फोर्ड फ्रीस्टाइल से जुड़ी नई जानकारियां आईं सामने
प्रकाशित: अप्रैल 04, 2018 08:07 pm । dinesh । फोर्ड फ्रीस्टाइल
- 15 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड ने फ्रीस्टाइल क्रॉस हैचबैक के ब्रोशर से पर्दा उठा दिया है। इसे अप्रैल के आखिर तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बुकिंग 7 अप्रैल 2018 से शुरू होगी। इसका मुकाबला फिएट अवेंच्यूरा, होंडा डब्ल्यूआर-वी और टोयोटा इटियॉस क्रॉस से होगा।
कद-काठी
फोर्ड फ्रीस्टाइल को फीगो हैचबैक पर तैयार किया गया है। इसकी लंबाई 3954 एमएम, चौड़ाई 1737 एमएम और ऊंचाई 1570 एमएम है। यह फीगो से 68 एमएम ज्यादा लंबी, 42 एमएम ज्यादा चौड़ी और 45 एमएम ज्यादा ऊंची है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 190 एमएम है, जो कि फीगो से 16 एमएम ज्यादा बड़ा है। इसके व्हीलबेस को भी एक एमएम बढ़ाया गया है। बूट स्पेस 257 लीटर है।
इंजन और परफॉर्मेंस
फोर्ड फ्रीस्टाइल में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का ड्रेगन सीरीज इंजन मिलेगा, जो 96 पीएस की पावर और 120 एनएम का टॉर्क देगा। इसके माइलेज का दावा 19 किमी प्रति लीटर है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन आएगा, जो 100 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट के माइलेज का दावा 24.4 किमी प्रति लीटर है। दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा।
वेरिएंट
फोर्ड फ्रीस्टाइल चार वेरिएंट एम्बिएंट, ट्रेंड, टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस में आएगी। किस वेरिएंट में कौन से फीचर मिलेंगे, इसके बारे में जानेंगे यहां...
एम्बिएंट
यह बेस वेरिएंट है, इस में सभी बेसिक फीचर आएंगे। इस में रियर पावर विंडो और म्यूजिक सिस्टम का अभाव रहेगा। एम्बिएंट वेरिएंट में मिलने वाले फीचर की जानकारी इस प्रकार है…
- ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और ईबीडी के साथ
- आगे की तरफ 3-पॉइंट सीट बेल्ट
- रिवर्स पार्किंग सेंसर
- फ्री पावर विंडो
- की-लैस एंट्री
- एंटी-थिफ्ट अलार्म
- मैनुअल डे-नाइट आईआरवीएम
- फ्रंट फॉग लैंप्स
- ब्लैक रूफ रेल्स, ब्लैक स्किड प्लेट के साथ
- 15 इंच स्टील व्हील
ट्रेंड
इस में बेस वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है...
- फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स
- रिवर्स पार्किंग कैमरा
- ऑल पावर विंडो
- टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, नेविगेशन के साथ
- स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स
- बाहरी शीशे पर टर्न इंडिकेटर्स
- सिएना सीट अपहोल्स्ट्री
टाइटेनियम
इस में ट्रेंड वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है...
- एंटी रोलओवर प्रीवेंशन सिस्टम, हिल लॉन्च असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम
- एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- रियर वाशर, वाइपर के साथ
- पुश-बटन स्टार्ट
- हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट
- इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- सिल्वर रूफ रेल्स, सिल्वर स्किड प्लेट के साथ
- 15 इंच अलॉय व्हील
टाइटेनियम प्लस
यह टॉप वेरिएंट है। इस में टाइटेनियम वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कई अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है...
- इमरजेंसी असिस्टेंस
- छह एयरबैग
- ऑटोमैटिक हैडलैंप्स
- रेन-सेंसिंग वाइपर
- ऑटो डायमिंग आईआरवीएम
- फोर्ड माई की
- एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम
- गियरबॉक्स लाइट
कलर
फोर्ड फ्रीस्टाइल कुल छह कलर ग्रे, सिल्वर, गोल्ड, व्हाइट, ब्लैक और कैन्यन रिज में मिलेगी।
एक्सेसरीज
ऊपर दिए गए सभी फीचर के अलावा फोर्ड फ्रीस्टाइल में एक्सेसरीज किट का विकल्प भी मिलेगा, जो एक फ्रीस्टाइल को दूसरी फ्रीस्टाइल से अलग बनाएगी। इस लिस्ट में बॉडी स्ट्रिप किट, रूफ रैप, विंडो वैदर शिल्ड, रियर स्पॉइलर, सनब्लाइंड, इंजन अंडरशिल्ड, एम्बिएंट लाइटिंग और शार्क फिन एंटेना शामिल है।
अगर आप फ्रीस्टाइल का बेस वेरिएंट लेना चाहते हैं तो यहां भी कंपनी एक्सेसरीज किट के तौर पर रियर व्यू कैमरा, अलॉय व्हील और ऑटोमैटिक हैडलैंप्स का विकल्प देगी।
यह भी पढें :