सिट्रोएन सी3 हैचबैक में मिलेगी 10 एक्सटीरियर कलर की चॉइस, 20 जुलाई को होगी लॉन्च
प्रकाशित: जून 09, 2022 12:34 pm । सोनू । सिट्रोएन सी3
- 1K Views
- Write a कमेंट
सिट्रोएन ने सी3 हैचबैक के वेरिएंट्स, फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां साझा कर दी है। अब इस कार के एक्सटीरियर कलर शेड की जानकारी सामने आई है। भारत में इस गाड़ी को 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
सी3 10 एक्सटीरियर कलर शेड में मिलेगी जिनमें 4 मॉनोटोन और 6 ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन होंगे।
मॉनोटोन ऑप्शन
- पोलर व्हाइट
- जेस्टी ऑरेंज
- प्लेटिनम ग्रे
- स्टील ग्रे
ड्यूल-टोन ऑप्शन
- जेस्टी ऑरेंज के साथ पोलर व्हाइट
- जेस्टी ऑरेंज के साथ प्लेटिनम ग्रे
- प्लेटिनम ग्रे के साथ पोलर व्हाइट
- जेस्टी ऑरेंज के साथ स्टील ग्रे
- प्लेटिनम ग्रे के साथ जेस्टी ऑरेंज
- प्लेटिनम ग्रे के साथ स्टील ग्रे
सिट्रोएन सी3 के इंटीरियर में दो कलर ऑप्शनः एनोडाइज्ड ऑरेंज और एनोडाइज्ड ग्रे मिलेंगे।
सी3 कार में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शनः 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (82पीएस और 115एनएम) और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल (110पीएस और 190एनएम) मिलेंगे। इंजन के साथ इसमें क्रमशःः 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।
सी3 की प्राइस 5.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन टाटा टियागो, मारुति वैगन-आर, सेलेरियो और इग्निस से होगा।
यह भी पढ़ें : सिट्रोएन सी3 के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां