• English
  • Login / Register

इस दिवाली इन टॉप 10 कारों पर मिल रहे हैं 30,000 रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट ऑफर्स

प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2022 03:31 pm । स्तुतिहोंडा सिटी 2020-2023

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

इस फेस्टिव सीजन मारुति की कई कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Top 10 Cars With Diwali Discounts Of Over Rs 30,000

फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स देने शुरू कर दिए हैं। फेस्टिव सीजन पर अधिकांश लोग नई कार खरीदना पसंद करते हैं जिसके चलते कंपनियां भी इस महीने अपनी सेल्स में सुधार देखने की उम्मीद कर रही हैं। अक्टूबर माह में कई कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिनमें मारुति की सबसे ज्यादा कारें शामिल हैं। इस लिस्ट में हमने उन टॉप 10 कारों को शामिल किया है जिन पर 30,000 रुपये से ज्यादा के फायदे मिल रहे हैं।

मारुति ऑल्टो के10

ऑफर्स 

राशि

नकद डिस्काउंट 

20,000 रुपये 

एक्सचेंज डिस्काउंट 

15,000 रुपये 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

4,000 रुपये 

कुल 

39,000 रुपये तक 

  • नई जनरेशन की ऑल्टो के10 कार पर 39,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।   
  • यह इस लिस्ट की सबसे लेटेस्ट कार है। 
  • भारत में इस हैचबैक कार की प्राइस 3.99 लाख रुपये से 5.83 लाख रुपये के बीच है। 

रेनो क्विड

ऑफर 

राशि 

नकद डिस्काउंट 

15,000 रुपये तक 

एक्सचेंज डिस्काउंट 

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

10,000 रुपये

कुल 

35,000 रुपये तक 

  •  रेनो क्विड कार पर ऑल्टो के10 से मिलते-जुलते डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • इस एंट्री-लेवल हैचबैक कार की प्राइस 4.64 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये के बीच है। 

मारुति सेलेरियो

ऑफर्स 

राशि

नकद डिस्काउंट 

40,000 रुपये तक 

एक्सचेंज डिस्काउंट 

15,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

4,000 रुपये

कुल 

59,000 रुपये तक 

  • सेलेरियो कार के वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ वेरिएंट्स 40,000 रुपये के नकद डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।
  • इस गाड़ी के बेस एलएक्सआई और एएमटी वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है। 
  • भारत में इस हैचबैक कार की प्राइस 5.25 लाख रुपये से 7 लाख रुपये के बीच है। 

मारुति वैगन आर

Maruti Suzuki Wagon R

ऑफर 

राशि

नकद डिस्काउंट 

20,000 रुपये तक 

एक्सचेंज डिस्काउंट 

15,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

5,000 रुपये

कुल 

40,000 रुपये तक 

  • अक्टूबर में मारुति वैगन आर कार पर 40,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। 
  • इस गाड़ी के 1.2-लीटर वेरिएंट पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि बाकी वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट रखा गया है। 
  • इस हैचबैक कार की प्राइस 5.48 लाख रुपये से 7.08 लाख रुपये के बीच है। 

मारुति स्विफ्ट

ऑफर 

राशि

नकद डिस्काउंट 

30,000 रुपये तक 

एक्सचेंज डिस्काउंट 

15,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

5,000 रुपये

कुल 

50,000 रुपये तक 

  • यदि आप स्विफ्ट के एएमटी वेरिएंट को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अक्टूबर माह में आप इस पर 30,000 रुपये का नकद डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, इस गाड़ी के मैनुअल वेरिएंट्स के साथ 8,000 रुपये का नकद डिस्काउंट रखा गया है।
  • भारत में स्विफ्ट कार की प्राइस 5.92 लाख रुपये से 8.71 लाख रुपये के बीच है।

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस/ऑरा

ऑफर 

राशि 

नकद डिस्काउंट 

20,000 रुपये तक 

एक्सचेंज डिस्काउंट 

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

3,000 रुपये

कुल 

33,000 रुपये तक 

  • ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा कार के सीएनजी वेरिएंट्स पर 33,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
  • इस गाड़ी के बाकी वेरिएंट्स पर केवल 5,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • हैचबैक कार की प्राइस 5.43 लाख रुपये से 8.45  लाख रुपये के बीच है।
  • ऑरा सेडान की कीमत 6.09 लाख रुपये से शुरू होकर 8.87 लाख रुपये तक जाती है।

मारुति इग्निस

ऑफर 

राशि

नकद डिस्काउंट 

10,000 रुपये तक 

एक्सचेंज डिस्काउंट 

15,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

5,000 रुपये

कुल 

30,000 रुपये तक 

  • मारुति इग्निस पर इस महीने 30,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
  • ऊपर दिए गए ऑफर्स इस गाड़ी के केवल मैनुअल वेरिएंट्स पर ही दिए जा रहे हैं। वहीं, एएमटी वेरिएंट्स पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं रखा गया है।
  • मारुति इग्निस एमपीवी की प्राइस 5.35 लाख रुपये से 7.72 लाख रुपये के बीच है।

रेनो ट्राइबर

 

ऑफर 

राशि

नकद डिस्काउंट 

15,000 रुपये तक 

एक्सचेंज डिस्काउंट 

25,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

10,000 रुपये

कुल 

50,000 रुपये तक 

  • आप इस महीने रेनो ट्राइबर कार पर 50,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
  • इस गाड़ी के टॉप आरएक्सटी और आरएक्सजेड वेरिएंट्स 15,000 रुपये के नकद डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं। जबकि, ट्राइबर आरएक्सई और आरएक्सएल वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
  • भारत में इस एमपीवी कार की प्राइस 5.92 लाख रुपये से 8.51 लाख रुपये के बीच है।

होंडा सिटी

    ऑफर्स 

राशि

नकद डिस्काउंट 

10,000 रुपये तक 

एक्सचेंज डिस्काउंट 

10,000 रुपये  

लॉयल्टी बोनस 

5,000 रुपये 

लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस

7,000 रुपये 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

5,000 रुपये 

कुल 

37,000 रुपये तक 

  •  होंडा सिटी कार पर इस महीने कई तरह के डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं, जिसमें लॉयल्टी बोनस भी शामिल है।
  • इस सेडान कार के सीवीटी वेरिएंट पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं रखा गया है, जबकि इस वेरिएंट पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट जरूर मिल रहा है।
  • भारत में होंडा सिटी कार की प्राइस 11.57 लाख रुपये से 15.52 लाख रुपये के बीच है।

टाटा हैरियर/सफारी

Tata Harrier

ऑफर 

राशि

नकद डिस्काउंट 

-

एक्सचेंज डिस्काउंट 

40,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

5,000 रुपये

कुल 

45,000 रुपये तक 

  • टाटा कार पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं मिल रहा है, लेकिन इस पर 45,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बेनिफिट जरूर दिया जा रहा है।
  • टाटा हैरियर की प्राइस 14.70 लाख रुपये से  22.20 लाख रुपये के बीच है।
  • टाटा सफारी की कीमत 15.35 लाख रुपये से शुरू होकर 23.56 लाख रुपये तक जाती है।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

was this article helpful ?

होंडा सिटी 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience