• English
  • Login / Register

सायरोस नाम से आएगी किआ की नई एसयूवी कार, जल्द होगी शोकेस

संशोधित: नवंबर 11, 2024 06:55 pm | स्तुति | किया सिरोस

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

सायरोस को किआ के एसयूवी लाइनअप में सोनेट और सेल्टोस के बीच में पोजिशन किया जाएगा

Kia Syros name confirmed

  • नए टीजर में लॉन्ग एलईडी डीआरएल्स के साथ वर्टिकल स्टैक्ड 3-पॉड एलईडी हेडलाइट नजर आई है। 

  • इसमें फ्लेयर्ड व्हील आर्क, बड़े रूफ रेल्स और एल-शेप्ड टेललाइट का मिलना कंफर्म हो गया है। 

  • केबिन में ड्यूल-टोन कलर थीम और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। 

  • इसमें ड्यूल-डिजिटल डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट और छह एयरबैग्स जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

  • इस नई एसयूवी कार में सोनेट वाले इंजन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। 

  • इस अपकमिंग कार की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। 

किआ अपनी नई एसयूवी कार का टीजर स्केच जारी कर चुकी है, अब हमें जानकारी मिली है कि इसे किआ सायरोस नाम दिया जाएगा। सायरोस नाम को कंपनी ने कुछ दिन पहले ट्रेडमार्क करवाया था। किआ की इस अपकमिंग एसयूवी कार में क्या कुछ मिलेगा खास चलिए जानते हैं यहां :-

किआ सायरोस डिजाइन

जारी हुए डिजाइन स्केच के अनुसार, सायरोस एक ऊंची और बॉक्सी कार होगी जो कि किआ ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी और किआ कार्निवल से काफी इंस्पायर्ड लगती है। नए टीजर में लॉन्ग एलईडी डीआरएल्स के साथ 3-पॉड एलईडी हेडलाइट नजर आई है जिसे इसमें वर्टिकल पोजिशन किया गया है।  

Kia Syros side teased

इसके एक्सटीरियर हाइलाइट में बड़ी विंडो पैनल, फ्लैट रूफ और सी-पिलर की तरफ विंडो बेल्टलाइन पर किंक शामिल होंगे। टीज़र स्केच में फ्लेयर्ड व्हील आर्क, दमदार शोल्डर लाइन और फ्लश टाइप डोर हैंडल्स भी नज़र आए हैं। सायरोस एसयूवी के टीजर स्केच में लंबी रूफ रेल्स, एल-शेप्ड टेललाइट और उठा हुआ टेलगेट भी देखने को मिला है। 

किआ सायरोस केबिन व फीचर 

Kia Sonet's 10.25-inch touchscreen

इस गाड़ी के केबिन की झलक फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें सोनेट और सेल्टोस एसयूवी से मिलती-जुलती कई समानताएं मिलेंगी।  अनुमान है कि केबिन के अंदर इसमें ड्यूल टोन कलर थीम दी जा सकती है। सामने आए नए स्पाय शॉट में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी नज़र आया है।

अनुमान है कि इसमें किआ की दूसरी एसयूवी कारों की तरह ड्यूल-डिस्प्ले सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और  वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर भी मिल सकते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, रिवर्स कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : ये हैं अक्टूबर 2024 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 15 कार, देखिए पूरी लिस्ट

इंजन व गियरबॉक्स ऑप्शन 

किआ सायरोस में कौनसे इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे कंपनी ने फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है। हमारा मानना है कि कंपनी इस एसयूवी कार में सोनेट एसयूवी वाले इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन दे सकती है जिसकी डिटेल कुछ इस प्रकार है :-

स्पेसिफिकेशन 

1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर डीजल 

पावर 

83 पीएस 

120 पीएस 

116 पीएस 

टॉर्क 

115 एनएम 

172 एनएम 

250 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी 

6-स्पीड आईएमटी*/ 7-स्पीड डीसीटी^

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड एटी 

*आईएमटी - इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (क्लचलैस मैनुअल) 

^डीसीटी - ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन  

प्राइस व कंपेरिजन

Kia Syros rear teased

अनुमान है कि किआ सायरोस की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं रहेगा।  

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Kia Syros पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
  • Kia Syros
    Kia Syros
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : मार, 2025
  • बीवाईडी सीगल
    बीवाईडी सीगल
    Rs.10 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : जनव, 2025
  • एमजी 3
    एमजी 3
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
  • लेक्सस एलबीएक्स
    लेक्सस एलबीएक्स
    Rs.45 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : दिस, 2024
  • निसान लीफ
    निसान लीफ
    Rs.30 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
×
We need your सिटी to customize your experience