फोर्ड एंडेवर फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 28.19 लाख रूपए से शुरू
संशोधित: फरवरी 25, 2019 04:02 pm | dhruv attri
- Write a कमेंट
फोर्ड ने एंडेवर के फेसलिफ्ट अवतार को लॉन्च कर दिया है। यह दो वेरिएंट टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस में उपलब्ध है। इसकी कीमत 28.19 लाख रूपए से शुरू होती है जो 32.97 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, इसुज़ु एमयू-एक्स, महिन्द्रा अल्टुरस जी4, स्कोडा कोडिएक और फॉक्सवेगन टिग्वॉन से होगा।
वेरिएंट और कीमत
- 2.2 लीटर टाइटेनियम एमटी: 28.19 लाख रूपए
- 2.2 लीटर टाइटेनियम एटी: 30.60 लाख रूपए
- 3.2 लीटर टाइटेनियम प्लस एटी: 32.97 लाख रूपए
इन कलर में मिलेगी एंडेवर फेसलिफ्ट:-
- मूनडस्ट सिल्वर
- डिफ्यूज्ड सिल्वर (नया)
- सनसेट रेड
- एब्सल्यूट ब्लैक
- डायमंड व्हाइट
फेसलिफ्ट एंडेवर में मौजूदा मॉडल वाले 2.2 लीटर और 3.2 लीटर डीज़ल इंजन दिए गए हैं। 2.2 लीटर इंजन की पावर 160 पीएस और टॉर्क 385 एनएम है। 3.2 लीटर इंजन की पावर 200 पीएस और टॉर्क 470 एनएम है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं 2.2 लीटर इंजन के साथ कंपनी ने 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है। कंपनी का दावा है कि 2.2 लीटर इंजन 14.2 किमी प्रति लीटर और 3.2 लीटर इंजन 12.62 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा।
फेसलिफ्ट एंडेवर में कुछ कॉस्मेटिक बलदाव हुए हैं। आगे की तरफ नई ग्रिल दी गई है, इस में तीन पट्टियां लगी है। हैडलैंप्स में भी बदलाव हुआ है। इस में एचआईडी हैडलैंप्स, स्मोक्ड इफेक्ट के साथ दिया गया है। कार के आगे वाले बंपर में भी बदलाव देखा जा सकता है। राइडिंग के लिए इस में 18 इंच के नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।
इसकी फीचर लिस्ट काफी हद तक पुराने मॉडल वाली है, हालांकि इस में कुछ नए फीचर भी जोड़े गए हैं। इस लिस्ट में पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और हैंड्स फ्री टेलगेट जैसे फीचर शामिल हैं। एचआईडी हैडलैंप्स, एलईडी डीआरएलएस, रेन सेंसिंग वाइपर, लैदर अपहोल्स्ट्री, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और सेमी पेरलल पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर पुराने मॉडल से लिए गए हैं। इस में पुराने मॉडल वाला 8.0 इंच सिंक3 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इस में 10-स्पीकर वाला साउंड सिस्टम दिया गया है।
सुरक्षा के लिए इस में सात एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट और असेंट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।