Login or Register for best CarDekho experience
Login

जून 2024 महिंद्रा कार सेल्स रिपोर्ट: कंपनी की पेट्रोल मॉडल्स की बिक्री में केवल 30 प्रतिशत का ही योगदान,डीजल कारों की बढ़ रही डिमांड

प्रकाशित: जुलाई 12, 2024 08:19 pm । भानु
2104 Views

जून 2024 में महिंद्रा ने कुल 31,324 व्हीकल्स बेचे जिनमें कंपनी की सबसे पॉपुलर एसयूवी थार,एक्सयूवी700,एक्सयूवी 3एक्सओ,एक्सयूवी400,स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक शामिल है। कंपनी की ऑल इलेक्ट्रिक एक्सयूवी400 और स्कॉर्पियो क्लासिक को छोड़कर बाकी सभी मॉडल्स में पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। इस बात को लेकर कोई हैरानी नहीं है कि महिंद्रा के कस्टमर्स कंपनी की डीजल इंजन वाली ही कारें ज्यादा पसंद करते हैं। जून 2024 में महिंद्रा पेट्रोल और डीजल इंजन वाली कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े? ये आप देखेंगे आगे:

थार

पावरट्रेन

जून 2023

जून 2024

डीजल

3215

4957

पेट्रोल

684

419

महिंद्रा थार में तीन तरह के इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें 2 डीजल इंजन शामिल है। इसमें 2 लीटर टर्बो पेट्रोल,2.2 लीटर डीजल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ रियर व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है। चूंकि इसके रियर व्हील ड्राइव सेटअप वाले वेरिएंट्स काफी पॉपुलर है इसलिए थार के डीजल मॉडल की सेल्स में इनका ज्यादा योगदान है।

पावरट्रेन

जून 2023

जून 2024

डीजल

82.46%

92.2%

पेट्रोल

17.54%

7.8%

पिछले साल से थार की बिक्री काफी बढ़ी है और इसके डीजल वेरिएंट्स की डिमांड बढ़ रही है तो साल दर साल इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की बिक्री 10 प्रतिशत तक गिरी है।

एक्सयूवी700

पावरट्रेन

जून 2023

जून 2024

डीजल

3777

4537

पेट्रोल

1614

1319

महिंद्रा एक्सयूवी700 में 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। दोनों इंजन वही है जो थार में भी दिए गए हैं। मगर एक्सयूवी700 में केवल एएक्स7 और एएक्स7 लग्जरी पैक डीजल वेरिएंट्स में ही ऑल व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है।

पावरट्रेन

जून 2023

जून 2024

डीजल

70.1%

77.5%

पेट्रोल

29.9%

22.5%

थार की तरह एक्सयूवी700 के पेट्रोल मॉडल की सालाना बिक्री भी गिरने लगी है। कुल मिलाकर डीजल वेरिएंट्स की डिमांड ज्यादा होने से इसकी कुल बिक्री में भी इजाफा हुआ है।

स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक

पावरट्रेन

जून 2023

जून 2024

डीजल

8101

11255

पेट्रोल

547

1052

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक का एकसाथ डेटा जारी किया है। पिछले साल के मुकाबले स्कॉर्पियो एन के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की सेल्स में इजाफा हुआ है। जबकि क्लासिक तो केवल डीजल एसयूवी है।

इन दोनों कारों में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है मगर स्कॉर्पियो एन के इंजन का आउटपुट फिगर ज्यादा है। स्कॉर्पियो एन में 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है।

पावरट्रेन

जून 2023

जून 2024

डीजल

97.7%

91.5%

पेट्रोल

6.3%

8.5%

थार और एक्सयूवी700 से अलग स्कॉर्पियो एन के पेट्रोल वेरिएंट्स की ​एक साल में सेल्स बढ़ी है। हालांकि जून 2023 के बाद इसकी कंबाइंड सेल्स में डीजल वेरिएंट्स का ज्यादा योगदान रहा है जो कि 90 प्रतिशत है।

एक्सयूवी 3एक्सओ और एक्सयूवी400

पावरट्रेन

जून 2023

जून 2024

डीजल/इलेक्ट्रिक

636 (एक्सयूवी400)

3077 (कंबाइंड)

पेट्रोल

0

5957 (एक्सयूवी 3एक्सओ)

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को 2024 की पहली छमाही में लॉन्च किया गया था जो अब सेगमेंट की काफी पॉपुलर कार भी बन गई है। हालांकि इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की डिमांंड ज्यादा है और डीजल वेरिएंट्स की डिमांड कम है। महिंद्रा ने एक्सयूवी400 के साथ एक्सयूवी 3एक्सओ के डीजल वेरिएंट्स की सेल्स का एकसाथ डेटा जारी किया है।

एक्सयूवी 3एक्सओ में तीन इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें से दो पेट्रोल शामिल है। इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गा है। ज्यादा पेट्रोल इंजन के ऑप्शन होने के कारण ही इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की डिमांड ज्यादा है।

पावरट्रेन

जून 2023

जून 2024

डीजल/इलेक्ट्रिक

100% (एक्स्यूवी400)

34%

पेट्रोल

0%

66%

ये एकमात्र महिंद्रा का एकमात्र ऐसा मॉडल है जिसके ​डीजल वेरिएंट्स से ज्यादा पेट्रोल वेरिएंट्स डिमांड में है। यहां एक्सयूवी 3एक्सओ डीजल और एक्स्यूवी400 इलेक्ट्रिक की कंबाइंड सेल्स से ज्यादा तो एक्सयूवी 3एक्सओ के पेट्रोल वेरिएंट्स की सेल्स है।

इन कारों के सेल्स नंबर को कंबाइन करने के बाद हमें ये मालूम हुआ कि जून 2024 में केवल 27.9 प्रतिशत ग्राहकों ने महिंद्रा के पेट्रोल वेरिएंट्स को पसंद किया।

Share via

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

4.5277 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल18.89 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

महिंद्रा एक्सयूवी700

4.61.1k रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल15 किमी/लीटर
डीजल17 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

महिंद्रा थार

4.51.3k रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

4.5774 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल12.17 किमी/लीटर
डीजल15.42 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

महिंद्रा स्कॉर्पियो

4.7985 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
डीजल14.44 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत