2024 बीएमडब्ल्यू एम340आई भारत में हुई लॉन्च, 74.90 लाख रुपये रखी गई कीमत
प्रकाशित: नवंबर 14, 2024 06:07 pm । भानु । बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
2021 में पहली बार हमनें बीएमडब्ल्यू एम340आई को ड्राइव किया था जो कि स्टैंडर्ड 3 सीरीज का स्पोर्टी वर्जन है। दिसंबर 2022 में भारत में एम340आई फेसलिफ्ट को लॉन्च किया गया और अब इस परफॉर्मेंस ओरिएंटेड सेडान को मॉडल ईयर अपडेट दे दिया गया है। बीएमडब्ल्यू ने 2024 एम340आई की कीमत 74.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है और इस स्पोर्टी सेडान के ऑर्डर लिए जाने भी शुरू कर दिए गए हैं। इस सेडान को क्या कुछ मिले हैं नए अपडेट्स, जानिए आगे:
क्या कुछ दिया गया है नया?
चूंकि इसे केवल मॉडल ईयर अपडेट ही दिया गया है इसलिए एम340आई में मामूली बदलाव ही किए गए हैं। बीएमडब्ल्यू ने अब इस कार में नए 19 इंच के ब्लैक कलर वाले अलॉय व्हील्स,अडेप्टिव सस्पेंशन,एम स्टिचिंग के साथ वरनास्का लैदर वाली केबिन थीम और दो नए कलर: आर्कटिक रेस ब्लू और फायर रेड के ऑप्शंस दिए हैं। इसके अलावा इसके इंफोटेनमेंट को भी अपडेट किया गया है जो अब बीएमडब्ल्यू के लेटेस्ट 8.5 ऑपरेटिंग सिस्टम से काम करेगा।
बीएमडब्ल्यू एम340आई: ओवरव्यू
बीएमडब्ल्यू एम340आई 3 सीरीज कार पर बेस्ड है मगर इसके एक्सटीरियर/इंटीरियर को स्पोर्टी टच दिया गया है। इसमें ब्लैक फिनिशिंग वाली एम स्पेसिफिक ग्रिल,एम स्पेसिफिक ओआरवीएम हाउंसिंग और ड्युअल एग्जॉस्ट टिप्स दी गई है। इसके अलावा इसमें बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज की तरह ड्युअल एल शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स, अडेप्टिव एलईडी हेडलाइट्स और रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट्स दी गई है।
बीएमडब्ल्यू एम340आई के केबिन में स्पोर्ट सीट्स के लिए एम स्पेसिफिक अपहोल्स्ट्री,एम स्पेसिफिक स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल के आसपास और डैशबोर्ड पर कार्बन फाइबर ट्रिम इंसर्ट्स जैसे एम स्पेसिफिक एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्पोर्टी कार में 14.9-इंच इंफोटेनमेंट, 12.3-इंच ऑल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और 16-स्पीकर, 464 वॉट्स हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इस कार में कई एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी), एक 360-डिग्री कैमरा और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
एम340आई में स्पेशल क्या है?
बीएमडब्ल्यू एम340आई में 3 लीटर इनलाइन 6 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 374 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जो चारों व्हील्स तक पावर सप्लाय करता है। इसमें एम स्पेसिफिक डिफ्रेंशियल,ब्रेक्स और एग्जॉस्ट दिए गए हैं।
एम340आई का इन कारों से है मुकाबला
बीएमडब्ल्यू एम340आई का भारत में मुकाबला ऑडी एस5 स्पोर्टबैक और मर्सिडीज एएमजी-सी43 जैसी कारों से है।
0 out ऑफ 0 found this helpful