• मर्सिडीज एएमजी सी43 फ्रंट left side image
1/1
  • Mercedes-Benz AMG C43
    + 45फोटो
  • Mercedes-Benz AMG C43

मर्सिडीज एएमजी सी43

मर्सिडीज एएमजी सी43 एक सीटर है जो Rs. 98 Lakh* रुपये* की प्राइस रेंज में उपलब्ध है। यह 0 वेरिएंट्स, with एडब्ल्यूडी option. मर्सिडीज एएमजी सी43 Price is ₹ 98 लाख (ex-showroom). This model is available with 1991 cc engine option. The model is equipped with 2.0l m139l engine that produces 402.30bhp@6750rpm and 500nm@5500rpm of torque. It can reach 0-100 km in just 4.6 Seconds. Its other key specifications include its boot space of 435 litres. This model is available in 1 colours.
कार बदलें
2 रिव्यूजrate एन्ड win ₹ 1000
Rs.98 लाख*
*एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली
अप्रैल ऑफर देखें
इस महीने के बेस्ट ऑफर्स से न चूकें

मर्सिडीज एएमजी सी43 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

मर्सिडीज एएमजी सी43 कार पर लेटेस्ट अपडेट

प्राइसः मर्सिडीज एएमजी सी43 की कीमत 98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

वेरिएंट: मर्सिडीज एएमजी सी43 केवल एक वेरिएंट 4मैटिक में उपलब्ध है।

इंजन और ट्रांसमिशनः इसमें 2-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 408पीएस की पावर और 500एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड मल्टी-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। मर्सिडीज-एएमजी सी43 ऑल-व्हील-ड्राइव में भी उपलब्ध है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 4.6 सेकंड लगते हैं। इसकी लिमिटेड टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें इलेक्ट्रिक एग्जॉस्ट गैस टर्बोचार्जर के तौर पर फॉर्मूला 1 की टेक्नोलॉजी दी गई है। ये टर्बोचार्जिंग टेक्नोलॉजी 48वॉट इलेक्ट्रिक मोटर के इस्तेमाल से थ्रॉटल इनपुट के हिसाब से रिस्पॉन्स देती है।

फीचरः मर्सिडीज-बेंज ने सी43 कार में 11.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 710वॉट 15-स्पीकर बर्मस्टर 3डी साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए हैं।

कंपेरिजनः सी3 परफॉर्मेंस सेडान ऑडी एस5 स्पोर्टबैक और बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज एम340आई से ज्यादा पावरफुल और लग्जरी ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध है।

और देखें

मर्सिडीज एएमजी सी43 प्राइस

मर्सिडीज एएमजी सी43 की कीमत 98 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 98 लाख रुपये है। एएमजी सी43 1 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें एएमजी सी43 4मैटिक बेस मॉडल है और मर्सिडीज एएमजी सी43 4मैटिक टॉप मॉडल है।

और देखें
एएमजी सी43 4मैटिक1991 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोलRs.98 लाख*

मर्सिडीज एएमजी सी43 की तुलना उसके जैसी कारों के साथ

मर्सिडीज एएमजी सी43 रिव्यू

Mercedes-Benz C43 AMG

मर्सिडीज बेंज ने हाल ही में नई सी43 एएमजी को 98 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इस स्पोर्टी सी क्लास बेस्ड सेडान का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एमजी340आई और ऑडी एस5 स्पोर्टबैक से है।

नई सी43 के सिलेंडर सेटअप में से 2 सिलेंडर को हटा दिया गया है, मगर ये अब अपने पिछले जनरेशन मॉडल में दिए गए 6 सिलेंडर इंजन से ज्यादा पावरफुल हो चुकी है।

तो क्या 1 करोड़ रुपये की कीमत देकर इसे खरीदना है एक वाजिब सौदा? और क्या आप इसे अपने गैराज में कर सकते हैं शामिल? जानिए आगे:

एक्सटीरियर

Mercedes-Benz C43 AMG Front

रेगुलर सी क्लास के मुकाबले सी43 एएमजी को जो चीज अलग रखती है वो है इसमें दी गई नई पैनअमेरिकाना ग्रिल, जिसके कारण आगे से इस कार को काफी अग्रेसिव लुक मिल रहा है। इस ग्रिल के दोनों ओर स्लीक अडेप्टिव एलईडी हेडलाइट्स दी गई है जो दूसरी तरफ से आने वाली गाड़ियों की लाइट से ड्राइवर की आंखों को बचाने के लिए बीम को एडजस्ट कर देता है और कार के स्टार्ट होने पर ये थोड़ा डांस भी करते हैं।

Mercedes-Benz C43 AMG Side

स्टैंडर्ड सी क्लास के मुकाबले सी43 एएमजी का ग्राउंड क्लीयरेंस थोड़ा कम है। इसमें 19 इंच के मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स और स्पोर्टी ब्लैक साइड सिल्स दी गई है, जिससे इसे एक कूल सा स्टांस मिल रहा है। पैटागोनिया रेड ब्राइट समेत इसमें 10 कलर के ऑप्शंस दिए गए हैं।

Mercedes-Benz C43 AMG Rear

बैक पोर्शन की बात करें तो यहां बैजिंग के साथ स्प्ल्टि एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं जो कार के लॉक और अनलॉक होने पर भी जलती है। ये खासतौर पर रात में दिखने में काफी कूल नजर आती है। इसके अलावा यहां 4 एग्जॉस्ट पाइप और बंपर पर डिफ्यूजर जैसा ​एलिमेंट भी दिया गया है, जिससे इसे एक स्पोर्टी और एथलेटिक लुक मिल रहा है।

इंटीरियर

Mercedes-Benz C43 AMG Interior

नई सी43 एएमजी के डैशबोर्ड का डिजाइन रेगुलर सी क्लास के डैशबोर्ड के डिजाइन की तरह ही बेसिक है, मगर ये फिर भी मॉडर्न और लग्जरी नजर आता है। इसमें बड़ी 11.9 इंच एमबीयूएक्स टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर के लिए 12.3 इंच की डिजिटल डिस्प्ले दी गई है, जिसके ग्राफिक्स काफी क्लीयर हैं और ये इस्तेमाल करने में भी आसान है।

Mercedes-Benz C43 AMG Front Seat

चूंकि ये एक एएमजी कार है इसलिए कंपनी ने इसमें कुछ अपग्रेड्स भी किए हैं। इसमें अच्छी ड्राइविंग के लिए मोटी साइड बोल्सिट्रंग के साथ स्पोर्टी फ्रंट सीट्स दी गई है। साथ ही टचस्क्रीन और एमआईडी के लिए एएमजी स्पेसिफिक ग्राफिक्स दिए गए हैं जो काफी अच्छे हैं। इसमें आप टचस्क्रीन की मदद से कई तरह के कार फीचर को कंट्रोल कर सकते हैं और यहां तक कि इसमें रेस ट्रैक पर लैप टाइम को नापने के लिए एफ1 स्पॉन्सर ब्रांडेड डिजिटल स्टॉपवॉच का फीचर भी दिया गया है जो कि काफी कूल है।

Mercedes-Benz C43 AMG Steering Wheel

इसमें यूनीक एएमजी स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिस पर कंट्रोल्स के लिए 2 स्पोक्स दिए गए हैं। इसमें कार ड्राइव करते वक्त कार की ड्राइव मोड सेटिंग्स को बदलने के लिए दो डायल्स दिए गए हैं। अग्रेसिव थीम को जोड़ने के लिए इसमें रेड सीट बेल्ट्स, रेड स्टिचिंग और डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर कूल कार्बन फाइबर जैसे इंसर्ट्स दिए गए हैं।

बता दें कि इसमें एंबिएंट लाइटिंग सेटअप का फीचर भी दिया गया है। ये म्यूजिक प्ले या टेंपरेचर एडजस्ट करते वक्त कलर बदलता है। इसमें आप 64 सिंगल कलर या प्री डिफाइंड ड्युअल टोन कलर्स में से अपनी पसंद के कलर चुन सकते हैं।

Mercedes-Benz C43 AMG Rear AC Vents

क्वालिटी की बात करें तो इसके टॉप पार्ट्स पर सॉफ्ट टच प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है, मगर लोअर पार्ट्स पर हार्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है जिनकी क्वालिटी भी अच्छी है। यहां तक कि इसमें दिए गए स्टॉक्स और स्विच भी इस्तेमाल करने के लिहाज से अच्छे हैं। हालांकि यदि आप केबिन को पूरी तरह से देखेंगे तो आपको कुछ एरिया ऐसे नजर आएंगे, जहां थोड़ा बेहतर काम किया जा सकता था और खासतौर पर रियर एसी वेंट्स के आसपास यह चीज ज्यादा नजर आएगी।

फीचर

Mercedes-Benz C43 AMG Touchscreen

फीचर्स की बात करें तो सी43 इस मोर्चे पर काफी अच्छी कार है। इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, शानदार साउंड वाला 15-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, मेमोरी और हीटिंग फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और एक पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

स्पेस और प्रैक्टिकैलिटी

Mercedes-Benz C43 AMG Rear Seats

सी43 एएमजी के केबिन में दाखिल होना और उससे बाहर निकलना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि इसका स्टांस काफी नीचे है मगर जैसे ही एकबार आप केबिन में बैठ जाते हैं तो फिर आप अपने आप कंफर्टेबल हो जाएंगे। इसकी स्पोर्टी फ्रंट सीट्स पर चौड़ी कद काठी के लोग आराम से बैठ सकते हैं, जिन्हें अच्छा खासा अंडरथाई और साइड सपोर्ट मिल जाता है। एडजस्टेबल स्टीयरिंग और सीट्स के साथ आप एक सही ड्राइविंग पोजिशन में आ जाते हैं।

इसकी पीछे की सीट पर दो वयस्क और बीच में एक छोटा बच्चा आराम से बैठ सकता है। यहां तक कि यदि आपकी हाइट 5.10 फुट है तो भी आप ड्राइवर सीट के पीछे अपने पैर फैलाकर आराम से बैठ सकते हैं। रियर सीट पर अंडरथाई और साइड सपोर्ट औसत है और इसका सीटबैक अपराइट है। इसके अलावा इसमें रियर एसी वेंट्स, कप होल्डर्स के साथ सेंटर आर्मरेस्ट और रियर सनशेड्स जैसे कंफर्ट फीचर्स भी दिए गए हैं।

Mercedes-Benz C43 AMG Rear Seat Armrest

इसके फ्रंट डोर पॉकेट्स में 1 लीटर तक की बॉटल और दूसरे छोटे आइटम आराम से फिट हो सकते हैं। इसके सेंटर कंसोल में ड्रिंक्स और वॉलेट रखने के लिए स्टोरेज दिया गया है और इसके ग्लव बॉक्स का साइज भी अच्छा है। इसका रियर डोर पॉकेट थोड़ा स्लिम है, जिसमें ज्यादा सामान नहीं रखा जा सकता है।

सुरक्षा

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस नई मर्सिडीज कार में कई एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

मगर इस कार की कीमत को देखते हुए इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और एडीएएस फीचर के फुल सेट की कमी महसूस होती है।

बूट स्पेस

बूट की बात करें तो ये अच्छा है, स्पेशियस है और इसमें वीकेंड ट्रिप पर जाने जितना सामान आराम से रखा जा सकता है।

परफॉरमेंस

Mercedes-Benz C43 AMG Engine

अब बात करतें हैं इसके इंजन की जिसके लिए एएमजी कारें जानी जाती है। नई सी43 एएमजी में छोटा 2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसने पहले वाले मॉडल में दिए गए 3 लीटर 6 सिलेंडर को रिप्लेस किया है। इस नए इंजन में इलेक्ट्रॉनिकली ड्रिवन टर्बोचार्जर और ए45एस एएमजी जैसा पावरप्लांट दिया गया है।

इस 4 सिलेंडर इंजन का पिकअप काफी स्मूद है और सिटी में ड्राइव करते हुए ये कार काफी आसान लगती है। इसके गियर शिफ्ट्स काफी स्मूद हैं और यदि आप कंफर्ट मोड पर ड्राइव करते हैं तो आपको रेगुलर सी क्लास जैसा एक्सपीरियंस होता है। दूसरे व्हीकल्स को ये कार आराम से ओवरटेक कर लेती है और एक्सलरेटर पर पैर रखते ही गियरबॉक्स ​डाउन शिफ्ट हो जाता है और आपको जरूरत के हिसाब की पावर मिलने लगती है।

Mercedes-Benz C43 AMG

इस कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 4.7 सेकंड्स का समय लगता है, और इसकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी है। हालांकि स्पोर्टी ड्राइविंग के लिए आपको इस कार को थोड़ा ​हार्ड पुश करना पड़ता है।

इसका एग्जॉस्ट नोट काफी लाउड है जो कि आपको ऐसा नहीं सुनाई ​देगा कि आप एक समय इससे परेशान होने लगे। इसमें एक लाउड बटन भी दिया गया है, मगर उससे ये कार कोई खराब शोर नहीं मचाती है।

राइड और हैंडलिंग

Mercedes-Benz C43 AMG

सी43 एएमजी में हैंडलिंग के लिए अडेप्टिव डैंपर्स, शानदार ग्रिप वाले मिशलिन पायलट स्पोर्ट 4 टायर्स, रियर एक्सल स्टीयरिंग और स्टैंडर्ड सी क्लास से बड़े ब्रेक्स दिए गए हैं।

स्पोर्टी सस्पेंशन और लो प्रोफाइल टायर के अलावा ​कंफर्ट मोड पर सी43 एएमजी की राइड काफी कंफर्टेबल रहती है। मगर ये चीज आपको केवल स्लो स्पीड और स्मूद रोड पर ही महसूस होगी। हाई स्पीड पर कंफर्ट मोड थोड़ा सॉफ्ट हो जाता है और कोई उछाल आने पर मूवमेंट भी महसूस होता है। स्पोर्ट मोड पर ये चीजेंं ठीक हो जाती है, मगर फिर आपको शार्प बंप्स ज्यादा महसूस होंगे। कुल मिलाकर ये एक स्पोर्टी सेडान है जो कुछ कुछ समय ही कंफर्टेबल रहती है।

Mercedes-Benz C43 AMG

सी43 एक फन टू ड्राइव कार है। रियर एक्सल स्टीयरिंग के ​होने से इस लंबी सेडान को मोड़ना काफी आसान रहता है। स्पोर्टी ड्राइविंग के लिए इससे काफी अच्छी खासी पावर मिल जाती है और यदि आपको हवा से बातें करनी हो तो फिर ये उसके लिए भी हमेशा तैयार रहती है।

निष्कर्ष

Mercedes-Benz C43 AMG

सी43 एएमजी को चुनना एक मुश्किल फैसला साबित हो सकता है, क्योंकि मार्केट में इसके जैसा ही परफॉर्म करने वाली बीएमडब्ल्यू एमजी340आई और ऑडी एस5 भी मौजूद है, जिनकी कीमत भी इससे कम है। यहां तक कि मर्सिडीज की ही ए45 एस एएमजी भी फन टू ड्राइव कार के तौर पर उपलब्ध है।

मगर ऐसा नहीं है कि हम आपको सी43 चुनने की कोई वजह नहीं देने वाले। ये एक हाई परफॉर्मेंस सेडान है जिसका इंटीरियर काफी लग्जरी है और इसमें अच्छा खासा कंफर्ट मिल जाता है। ऐसे में यदि आपको हाई परफॉर्मेंस और मर्सिडीज बेंज एएमजी लग्जरी की ब्रैंड वैल्यू और एक अच्छे लुक वाली सेडान चाहिए तो मर्सिडीज एएमजी सी43 के बारे में बिल्कुल सोचा जा सकता है।

मर्सिडीज एएमजी सी43 की खूबियां और खामियां

पसंद की जाने वाली चीज़े

  • छोटे इंजन के बावजूद अच्छी परफॉर्मेंस
  • केबिन में एएमटी टच जो देता है स्पेशल एक्सपीरियंस
  • 4.7 सेकंड में पकड़ लेती है 100 की स्पीड

नापसंद की जानें वाली चीज़ें

  • रेगुलर सी-क्लास जितनी अच्छी नहीं है राइड क्वालिटी
  • स्पोर्टी ड्राइविंग के लिए एसेलरेटर पर डालना पड़ता है जोर
  • मुकाबले में मौजूद कारों से ज्यादा महंगी

एएमजी सी43 को कंपेयर करें

कार का नाममर्सिडीज एएमजी सी43बीएमडब्ल्यू एम2ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉनऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉनबीएमडब्ल्यू आई5बीएमडब्ल्यू एक्स5लेक्सस आरएक्समर्सिडीज जीएलईबीएमडब्ल्यू एक्स4ऑडी क्यू7
ट्रांसमिशनऑटोमेटिकऑटोमेटिकऑटोमेटिकऑटोमेटिकऑटोमेटिकऑटोमेटिकऑटोमेटिकऑटोमेटिकऑटोमेटिकऑटोमेटिक
Rating
2 रिव्यूज
8 रिव्यूज
68 रिव्यूज
1 रिव्यू
4 रिव्यूज
67 रिव्यूज
11 रिव्यूज
46 रिव्यूज
4 रिव्यूज
95 रिव्यूज
इंजन1991 cc2993 cc ---2993 cc - 2998 cc 2393 cc - 2487 cc 1993 cc - 2989 cc 2993 cc 2995 cc
ईंधनपेट्रोलपेट्रोलइलेक्ट्रिकइलेक्ट्रिकइलेक्ट्रिकडीजल / पेट्रोलपेट्रोलडीजलपेट्रोलपेट्रोल
एक्स-शोरूम कीमत98 लाख99.90 लाख1.15 - 1.27 करोड़1.19 - 1.32 करोड़1.20 करोड़96 Lakh - 1.09 करोड़95.80 Lakh - 1.20 करोड़96.40 Lakh - 1.15 करोड़96.20 लाख86.92 - 94.45 लाख
एयर बैग-688-6-968
Power402.3 बीएचपी453.26 बीएचपी335.25 - 402.3 बीएचपी335.25 - 402.3 बीएचपी592.73 बीएचपी281.68 - 375.48 बीएचपी190.42 - 268 बीएचपी265.52 - 362 बीएचपी355.37 बीएचपी335.25 बीएचपी
माइलेज-10.13 किमी/लीटर491 - 582 km505 - 600 km 516 km12 किमी/लीटर---11.21 किमी/लीटर

मर्सिडीज एएमजी सी43 कार न्यूज और अपडेट्स

  • नई न्यूज़
  • आर्टिकल्स जरूर पढ़ें
  • मर्सिडीज-एएमजी सी43 फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

    मर्सिडीज बेंज ने हाल ही में 2023 सी43 एएमजी को 98 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इस स्पोर्टी सी क्लास बेस्ड सेडान का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एमजी340आई और ऑडी एस5 स्पोर्टबैक से है।

    By BhanuNov 23, 2023

मर्सिडीज एएमजी सी43 यूज़र रिव्यू

4.5/5
पर बेस्ड2 यूजर रिव्यू
  • सभी (2)
  • Comfort (1)
  • Engine (1)
  • Power (2)
  • नई
  • उपयोगी
  • Powerful Monster

    The car resembles a powerful monster with an amazing engine and outstanding features. The comfort it...और देखें

    द्वारा daksh
    On: Nov 29, 2023 | 62 Views
  • One Of The Best In The Segment

    Very good AMG. Superb driving fun, insane power, and luxury. Very fast in its initial. In my opinion...और देखें

    द्वारा swayam samant
    On: Nov 16, 2023 | 39 Views
  • सभी एएमजी सी43 रिव्यूज देखें

मर्सिडीज एएमजी सी43 कलर

मर्सिडीज एएमजी सी43 कार 1 अलग अलग कलर के ऑप्शन में उपलब्ध है। कारदेखो पर अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ सभी फोटोज़ देखें।

  • व्हाइट
    व्हाइट

मर्सिडीज एएमजी सी43 फोटो

मर्सिडीज एएमजी सी43 की 30 फोटोज़ उपलब्ध हैं, सेडान कार की एक्स्टीरियर,इंटीरियर और 360 व्यू समेत पिक्चर गैलरी देखें।

  • Mercedes-Benz AMG C43 Front Left Side Image
  • Mercedes-Benz AMG C43 Side View (Left)  Image
  • Mercedes-Benz AMG C43 Rear Left View Image
  • Mercedes-Benz AMG C43 Front View Image
  • Mercedes-Benz AMG C43 Rear view Image
  • Mercedes-Benz AMG C43 Grille Image
  • Mercedes-Benz AMG C43 Headlight Image
  • Mercedes-Benz AMG C43 Taillight Image
space Image

मर्सिडीज एएमजी सी43 रोड टेस्ट

  • मर्सिडीज-एएमजी सी43 फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

    मर्सिडीज बेंज ने हाल ही में 2023 सी43 एएमजी को 98 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इस स्पोर्टी सी क्लास बेस्ड सेडान का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एमजी340आई और ऑडी एस5 स्पोर्टबैक से है।

    By भानुNov 23, 2023
और ऑप्शन देखें
Ask Questionक्या आप उलझन में हैं?

अपना प्रश्न पूछें और 48 घंटों के भीतर जवाब पाएं।

मर्सिडीज एएमजी सी43 प्रश्न और उत्तर

  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

मर्सिडीज एएमजी सी43 की ऑन-रोड प्राइस क्या है ?

दिल्ली में एएमजी सी43 की ऑन-रोड कीमत 1,12,85,134 से शुरू होती है।इसमें आरटीओ चार्ज और इंश्योरेंस चार्ज भी शामिल है |

एएमजी सी43 और एम2 में से कौनसी कार ज्यादा बेहतर है ?

एएमजी सी43 की कीमत 98 लाख रुपये एक्स-शोरूम और एम2 की कीमत 99.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है. दोनों कारों को प्राइस, फीचर और स्पेसिफिकेशन के आधार पर यहां कंपेयर करें।.

मर्सिडीज एएमजी सी43 के लिए ईएमआई और डाउन पेमेंट कितना होगा ?

60 महीनों की अवधि के लिए 1.02 Cr लाख रुपये के लोन पर 9.8% की ब्याज दर से मर्सिडीज एएमजी सी43 की ईएमआई ₹ 2.15 Lakh रुपये प्रति माह होगी और इसके लिए आपको ₹ 11.29 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा।

क्या मर्सिडीज एएमजी सी43 में सनरूफ मिलता है ?

मर्सिडीज एएमजी सी43 में सनरूफ नहीं मिलता है।
space Image

भारत में एएमजी सी43 कीमत

सिटीओन रोड कीमत
बैंगलोरRs. 1.23 करोड़
मुंबईRs. 1.16 करोड़
पुणेRs. 1.16 करोड़
हैदराबादRs. 1.21 करोड़
चेन्नईRs. 1.23 करोड़
अहमदाबादRs. 1.09 करोड़
लखनऊRs. 1.10 करोड़
जयपुरRs. 1.14 करोड़
चंडीगढ़Rs. 1.11 करोड़
कोच्चिRs. 1.25 करोड़
अपना शहर चुनें
space Image

ट्रेंडिंग मर्सिडीज कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
संपर्क डीलर
अप्रैल ऑफर देखें

Similar Electric कारें

Did यू find this information helpful?
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत
×
We need your सिटी to customize your experience