टाटा अल्ट्रोज रेसर डीलरशिप्स पर पहुंचना हुई शुरू,जल्द होने जा रही है लॉन्च
प्रकाशित: जून 06, 2024 07:19 pm । भानु । टाटा अल्ट्रोज रेसर
- 579 Views
- Write a कमेंट
टाटा अल्ट्रोज रेसर की कीमतों से 7 जून 2024 के दिन पर्दा उठा दिया जाएगा। लॉन्च से पहले इस स्पोर्टी हैचबैक की यूनिट्स टाटा की कुछ डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरू हो चुकी है जिसमें ना केवल पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है बल्कि इसमें स्पोर्टी डिजाइन एलिमेंट्स और एडिशनल फीचर्स भी दिए गए हैं। अल्ट्रोज रेसर में क्या कुछ दिया गया है खास, जानिए आगे:
स्पोर्टी डिजाइन एलिमेंट्स
रेगुलर अल्ट्रोज के कंपेरिजन में टाटा अल्ट्रोज रेसर के डिजाइन में तो कोई बदलाव नहीं हुआ है मगर इसे स्पोर्टी अपीयरेंस देने के लिए 'रेसर' स्पेसिफिक स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। इन बदलावों में अपडेटेड ग्रिल और ड्युअल टिप एग्जॉस्ट शामिल है। इसके अलॉय व्हील के डिजाइन में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है मगर इन्हें ब्लैक कलर की कोटिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें बोनट से लेकर रूफ के एंड तक एक ड्युअल व्हाइट स्ट्रिप भी जा रही है।
इसके फ्रंट फेंडर्स पर 'रेसर' की बैजिंग और टेलगेट पर ‘आई-टर्बो+’ की बैजिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें अटॉमिक ऑरेन्ज ड्युअल टोन एक्सटीरियर शेड भी दिया गया है।
ऑल ब्लैक इंटीरियर
इसके केबिन लेआउट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। टाटा ने इसमें हेडरेस्ट पर रेसर ग्राफिक्स के साथ ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी है जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखाएगी। इसके अलावा इसमें रेगुलर मॉडल से अलग थीम्ड एंबिएंट लाइटिंग भी दी गई है। वहीं डैशबोर्ड पर एसी वेंट्स के आसपास और सीट्स पर ऑरेन्ज इसंर्ट्स भी दिए गए हैं।
नए फीचर्स
अल्ट्रोज रेसर में रेगुलर अल्ट्रोज के मुकाबले कुछ नए फीचर भी मिलेंगे। इनमें बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और 7-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल होगी। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे।
ज्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन
अल्टरोज रेसर में टाटा नेक्सन वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120 पीएस / 170 एनएम) दिया जाएगा। लॉन्च के वक्त इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। इसके ऑटोमैटिक वर्जन की संभावनाओं से जुड़ी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
टाटा अल्ट्रोज रेसर की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन से रहेगा।
यह भी देखेंः टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस