सिट्रोएन सी3 का प्रोडक्शन ब्राजील में हुआ शुरू, जल्द भारत में होगी लॉन्च
प्रकाशित: मार्च 28, 2022 12:10 pm । सोनू । सिट्रोएन सी3
- 750 Views
- Write a कमेंट
सिट्रोएन सी3 के प्री-प्रोडक्शन मॉडल को 2021 में शोकेस किया गया था।
- भारत और ब्राजील में सिट्रोएन सी3 का लोकल प्रोडक्शन होगा।
- अलग-अलग देशों के हिसाब से इसके इंजन और फीचर्स में बदलाव होंगे, लेकिन डिजाइन एक ही रहेगा।
- इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
- भारत में इसे साल के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।
- इसका कंपेरिजन टाटा पंच और रेनो काइगर से होगा।
सिट्रोएन की सब-4 मीटर कार सी3 का ग्लोबल डेब्यू 2021 में हुआ था। कंपनी इस कार को कई देशों में उतारेगी। भारत में इसे 2022 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने अब सी3 कार का ब्राजील के पोर्टो रियल प्लांट में प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।
सिट्रोएन सी3 साइज में किसी हैचबैक कार जैसी है और इसका स्टाइल क्रोसऑवर कार जैसा है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है। इसकी डिजाइन में कुछ एलिमेंट्स ऐसे हैं जो सिट्रोएन की सी5 एयरक्रॉस समेत कई दूसरे मॉडल्स में भी मिलते हैं। सिट्रोएन सी3 के भारतीय मॉडल से जल्द ही पर्दा उठाया जाएगा और इसमें ग्लोबल प्रीमियर के दौरान शोकेस किए गए मॉडल वाले ही अधिकांश फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल क्लस्टर, ब्राइट असेंट इंटीरियर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
सिट्रॉइन ने सी3 कार के इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी साझा नहीं की है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह केवल पेट्रोल इंजन में आ सकती है। इसके भारतीय वर्जन में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है।
सी3 को भारत में कंपनी के तमिलनाडु स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। इसकी प्राइस 5.5 लाख से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस अपकमिंग कार का कंपेरिजन टाटा पंच, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट से होगा। वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर मारुति स्विफ्ट, मारुति इग्निस और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस जैसी प्रीमियम हैचबैक कार से भी रहेगा।
यह भी पढ़ें : तस्वीरों के जरिए डालिए सिट्रोएन सी3 के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर एक नज़र