सिट्रोएन सी3 के साथ मिलेंगे चार कस्टमाइज एसेसरी पैक, 20 जुलाई को होगी लॉन ्च
प्रकाशित: जून 13, 2022 02:38 pm । स्तुति । सिट्रोएन सी3
- 462 Views
- Write a कमेंट
-
सिट्रोएन सी3 कार चार एसेसरी पैक वाइब, एलिगेंस, एनर्जी और कन्वीनिएंस के साथ आएगी।
-
वाइब पैक में फॉग लैंप किट और फॉग लैंप और रियर रिफ्लेक्टर के पास ऑरेंज सराउंड मिलेंगे।
-
एलिगेंस पैक में आउटसाइड क्रोम डोर हैंडल और बॉडी साइड मोल्डिंग पर क्रोम इंसर्ट दिए जाएंगे।
-
एनर्जी पैक के साथ डोर वाइज़र, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट और रियर रूफ स्पॉइलर दिए जाएंगे।
-
कन्वीनिएंस पैक के तहत मड फ्लैप और फ्लोर मैट मिलेंगे।
-
इस कार के साथ एयर प्यूरीफायर, 2-डीन म्यूज़ सिस्टम और कार कवर जैसे इंडिविजुअल आइटम भी मिलेंगे।
-
भारत में सिट्रोएन सी3 कार 20 जुलाई को लॉन्च होगी। वहीं, इसकी बुकिंग 1 जुलाई से शुरू होगी।
सिट्रोएन सी3 हैचबैक से भारत में पर्दा उठ चुका है। इस गाड़ी की बुकिंग जुलाई 2022 से शुरू होगी। कंपनी ने शोकेसिंग के दौरान इस कार के साथ मिलने वाले चार एसेसरी पैक्स: वाइब, एलिगेंस, एनर्जी और कन्वीनिएंस को भी शोकेस किया था। सिट्रोएन ने यह भी कहा है कि वह इस हैचबैक कार के साथ 56 कस्टमाइज़ेशन ऑप्शंस और 70 से ज्यादा एसेसरीज़ देगी।
सिट्रोएन सी3 कस्टमाइज़ेशन पैक्स
1) वाइब : यह सी3 कार के साथ मिलने वाला सबसे बेसिक एक्सेसरी पैक है। इसके तहत फॉग लैंप्स के आसपास ऑरेंज सराउंड, फॉग लैंप किट, रियर रिफ्लेक्टर के पास ऑरेंज सराउंड और बॉडी साइड मोल्डिंग जैसे आइटम मिलेंगे।
2) एलिगेंस : एलिगेंस पैक में फॉग लैंप के पास क्रोम सराउंड, रिफर रिफ्लेक्टर और साइड इंडिकेटर, टेललाइट और विंडो बेल्टलाइन के लिए क्रोम गार्निश, क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल्स, रियर बंपर पर क्रोम फिनिश और बॉडी साइड मोल्डिंग के साथ क्रोम इंसर्ट दिए जाएंगे।
3) एनर्जी : इस पैक के साथ रियर रूफ स्पॉइलर, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, डोर वाइज़र और व्हील आर्क क्लैडिंग जैसे एसेसरी आइटम मिलेंगे।
4) कन्वीनिएंस : कन्वीनिएंस पैक के तहत मड फ्लैप, सीट बेल्ट कवर, लैदर स्टीयरिंग व्हील कवर, बूट मैट, सभी विंडो पर सन ब्लाइंड (रियर विंडशील्ड), सीट कुशन और नैक पिलो मिलेंगे।
इस कार के साथ और कौनसे आइटम मिलेंगे?
सिट्रोएन की इस सब-4 मीटर हैचबैक कार के साथ कई सारे काम के आइटम्स मिलेंगे जिनमें एयर प्यूरीफायर, 2-डीन म्यूज़िक सिस्टम, रियर सीट ऑर्गेनाइज़र, जंप स्टार्टर, बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर, डोर एज और सिल गार्ड शामिल होंगे।
कंपनी ने फिलहाल सी3 कार के साथ मिलने वाले इन एक्सेसरी पैक्स की प्राइस की डिटेल्स साझा नहीं की है। अनुमान है कि कंपनी इन पैक्स की बाकी डिटेल्स लॉन्चिंग के दौरान साझा करेगी। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति सिलेरियो, वैगन आर, इग्निस और टाटा टियागो से होगा।
यह भी पढ़ें : भारत में सिट्रोएन सी3 में लॉन्च के वक्त नहीं मिलेगा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन