• English
    • Login / Register

    सात अप्रैल से शुरू होगी फोर्ड फ्रीस्टाइल की बुकिंग

    प्रकाशित: अप्रैल 05, 2018 04:31 pm । dinesh

    21 Views
    • Write a कमेंट

    Ford Freestyle

    फोर्ड फ्रीस्टाइल खरीदने का विचार कर रहे लोगों के लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। कंपनी शनिवार यानी सात अप्रैल से इसकी बुकिंग शुरू करने वाली है। भारत में इसे अप्रैल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत छह लाख रूपए के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा इटियॉस क्रॉस, फिएट अवेंच्यूरा और होंडा डब्ल्यूआर-वी से होगा।

    Ford Freestyle

    फोर्ड फ्रीस्टाइल कुल चार वेरिएंट एम्बिएंट, ट्रेंड, टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस में आएगी। इस में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन आएगा, जो 96 पीएस की पावर और 120 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 100 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क देगा। दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।

    Ford Freestyle

    फोर्ड फ्रीस्टाइल को फीगो हैचबैक पर तैयार किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच सिंक3 टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे, पुश बटन स्टार्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर आएंगे। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और ईबीडी सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड आएंगे। टॉप वेरिएंट में साइड और सर्टेन एयरबैग, हिल लॉन्च असिस्ट (एचएलए), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस) और इमरजेंसी असिस्टेंस भी आएगा।

    Ford Freestyle

    यह भी पढें :

    was this article helpful ?

    फोर्ड फ्रीस्टाइल पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience