मार्च 2019 में लॉन्च होगी फोर्ड फीगो फेसलिफ्ट
संशोधित: फरवरी 25, 2019 06:54 pm | sonny | फोर्ड फिगो
- 26 Views
- Write a कमेंट
एस्पायर और एंडेवर के बाद अब फोर्ड की एक और कार नए अपडेट के साथ आने के लिए तैयार है। यहां हम बात कर रहे है फोर्ड फीगो की। कंपनी जल्द ही इसके फेसलिफ्ट वर्ज़न को लॉन्च करेगी। इसे मार्च 2019 में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। हालांकि, फोर्ड ने अब तक लॉन्च की सटीक तारीख की घोषणा नहीं की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोर्ड का वित्तीय वर्ष 2018-19 का आखिरी अपडेट होगा।
फीगो फेसलिफ्ट कई नए फीचर और कॉस्मेटिक अपडेट के साथ आएगी। इनमें नई डिज़ाइन के हैडलाइट, टेललैंप, बम्पर, फ्रंट ग्रिल और 15-इंच के अलॉय व्हील शामिल हैं। इसके अलावा नई फीगो में ड्रैगन सीरीज का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह एक 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 96पीएस की पावर और 120एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस लिहाज़ से यह मौजूदा फिगो के 1.2-लीटर इंजन से 8 पीएस / 8 एनएम का ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया जाएगा। कंपनी ने इस इंजन को सबसे पहले फोर्ड फ्रीस्टाइल में पेश किया था।
इसका डीज़ल इंजन मौजूदा फीगो वाला 1.5-लीटर यूनिट ही होगा। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ यह इंजन 100 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अतिरिक्त फीगो फेसलिफ्ट में एस्पायर और ईकोस्पोर्ट वाला ड्रैगन सीरीज़ का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन भी दिए जाने की संभावना है। इसे 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) से लेस किया जाएगा। यह मौजूदा फीगो के डीज़ल इंजन से 11पीएस/14एनएम की ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करता है।
इंटीरियर और फीचर के मामले में नई फीगो में 2018 एस्पायर फेसलिफ्ट वाले कई अपडेट देखने को मिल सकते है। इनमें 6.5-इंच का सिंक 3.0 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी आदि शामिल हैं। इसके अलावा नई फीगो में ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड दिए जाने की उम्मीद हैं। वहीं कार के टॉप वेरिएंट में 6-एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा भी दिए जाने की संभावना हैं।
कंपनी 2019 फीगो का एस वेरिएंट लॉन्च करेगी या नहीं, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। 2019 फीगो की कीमत लगभग 5.1 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है, जो लगभग 8.5 लाख रुपए तक जा सकती है। वर्तमान में उपलब्ध फीगो की कीमत 5.83 लाख रुपए से 8.46 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। लॉन्च के बाद मौजूदा मॉडल की तरह इसका भी मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 और मारुति सुजुकी स्विफ्ट से होगा।
यह भी पढ़ें: फोर्ड एंडेवर फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 28.19 लाख रूपए से शुरू