• English
  • Login / Register

हुंडई की माइक्रो एसयूवी कार कैस्पर नाम से हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 19, 2021 02:40 pm । सोनू

  • 228 Views
  • Write a कमेंट

Production-ready Hyundai AX1 Spied, Likely To Be Revealed Soon

  • हुंडई की माइक्रो एसयूवी कार को सबसे पहले साउथ कोरिया में लॉन्च किया जा सकता है और इसके बाद भारत आ सकती है ये गाड़ी।
  • टेस्टिंग मॉडल में रेक्टांगुलर ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप, सी-पिलर डोर हैंडल, रियर फॉग लैंप्स और एलईडी लाइटिंग दी गई है।
  • इसमें आई10 निओस वाले 83पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल, 100पीएस 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 75पीएस 1.2 लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिल सकती है।
  • इसका कंपेरिजन महिंद्रा केयूवी100, मारुति सुजुकी इग्निस और अपकमिंग टाटा एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी से होगा।

हुंडई मोटर्स इन दिनों एक माइक्रो एसयूवी कार (एएक्स1 कोडनेम) पर काम कर रही है। कई बार इस कार को टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। अब जानकारी मिली है कि कंपनी इस अपकमिंग कार को कैस्पर नाम से पेश कर सकती है। इस गाड़ी को सबसे पहले साउथ कोरिया में उतारा जा सकता है और इसके बाद यह भारत आ सकती है।

हुंडई कैस्पर माइक्रो एसयूवी को साउथ कोरिया में कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है, जिससे इसके डिजाइन की कुछ जानकारियां सामने आ चुकी है। इसके टेस्टिंग मॉडल में ट्राइएंगल इनसर्ट के साथ रेक्टांगुलर ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप, स्पोर्टी अलॉय व्हील, रूफ रेल्स, सी-पिलर माउंटेड डोर हैंडल, रियर फॉग लैंप्स और रूफ माउंटेड स्पॉइलर जैसे फीचर दिए गए थे।

Hyundai AX1

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कर टेक्नोलॉजी, ऑटोमेटिक एसी, रियर पार्किंग कैमरा और एलईडी लाइटिंग समेत कई प्रीमियम फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

इस हुंडई कार में ग्रैंड आई10 निओस वाले 1.2 लीटर पेट्रोल (83पीएस/114एनएम), 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (100पीएस/172एनएम) और 1.2 लीटर डीजल इंजन (75पीएस/190एनएम) की चॉइस मिल सकती है। निओस में सभी इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुंअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस भी रखी गई है।

भारत में हुंडई कैस्पर माइक्रो एसयूवी की प्राइस 6 लाख रुपये के अंदर रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी इग्निस, टाटा एचबीएक्स और महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी से होगा।

यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, कवर से ढकी हुई आई नज़र

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience