सात अप्रैल से शुरू होगी फोर्ड फ्रीस्टाइल की बुकिंग
प्रकाशित: अप्रैल 05, 2018 04:31 pm । dinesh । फोर्ड फ्रीस्टाइल
- 17 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड फ्रीस्टाइल खरीदने का विचार कर रहे लोगों के लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। कंपनी शनिवार यानी सात अप्रैल से इसकी बुकिंग शुरू करने वाली है। भारत में इसे अप्रैल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत छह लाख रूपए के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा इटियॉस क्रॉस, फिएट अवेंच्यूरा और होंडा डब्ल्यूआर-वी से होगा।
फोर्ड फ्रीस्टाइल कुल चार वेरिएंट एम्बिएंट, ट्रेंड, टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस में आएगी। इस में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन आएगा, जो 96 पीएस की पावर और 120 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 100 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क देगा। दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।
फोर्ड फ्रीस्टाइल को फीगो हैचबैक पर तैयार किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच सिंक3 टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे, पुश बटन स्टार्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर आएंगे। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और ईबीडी सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड आएंगे। टॉप वेरिएंट में साइड और सर्टेन एयरबैग, हिल लॉन्च असिस्ट (एचएलए), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस) और इमरजेंसी असिस्टेंस भी आएगा।
यह भी पढें :