सिट्रोएन की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का टीजर हुआ जारी, 16 सितंबर को उठेगा पर्दा
प्रकाशित: सितंबर 14, 2021 07:13 pm । सोनू । सिट्रोएन सी3
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
- इसका कंपेरिजन विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगा।
- यह केवल पेट्रोल इंजन में आएगी जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा।
- इसमें ऑटो एसी, प्रीमियम साउंड सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग और ईएसपी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
- भारत में इसे 2022 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 7 लाख रुपये के करीब हो सकती है।
सिट्रोएन ने अपनी अपकमिंग सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का टीजर जारी किया है। कंपनी इस कार से 16 सितंबर को पर्दा उठाएगी। इस एसयूवी कार का कंपेरिजन मारुति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगा। भारत में यह कंपनी की दूसरी कार होगी। इसे सिट्रॉइन सी3 नाम से पेश किया जा सकता है।
इस एसयूवी कार में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। कुछ समय पहले इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था हालांकि उस दौरान इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी हाथ नहीं लगी थी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें ऑटो एसी, टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, प्रीमियम साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कई एयरबैग और ईएसपी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
इस सिट्रोएन एसयूवी का स्टाइल कंपनी की दूसरी कारों से मिलता-जुलता है। इसमें स्प्लिट हेडलाइटें, बड़ी ग्रिल, कलर असेंट के साथ बॉडी क्लेडिंग और डबल चेवरोन सिट्रोएन लोगो दिया गया है जो सी5 एयरक्रॉस एसयूवी की याद दिलाते हैं। कुछ समय पहले इस अपकमिंग कार की जानकारी स्केल मॉडल के जरिए लीक हुई थी।
सिट्रोएन इंडिया की योजना पहले इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में दिवाली पर लॉन्च करने की थी लेकिन अब इसे 2022 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसकी कीमत 7 लाख रुपये के करीब रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : स्टेलांटिस ने जीप और सिट्रोएन समेत दूसरे ब्रांड्स के लिए जारी किया इलेक्ट्रिफिकेशन प्लान