डीलरशिप पर पहुंच चुका है महिंद्रा थार का स्टॉक, जानिए फिर क्यों इस कार की डिलीवरी में हो रही है देरी
संशोधित: जनवरी 27, 2021 05:53 pm | सोनू | महिंद्रा थार
- 3K Views
- Write a कमेंट
कोराना महामारी ने पूरी दुनिया की मैन्यूफैक्चरिंग को प्रभावित किया है, जिसका असर कई इंडस्ट्री पर पड़ा है। ऑटोमोटिव सेक्टर की बात करें तो यहां सेमीकंडक्टर की कमी हो गई है, यह एक जरूरी इलेक्ट्रॉनिक पार्ट है। इसकी कमी ने कई कार कंपनियों की मैन्यूफैक्चरिंग पर असर डाला है। महिंद्रा थार (mahindra thar) की ही बात करें तो इस पार्ट्स की कमी के चलते ग्राहकों को डीलरशिप पर पहुंचने के बाद भी इस कार की डिलीवरी नहीं मिल रही है।
महिंद्रा थार के टॉप मॉडल में सेंट्रल कंसोल पर 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने सेमीकंडटर की कमी के चलते बिना सेंट्रल डिस्प्ले के ही थार का स्टॉक डीलरशिप पर पहुंचा दिया है। ऐसे में जाहिर है कि कंपनी बिना इंफोटेनमेंट सिस्टम के ग्राहकों को इसकी डिलीवरी नहीं देगी। डीलरशिप पर थार का स्टॉक होने के चलते अब ग्राहक इस कार की डिलीवरी लेने से उसका रियल एक्सपीरियंस ले सकते हैं। सेमी कंडक्टर की कमी कब तक पूरी होगी इसकी सही जानकारी अभी किसी के पास नहीं है।
यह भी पढ़ें : नई महिंद्रा थार का वेटिंग पीरियड नौ महीने से ऊपर पहुंचा
महिंद्रा थार में दिया जाने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम फैक्ट्री फिटेड फीचर है लेकिन अब लगता है कि यह फीचर डीलरशिप लेवल पर फिट करके दिया जाएगा। थार का इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें अल्टीमीटर, कंपस और रोल-पिच मीटर भी दिया गया है। इसकी डिस्प्ले पर टायर प्रेशर मॉनिटर और माइलेज आउटपुट (केवल मैनुअल में) भी दिखाई देते हैं।
यह भी पढ़ें : क्रैश टेस्ट में महिंद्रा थार को मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
वर्तमान में नई महिंद्रा थार कार दो वेरिएंट एएक्स ऑप्शनल और एलएक्स में मिलती है। इसके दोनों ही वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। वहीं ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन केवल टॉप मॉडल में दिया गया है। इसमें कनवर्टिबल सॉफ्ट टॉप और फिक्स्ड हार्ड टॉप रूफ का ऑप्शन दिया गया है। महिंद्रा थार की प्राइस 12.10 लाख से 14.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में फिलहाल इसके कंपेरिजन में कोई भी कार मौजूद नहीं है।
यह भी देखें: महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस