सिट्रोएन सी3 की बुकिंग हुई शुरू, 20 जुलाई को होगी लॉन्च
-
सिट्रोएन सी3 हैचबैक कार की प्री-लॉन्च बुकिंग फिलहाल जारी है।
-
यह गाड़ी दो वेरिएंट्स लाइव और फील में आएगी।
-
इसे डीलरशिप पर ऑरेंज और व्हाइट शेड में ग्रे रूफ के साथ देखा गया है।
-
इसमें केवल पेट्रोल इंजन का ऑप्शन ही दिया जाएगा, लेकिन इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स नहीं मिलेगा।
-
भारत में सिट्रोएन सी3 को 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
सिट्रोएन अपनी दूसरी कार सी3 को भारत में 20 जुलाई को लॉन्च करेगी। अब कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। यह हैचबैक कार डीलरशिप्स पर पहुंचना भी शुरू हो गई है। सिट्रोएन सी3 कार दो वेरिएंट्स लाइव और फील में आएगी।
इसका साइज़ मिड-साइज़ हैचबैक कारों के बराबर है, लेकिन इसकी स्टाइलिंग एसयूवी कारों के जैसी रखी गई है। सिट्रोएन सी3 कार सी5 एयरक्रॉस एसयूवी का छोटा वर्जन लगती है। यह अपकमिंग कार 10 एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस (व्हाइट और ऑरेंज के साथ ग्रे रूफ समेत) में आएगी। इस गाड़ी के साथ चार कस्टमाइज़ेशन पैकेज भी मिलेंगे।
सिट्रोएन की इस अपकमिंग कार के साथ दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन (82 पीएस और 115 एनएम) और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस और 190 एनएम) दिए जाएंगे। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ क्रमशः 19.8 किलोमीटर/लीटर और 19.4 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देगी। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इन दोनों इंजन के साथ इसमें क्रमशः 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एमटी गियरबॉक्स मिलेंगे। कंपनी का इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (लॉन्च के समय) को नहीं देने का निर्णय काफी आश्चर्यजनक है क्योंकि इसके मुकाबले में मौजूद सभी कारों के साथ एक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन जरूर मिलता है।
अनुमान है कि भारत में सिट्रोएन सी3 की प्राइस 5.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस हैचबैक कार का मुकाबला मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 से होगा। इसके अलावा इसका कम्पेरिज़न निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कारों से भी रहेगा।
यह भी पढ़ें : भारत में सिट्रोएन सी3 में लॉन्च के वक्त नहीं मिलेगा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन