- + 28फोटो
- + 1कलर
किया स्पोर्टेज
कार बदलेंकिया स्पोर्टेज के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इंजन | 1999 सीसी |
पावर | 181 बीएचपी |
सीटिंग कैपेसिटी | 5 |
फ् यूल | डीजल |
किया स्पोर्टेज लेटेस्ट अपडेट
लेटेस्ट अपडेट : किया मोटर्स ने अपनी अपकमिंग मिड-साइज एसयूवी स्पोर्टेज के स्पेसिफिकेशन की जानकारियों से पर्दा उठा दिया है। किया की यह कार हाइब्रिड अवतार में भी मिलेगी।
किया स्पोर्टज लॉन्च डेट : कंपनी ने इस कार की लॉन्च डेट फिलहाल जारी नहीं की है।
किया स्पोर्टेज इंजन स्पेसिफिकेशन: इस एसयूवी कार में एचईवी (हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल) और पीएचईवी (प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल) दोनों ऑप्शन मिलेंगे।अनुमान है कि कंपनी इसमें रेगुलर आईसी इंजन स्टैंडर्ड दे सकती है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर टर्बो इंजन दिया जा सकता है जो 180 पीएस की पावर और 270 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। वहीं, डीजल वेरिएंट में 2.0 लीटर इंजन दिया जा सकता है जिसका पावर आउटपुट 186 पीएस/417 एनएम होगा। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। किया स्पोर्टेबज में इको, सिटी, स्पोर्ट और कस्टम ड्राइव मोड भी मिलेंगे। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी दिया जाएगा, हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि ये सिस्टम किस इंजन के साथ मिलेगा।
किया स्पोर्टेज फीचर्स : इस गाड़ी में स्पोर्ट एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और कुल 7 तरह के अलॉय व्हील ऑप्शन दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें 17, 18 और 19 इंच के अलॉय व्हील का ऑप्शन भी मिलेगा। इस एसयूवी कार के इंटीरियर में 12 इंच की दो इंटीग्रेटेड डिस्प्ले मिलेगी जिनमें से एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जबकि दूसरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए होगी।
किया स्पोर्टेज सेफ्टी फीचर्स : पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें फॉवर्ड कोलिशन अवोइडेंस (एफसीए), हाईवे ड्राइविंग असिस्ट (एचडीए), नेविगेशन बेस्ड स्मार्ट क्रूज कंट्रोल (एनएससीसी), ब्लाइंड स्पोट कोलिशन अवॉइडेंस असिस्ट (एचडीए), नेविगेशन बेस्ड स्मार्ट क्रूज कंट्रोल (एनएससीसी), ब्लाइंड स्पोट कोलिशन अवॉइडेंस असिस्ट (बीसीए) और ब्लाइंड स्पोट व्यू मॉनिटर (बीवीएम) जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
किया स्पोर्टेज प्राइस लिस्ट (वेरिएंट)
अपकमिंगस्पोर्टेज1999 सीसी, मैनुअल, डीजल | Rs.25 लाख* |