किआ सोनेट और सेल्टोस जीटीएक्स वेरिएंट लॉन्च, एक्स-लाइन मॉडल में नया कलर भी हुआ शामिल
नए वेरिएंट को टॉप मॉडल जीटीएक्स प्लस के नीचे पोजिशन किया गया है और यह केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है
-
सोनेट जीटीएक्स में 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, एयर प्यूरीफायर, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
सेल्टोस जीटीएक्स में लेवल 2 एडीएएस, पैनोरमिक सनरूफ, और फ्रंट वेंटिलेटेड सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
दोनों एसयूवी का एक्स-लाइन वेरिएंट पुराने मैट ग्रेफाइट के अलावा अब नए अरोरा ब्लैक पर्ल कलर ऑप्शन में मिलेगा।
-
नया वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
-
सोनेट जीटीएक्स की कीमत 13.71 लाख रुपये और सेल्टोस जीटीएक्स की प्राइस 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
किआ मोटर ने सोनेट और सेल्टोस एसयूवी का नया जीटीएक्स वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसे सोनेट लाइनअप में एचटीएक्स और जीटीएक्स प्लस के बीच जबकि सेल्टोस लाइनअप में एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस (एस) के बीच पोजिशन किया गया है। इसी के साथ कंपनी ने दोनों एसयूवी के एक्स-लाइन वेरिएंट में नए कलर ऑप्शन भी शामिल किए हैं।
एक्स-लाइन न्यू कलर
ग्राहक अब सोनेट और सेल्टोस एक्स लाइन वेरिएंट को दो कलर ऑप्शनः मैट ग्रेफाइट और अरोरा ब्लैक पर्ल (न्यू) में खरीद सकते हैं।
सोनेट जीटीएक्स फीचर
सोनेट के जीटीएक्स वेरिएंट के प्रमुख फीचर कुछ इस प्रकार हैः
एक्सटीरियर |
|
इंटीरियर |
|
कंफर्ट |
|
इंफोटेनमेंट |
|
सेफ्टी |
|
सेल्टोस जीटीएक्स फीचर
सेल्टोस जीटीएक्स के प्रमुख फीचर कुछ इस प्रकार हैः
एक्सटीरियर |
|
इंटीरियर |
|
कंफर्ट |
|
इंफोटेनमेंट |
|
सेफ्टी |
|
इंजन और ट्रांसमिशन
सोनेट और सेल्टोस के नए जीटीएक्स वेरिएंट दो पावरट्रेन में उपलब्ध है, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
मॉडल |
इंजन |
सोनेट जीटीएक्स |
|
सेल्टोस जीटीएक्स |
|
-
दोनों एसयूवी के जीटीएक्स वेरिएंट में केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
-
सोनेट जीटीएक्स और सेल्टोस जीटीएक्स दोनों में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
-
किआ मोटर ने सोनेट और सेल्टोस के लोअर वेरिएंट्स में क्रमशः 1.2-लीटर और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया है।
प्राइस और कंपेरिजन
यहां देखिए नए वेरिएंट की प्राइसः
टर्बो-पेट्रोल डीसीटी |
डीजल एटी |
|
सोनेट जीटीएक्स |
13.71 लाख रुपये |
14.56 लाख रुपये |
सेल्टोस जीटीएक्स |
19 लख रुपये |
19 लाख रुपये |
किआ सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर से है। वहीं सोनेट कार की टक्कर हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, मारुति सुजुकी ब्रेजा, मारुति फ्रॉन्क्स, टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर, और अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी से है।
यह भी देखेंः किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस