• English
  • Login / Register

नई महिंद्रा थार का वेटिंग पीरियड नौ महीने से ऊपर पहुंचा

संशोधित: जनवरी 12, 2021 11:04 am | सोनू | महिंद्रा थार

  • 5.6K Views
  • Write a कमेंट
  • हाल ही में थार की प्राइस 44,000 रुपये तक बढ़ी है।
  • चंडीगढ में इस कार पर 39 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है।
  • वहीं अधिकांश शहरों में इस पर वेटिंग पीरियड 6 महीने से ज्यादा का है।
  • इंदौर में इस कार पर सबसे कम वेटिंग पीरियड है, यहां के ग्राहक एक महीने में थार की डिलीवरी पा सकते हैं।
  • हार्ड टॉप मॉडल के मुकाबले इसके सॉफ्ट टॉप वेरिएंट का वेटिंग पीरियड कम है।

New Mahindra Thar Detailed In Pictures

नई महिंद्रा थार (new mahindra thar) कंपनी के लिए हिट प्रोडक्ट साबित हुई है और यह कार अब पहले से भी ज्यादा पॉपुलर हो गई है। यही वजह है कि ज्यादा डिमांड के चलते कुछ शहरों में इसका वेटिंग पीरियड 9 महीने से ऊपर पहुंच गया है। महिंद्रा ने जनवरी से इसका प्रोडक्शन भी बढ़ाया है जिससे वेटिंग पीरियड को कम किया जा सके। नई थार की प्राइस 12.10 लाख रुपये से 14.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। यहां देखिए किस शहर में इस एसयूवी कार पर कितना वेटिंग पीरियड मिल रहा हैः-

शहर

वेटिंग पीरियड

दिल्ली

24 से 28 सप्ताह

बेंगलुरु

28 से 30 सप्ताह

मुंबई

28 से 38 सप्ताह

हैदराबाद

26 से 38 सप्ताह

पुणे

34 से 38 सप्ताह

चेन्नई

35 सप्ताह

जयपुर

24 से 28 सप्ताह

अहमदाबाद

16 से 24 सप्ताह

गुरुग्राम

24 से 28 सप्ताह

लखनऊ

24 सप्ताह

कोलकाता

24 से 28 सप्ताह

ठाणे

28 से 38 सप्ताह

सूरत

32 से 36 सप्ताह

गाजियाबाद

28 से 32 सप्ताह

चंड़ीगढ़

26 से 39 सप्ताह

पटना

12 से 24 सप्ताह

कोयंबटूर

24 से 28 सप्ताह

फ़रीदाबाद

28 से 32 सप्ताह

इंदौर

4 से 6 सप्ताह

नोएडा

22 से 37 सप्ताह

अधिकांश शहरों में नई थार पर 6 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। ठाणे, चंडीगढ़, पुणे, हैदराबाद और मुंबई में इस कार की डिलीवरी के लिए सबसे ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा। यहां पर इस गाड़ी पर 39 सप्ताह यानी करीब 9 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इंदौर के ग्राहकों को इस कार की डिलीवरी 4-6 सप्ताह यानी एक महीने में मिल रही है। ऊपर दी गई टेबल के अनुसार टियर-2 शहरों में इस के लिए 3 से 4 महीने तक इंतजार करना पड़ रहा है।

ऊपर लिस्ट में बताए गए अधिकांश शहरों में थार के हार्ड टॉप मॉडल की तुलना में सॉफ्ट टॉप वेरिएंट पर कम वेटिंग चल रही है। इसका मतलब ये हुआ कि ग्राहक इसके हार्डटॉप वेरिएंट को लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। महिंद्रा की हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार 50 प्रतिशत ग्राहक थार का ऑटोमैटिक वेरिएंट ले रहे हैं।

New Mahindra Thar Detailed In Pictures

नई महिंद्रा थार 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। इसका पेट्रोल इंजन 150 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन का पावर आउटपुट 130पीएस/300एनएम है। कंपनी ने इसके फिक्स सॉफ्ट टॉप वाले एएक्स स्टैंडर्ड और एएक्स वेरिएंट को बंद कर दिया है। यह कार अब केवल हार्ड टॉप और कनवर्टिबल सॉफ्ट ऑप्शन में उपलब्ध है। ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में महिंद्रा थार को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।

हाल ही में महिंद्रा ने थार की प्राइस में इजाफा किया है। नई प्राइस 1 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच थार को बुकिंग कराने वालों के लिए है। जबकि 8 जनवरी से थार की बुकिंग कराने वालों को इसकी डिलीवरी के समय जो कीमत होगी उतने रुपये देने होंगे। इसका मतलब ये हुआ कि आने वाले समय में इस कार की कीमत में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है।

यह भी देखें: महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा थार

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience