Login or Register for best CarDekho experience
Login

एक्सक्लूसिवः नई हुंडई आई20 भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिये क्या मिलेगा खास

संशोधित: जून 07, 2023 04:51 pm | सोनू | हुंडई आई20

फेस्टिव सीजन के करीब लॉन्च की जा सकती है नई हुंडई आई20

  • टेस्टिंग मॉडल में नए अलॉय व्हील दिए गए हैं।
  • इसमें मौजूदा मॉडल वाली 10.25 इंच टचस्क्रीन और डैशकैम (नया) फीचर देखा गया है।
  • इसमें एम्बिएंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे नए फीचर शामिल किए जा सकते हैं।
  • इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

नई हुंडई आई20 को भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग मॉडल को कवर से ढ़का हुआ था, हालांकि इसके बावजूद भी इससे जुड़ी कई अहम जानकारियां हमारे हाथ लगी है। अपडेट मॉडल में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः

क्या आया नजर?

टेस्टिंग के दौरान दिखी फेसलिफ्ट आई20 को सिल्वर पेंट फिनिश दी गई है और आगे व पीछे से ब्लैक कवर से ढ़का गया है। फोटो में इसके नए अलॉय व्हील डिजाइन की झलक भी देखी जा सकती है। तस्वीर में इसके आगे वाले हिस्से की झलक देखने को नहीं मिली है, लेकिन हम अनुमान लगा रहे हैं कि इसका फ्रंट का डिजाइन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेश की गई अपडेट आई20 जैसा हो सकता है। इसमें नई ग्रिल, अपडेट एलईडी लाइटिंग और नए बंपर दिए जा सकते हैं।

केबिन में अपडेट

नई हुंडई आई20 के केबिन की साफ झलक अभी तक सामने नहीं आई है। हमारा मानना है कि कंपनी इसमें नई अपहोल्स्ट्री और नई इंटीरियर थीम दे सकती है। फोटो में टचस्क्रीन सिस्टम (शायद मौजूदा मॉडल की तरह 10.25 इंच यूनिट) और डैशकैम (नया फीचर) की झलक देखने को मिली है। फेसलिफ्ट आई20 भारत में हुंडई की डैशकैम फीचर वाली तीसरी कार हो सकती है, यह फीचर कंपनी की वेन्यू एन लाइन और अपकमिंग एक्सटर माइक्रो एसयूवी भी दिया गया है।

इसके अलावा इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, और वायलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं। नए फीचर के तौर पर इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और एम्बिएंट लाइटिंग शामिल किए जा सकते हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए नई आई20 में छह एयरबैग स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अनुसार ये हैं 20 लाख रुपये से कम बजट वाली टॉप 3 फैमिली एसयूवी कार

क्या इंजन में होंगे बदलाव?

इसके इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है। इसमें पहले की तरह 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83पीएस/114एनएम) और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120पीएस/172एनएम) मिलना जारी रह सकते हैं। नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है, जबकि टर्बो इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

लॉन्च और प्राइस

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट हुंडई आई20 को भारत में फेस्टिव सीजन के करीब लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति बलेनो, टाटा अल्ट्रोज और टोयोटा ग्लैंजा से होगा।

यह भी देखेंः हुंडई आई20 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2501 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई आई20 पर अपना कमेंट लिखें

M
mohd sadab
Aug 4, 2023, 1:57:47 PM

Ab Company ko isme bhi Verna wala 159bhp wala engine dena chahiye.

V
vaghela pradipsinh
Jun 7, 2023, 7:05:20 PM

i20 asta optional my fevorite car

V
vaghela pradipsinh
Jun 7, 2023, 7:05:20 PM

i20 asta optional my fevorite car

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत