2024 मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई फोटो गैलरीः इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां
प्रकाशित: मई 17, 2024 07:01 pm । सोनू
- Write a कमेंट
स्विफ्ट जेडएक्सआई में ऑटोमैटिक एसी और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं, लेकिन इसमें बड़ी 9-इंच टचस्क्रीन का अभाव है
2024 मारुति स्विफ्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है और इसके कई वेरिएंट्स डीलरशिप पर पहुंचने लगे हैं। न्यू स्विफ्ट कार पांच वेरिएंट्सः एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सआई (ओ), जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में उपलब्ध है। हाल ही में हमें इसके टॉप मॉडल से नीचे वाले जेडएक्सआई वेरिएंट को नजदीक से देखने का मौका मिला है, इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास तस्वीरों के जरिए जानिए यहां:
आगे का डिजाइन


2024 स्विफ्ट जेडएक्सआई में आगे की तरफ एलईडी हेडलाइट और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। टॉप मॉडल की तरह इसमें भी फ्रंट एलईडी फॉग लैंप्स नहीं दिए गए हैं।
साइड प्रोफाइल
साइड से स्विफ्ट जेडएक्सआई काफी हद तक टॉप मॉडल जैसी दिखती है, और इसमें भी बॉडी कलर डोर हैंडल व ओआरवीएम और फ्रंट डोर हैंडल पर लॉक/अनलॉक बटन दिया गया है। हालांकि साइड से जो चीज इसे अलग दिखाती है वो है इसके अलॉय व्हील। इसमें भी 15-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं लेकिन इनका डिजाइन अलग है।
यह भी पढ़ें: नई मारुति स्विफ्ट के बेस वेरिएंट एलएक्सआई पर इन 10 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
पीछे का डिजाइन
स्विफ्ट जेडएक्सआई वेरिएंट का लुक पीछे से जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट जैसा ही है। इसमें रियर डिफॉगर, और रियर वाइपर व वाशर भी दिए गए हैं।
केबिन
स्विफ्ट टॉप मॉडल से नीचे वाले वेरिएंट में भी ब्लैक केबिन थीम, और ब्लैक फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।


स्विफ्ट जेडएक्सआई वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ) और पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इस वेरिएंट से 2024 स्विफ्ट में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, ऑटोमेटिक एसी (रियर एसी वेंट्स के साथ), और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम भी मिलना शुरू होता है। हालांकि न्यू स्विफ्ट कार के इस वेरिएंट में बड़ी 9-इंच टचस्क्रीन और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर का अभाव है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। चूंकि यह टॉप मॉडल से नीचे वाला वेरिएंट है, ऐसे में इसमें रियर पार्किंग कैमरा फीचर नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 2024 मारुति डिजायर में क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहां
इंजन
2024 स्विफ्ट में नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया गया है, जो 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जेडएक्सआई वेरिएंट में इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
प्राइस और कंपेरिजन
न्यू मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई वेरिएंट की कीमत 8.30 लाख रुपये से 8.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस है, इसके अलावा इसे हुंडई एक्सटर, टाटा पंच और रेनो ट्राइबर के विकल्प में भी चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस