• English
  • Login / Register

क्या आपके पास भी है मारुति बलेनो या वैगनआर में से कोई एक कार, तो पढ़िए ये काम की खबर

प्रकाशित: जुलाई 15, 2020 05:14 pm । भानुमारुति बलेनो 2015-2022

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

Maruti Suzuki WagonR and Baleno

  • 15 नवंबर 2018 से लेकर 15 अक्टूबर 2019 के बीच मैन्यूफैचर की गई वैगन-आर को बुलाया गया है वापस
  • केवल 1.0 लीटर वाले वेरिएंट्स को ही किया गया है रिकॉल
  • 8 जनवरी 2019 से लेकर 4 नवंबर 2019 के बीच मैन्यूफैक्चर की गई बलेनो को बुलाया जाएगा वापस
  • मारुति सुजुकी की वेबसाइट पर जाकर इन दोनों कारों के ग्राहक अपने-अपने मॉडल की स्थिती का कर सकते हैं पता

यदि आपके पास भी मारुति सुजुकी वैगनआर और बलेनो में से कोई एक कार है तो ये खबर आपके लिए काम की सााबित हो सकती है। फ्यूल पंप में कुछ समस्या होने के कारण कंपनी ने इन दोनों कारों की करीब 1,34,885 यूनिट को रिकॉल यानी वापस बुलाया है।

कंपनी ने कहा है कि वैगन आर के केवल 1.0 लीटर वेरिएंट ही इस रिकॉल से प्रभावित रहेंगे। बता दें कि मारुति ने 15 नवंबर 2018 से लेकर 15 अक्टूबर 2019 के बीच मैन्यूफैक्चर की गई वैगनआर को ही वापस बुलाया है। इसी तरह 8 जनवरी 2019 से लेकर 4 नवंबर 2019 के बीच मैन्यूफैक्चर की गई बलेनो कार भी वापस बुलाई जाएंगी। 

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने एक्सिस बैंक से किया करार, ग्राहकों को मिलेंगे नए कार फाइनेंस ऑप्शन

मारुति सुजुकी के डीलर्स कार मालिकों से संपर्क कर उन्हें इन दोनों कारों को इंस्पैक्शन के लिए डीलरशिप/सर्विस सेंटर पर लाने को कहेंगे। कंपनी के अनुसार जिस हिस्से में खामी पाई गई है उसे फ्री में ठीक किया जाएगा। 

Maruti Suzuki Baleno

वैगन-आर के ग्राहक चाहे तो मारुति सुजुकी अरीना की वेबसाइट पर और बलेनो के ग्राहक नेक्सा की वेबसाइट पर जाकर कार का चेसिस नंबर (14 अंकों के अल्फा-न्यूमेरिक संख्या के बाद एमए3 या एमबीएच) डालकर पता कर सकते हैं कि उनकी गाड़ी में समस्या है या नहीं। 

हालांकि मारुति ने अभी ये नहीं बताया है कि वर्तमान में इन कारों को चलाना सेफ होगा कि नहीं! मगर हमारा मानना ये है कि यदि आपके व्हीकल को वापस बुलाया जाता है तो आप जल्द से जल्द उन्हें इंस्पैक्शन के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप या सर्विस सेंटर पर जरूर लेकर जाएं। 

यह भी पढ़ें: अब मंथली सब्सक्रिप्शन पर ले सकते हैं मारुति की कारें, कंपनी ने गुरूग्राम और बेंगलुरु में शुरू की यह सर्विस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
N
naresh saini
Jul 17, 2020, 8:55:58 PM

testing purpose

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience