पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (11 से 15 नवंबर): 2024 मारुति डिजायर लॉन्च, महिंद्रा एसयूवी को मिली 5 स्टार रेटिंग, टाटा हैरियर और सफारी की फीचर लिस्ट हुई अपडेट, और बहुत कुछ
पिछले सप्ताह भारत के कार बाजार में न्यू मारुति डिजायर की एंट्री हुई, और इसी दौरान होंडा और महिंद्रा की अपकमिंग कार से जुड़ी नई जानकारी सामने आई। बीते सप्ताह किआ मोटर्स ने अपनी अपकमिंग एसयूवी कार का नाम कंफर्म किया, वहीं टोयोटा ने अपनी कुछ कार के लिमिटेड एडिशन मॉडल मार्केट में उतारे। अगर आप किन्हीं कारणों के चलते पिछले सप्ताह की खबरों से रूबरू नहीं हुए तो यहां पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज:
2024 मारुति डिजायर लॉन्च
पिछले सप्ताह 2024 मारुति डिजायर भारत में लॉन्च हुई। न्यू डिजायर को नए डिजायन, फीचर और पावरट्रेन के साथ पेश गया है और अब यह स्विफ्ट से काफी अलग दिखाई देती है।
2024 होंडा अमेज का नया टीजर जारी
2024 होंडा अमेज का फिर से टीजर जारी हुआ, इस बार कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन का स्केच जारी किया है। नए टीजर से इसके नए फीचर की जानकारी मिली है।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई के इंटीरियर का टीजर जारी
जल्द महिंद्रा दो नई इलेक्ट्रिक कार एक्सईवी 9ई और बीई 6ई को पेश करने वाली है। कंपनी ने इनके इंटीरियर का टीजर जारी कर दिया है। इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी में कूपे रूफलाइन दी गई है।
नई किआ एसयूवी का नाम कंफर्म
कोरियन कार कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी अपकमिंग एसयूवी कार का नाम कंफर्म कर दिया है और इसे ‘किआ सिरोस’ नाम से पेश किया जाएगा। किआ सेरोस को कंपनी के लाइनअप में सोनेट और सेल्टोस के बीच पोजिशन किया जाएगा। टीजर के अनुसार इसका बॉडी शेप किआ ईवी9 से इंस्पायर्ड होगा और यह एक बॉक्सी लुक वाली कार होगी।
मर्सिडीज एएमजी सी63 लॉन्च
मर्सिडीज-बेंज ने मर्सिडीज-एएमजी सी63 एस ई परफॉर्मेंस को लॉन्च किया है, यह सी-क्लास सेडान का हाई-परफॉर्मेंस वेरिएंट है। एएमजी सी 63 एस ई परफॉर्मेंस में फॉर्मूला 1 वाला 4-सिलेंडर ट्विवन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है और ये अब तक की सबसे पावरफुल 4-सिलेंडर प्रोडक्शन कार है।
टोयोटा कार के लिमिटेड एडिशन लॉन्च
टोयोटा ने हाइराडर, टाइजर, और ग्लैंजा का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इसके अलवा टोयोटा रुमियन (सीएनजी वेरिएंट को छोड़कर), टाइजर, और ग्लैंजा पर ईयर-एंड ऑफर की भी पेशकश की जा रही है।
महिंद्रा एसयूवी की भारत एनकैप रेटिंग आई सामने
भारत एनकैप ने महिंद्रा थार रॉक्स, एक्सयूवी 3एक्सओ और एक्सयूवी 400 ईवी की क्रैश टेस्ट रेटिंग जारी की है, और इन तीनों महिंद्रा कार ने क्रैश टेस्ट में अच्छा परफॉर्म किया। तीनों गाड़ी में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग सेंसर, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। दो मॉडल में लेवल 2 एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया गया है।
2024 ऑडी क्यू7 की बुकिंग शुरू
ऑडी ने क्यू7 फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू कर दी है। 2024 ऑडी क्यू7 के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ अपडेट किए गए हैं, हालांकि इसमें पहले वाला ही इंजन दिया गया है।
2024 बीएमडब्ल्यू एम340आई लॉन्च
पिछले सप्ताह बीएमडब्ल्यू ने 3 सीरीज के स्पोर्टी वर्जन एम340आई को लॉन्च किया। बीएमडब्ल्यू 340आई को कॉस्मेटिक अपडेट और इंप्रूव्ड राइड व हैंडलिंग के साथ पेश किया गया है।
टाटा हैरियर और सफारी की फीचर लिस्ट अपडेट
टाटा हैरियर और सफारी में दो नए एडवांस्ड सेफ्टी फीचर शामिल किए गए हैं जो इसमें लॉन्च के वक्त नहीं दिए गए थे। कंपनी ने दोनों एसयूवी कार के कलर ऑप्शन में भी बदलाव किए हैं।