Login or Register for best CarDekho experience
Login

20 लाख रुपये से कम बजट वाली इन 10 कार में मिलता है पैनोरमिक सनरूफ, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: अगस्त 14, 2023 02:48 pm । सोनूहुंडई क्रेटा 2020-2024

20 लाख रुपये से कम कीमत वाली कारों में पैनोरमिक सनरूफ सबसे पॉपुलर फीचर है जो केबिन एक्सपीरियंस को बेहतर करता है

इन दिनों लोग फीचर लोडेड कार लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं और ग्राहक सनरूफ फीचर को ज्यादा अहमियत दे रहे हैं। आजकल सनरूफ फीचर 7-8 लाख रुपये बजट वाली कारों में मिलने लगा है। सभी सब-4 मीटर कार और सेडान में इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जा रहा है, लेकिन पैनोरमिक सनरूफ आमतौर पर एसयूवी कारों में ही दिया जा रहा है।

यहां हमने 20 लाख रुपये से कम बजट वाली 10 कारों की लिस्ट तैयार की है, जिनमें पैनोरमिक सनरूफ फीचर मिलता हैः

हुंडई क्रेटा

कीमतः 13.96 लाख रुपये से शुरू

क्रेटा पैनोरमिक सनरूफ के साथ आने वाली भारत की सबसे सस्ती कार है। इसमें मिड वेरिएंट एस प्लस नाइट एडिशन से यह फीचर मिलता है। इसके अलावा इसमें 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटो एसी, छह एयरबैग, ईएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर कैमरा जैसे फीचर भी मिलते हैं।

एमजी एस्टर

कीमतः 14.21 लाख रुपये से शुरू

एमजी एस्टर में पैनोरमिक सनरूफ मिड वेरिएंट स्मार्ट से मिलता है। इस वेरिएंट में एलईडी हेडलैंप्स, 17-इंच अलॉय व्हील, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

इस वेरिएंट से एस्टर में 140पीएस 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलना शुरू होता है, जिसके साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें 110पीएस 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ) का विकल्प भी मिलता है।

किया सेल्टोस

कीमतः 15 लाख रुपये से शुरू

फेसलिफ्ट किया सेल्टोस पैनोरमिक सनरूफ के साथ आने वाली सबसे नई कार है, जिसमें मिड वेरिएंट एचटीके प्लस से यह फीचर दिया गया है। इस वेरिएंट में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, एम्बिएंट लाइटिंग, छह एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलते हैं। हालांकि सनरूफ इसमें केवल एचटीके प्लस टर्बो वेरिएंट से दिया गया है, जबकि रेगुलर पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स में इस फीचर का अभाव है।

मारुति ग्रैंड विटारा

कीमतः 15.41 लाख रुपये से शुरू

ग्रैंड विटारा में अल्फा वेरिएंट से पैनोरमिक सनरूफ फीचर दिया गया है। हाइब्रिड वेरिएंट्स में यह फीचर स्टैंडर्ड रखा गया है। ग्रैंड विटारा में सनरूफ आधे से ज्यादा खुलता है जिससे पीछे वाली सीट पर बैठे पैसेंजर भी इसका आनंद ले सकते हैं। अल्फा वेरिएंट में आपको पडल शिफ्टर्स, क्रूूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटो एसी, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी मिलते हैं।

टोयोटा हाइराइडर

कीमतः 16.04 लाख रुपये से शुरू

ग्रैंड विटारा के रीबैज वर्जन टोयोटा हाइराइडर में भी पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। इसमें टॉप मॉडल से नीचे वाले वेरिएंट से यह फीचर दिया गया है। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, पडल शिफ्टर्स (केवल एटी), छह एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी मिलते हैं।

हुंडई अल्कजार

कीमतः 16.77 लाख रुपये से शुरू

अल्कजार इस लिस्ट की इकलौती कार है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड मिलता है। इसमें बेस वेरिएंट से पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईएससी, हिल होल्ड असिस्ट, रियर कैमरा और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर मिलते हैं।

एमजी हेक्टर

कीमतः 17.16 लाख रुपये से शुरू

एमजी हेक्टर में सनरूफ सेकंड बेस वेरिएंट शाइन से दिया गया है, लेकिन पैनोरमिक सनरूफ इसके अगले स्मार्ट वेरिएंट से मिलता है। इस वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, ईएसपी, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, 10.4-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी 700

कीमतः 17.82 लाख रुपये से शुरू

एक्सयूवी 700 में एएक्स5 वेरिएंट से पैनोरमिक सनरूफ का ऑप्शन दिया गया है। इस वेरिएंट में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (टचस्क्रीन सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए), 6-स्पीकर, ईएसपी, छह एयरबैग और एलईडी हेडलैंप्स जैसे फीचर भी मिलते हैं।

टाटा हैरियर

कीमत: 17.90 लाख रुपये से शुरू

टाटा ने हैरियर में एक्सएम (एस) वेरिएंट से पैनोरमिक सनरूफ दिया है। इसमें 10.25-इंच टचसक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, रेन-सेंसिंग वाइपर, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर भी मिलते हैं।

टाटा सफारी

कीमतः 18.66 लाख रुपये से शुरू

सफारी कार में मिड वेरिएंट एक्सएम (एस) से पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर, रियर कैमरा, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, बॉस सीट एडजस्टमेंट मोड और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

आप और किस कार में पैनोरमिक सनरूफ फीचर देखना चाहते हैं? हमें कमेंट सेक्शन में अपने विचार बताएं।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 175 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

हुंडई अल्कजार

पेट्रोल18.8 किमी/लीटर
डीजल24.5 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

टाटा हैरियर

डीजल16.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

किया सेल्टोस

पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

मारुति ग्रैंड विटारा

पेट्रोल21.11 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

पेट्रोल21.12 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

महिंद्रा एक्सयूवी700

पेट्रोल15 किमी/लीटर
डीजल17 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

एमजी हेक्टर

पेट्रोल13.79 किमी/लीटर
डीजल13.79 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत