मार्च 2021 में लॉन्च और शोकेस होंगी ये कारें, आप भी डालिए एक नज़र
संशोधित: मार्च 02, 2021 12:37 pm | स्तुति | सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
एसयूवी सेगमेंट में इस महीने कई नई कारें लॉन्च की जाने वाली हैं। इस माह मर्सिडीज़ बेंज ए-क्लास लिमोजिन और बीएमडब्ल्यू एम340 आई कार को भी उतारा जाएगा। यहां हमने उन सभी कारों की लिस्ट तैयार की है जो इस महीने बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी और जिनके प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा भी उठाया जाएगा। तो चलिए इस पर डालते हैं एक नज़र:-
लॉन्च
सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस : मार्च के मध्य में
अनुमानित प्राइस : 28 लाख से 30 लाख रुपये
इनसे होगा मुकाबला : 2021 फोक्सवैगन टिग्वान (अपकमिंग) और जीप कंपास
सिट्रोएन की भारत में सबसे पहली लॉन्च वाली फ्लैगशिप एसयूवी सी5 एयरक्रॉस होगी। इस कार में केवल 2.0-लीटर डीजल इंजन का दिया जाएगा जो 177 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। यह एसयूवी कार फील और शाइन दो वेरिएंट में लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने 1 मार्च से इस अपकमिंग कार की प्री-लॉन्च बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। 6 अप्रैल तक बुक कराने वाले ग्राहकों को इस गाड़ी के साथ पांच साल/50,000 किलोमीटर (जो पहले हो) के लिए कॉम्प्लिमेंट्री मेंटेनेंस भी दी जा रही है।
2021 फॉक्सवैगन टिग्वान : मार्च के मध्य में
अनुमानित प्राइस : 28 लाख रुपये से शुरू
इनसे होगा मुकाबला : जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस
अप्रैल 2020 में बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद प्री-फेसलिफ्ट डीजल पावर्ड टिग्वान कार को बंद कर दिया गया था। अब कंपनी भारत में फेसलिफ्ट टिग्वान कार को लॉन्च करेगी। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ दिया जाएगा। इस अपकमिंग कार को हाल ही में बिना कवर के देखा गया था। अनुमान है कि यह गाड़ी जल्द शोरूम पर पहुंच सकती है।
जगुआर आई-पेस : 9 मार्च
अनुमानित प्राइस : 1 करोड़ से 1.5 करोड़ रुपये
इनसे होगा मुकाबला : मर्सिडीज़-बेंज ईक्यूसी
हमें पहली लग्ज़री इलेक्ट्रिक एसयूवी मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूसी के तौर पर मिली थी। अब जगुआर अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी आई-पेस को 9 मार्च को लॉन्च करने वाली है। इस गाड़ी की प्री-लॉन्च बुकिंग नवंबर 2020 से शुरू की जा चुकी है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इसमें 90 किलोवाट आवर का बैटरी पैक दिया जाएगा। डब्ल्यूएलटीपी साइकिल (वर्ल्ड हॉर्मोनाइज़्ड लाइट-ड्यूटी व्हीकल टेस्ट प्रोसीज़र) के अनुसार, यह गाड़ी 470 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम होगी।
2021 मेड-इन-इंडिया जीप रैंगलर : 15 मार्च
अनुमानित प्राइस : 40 लाख रुपये
इनसे होगा मुकाबला : महिंद्रा थार और लैंड रोवर डिफेंडर
जीप की ऑफ रोड एसयूवी रैंगलर को अब भारत में असेंबल करना शुरू कर दिया गया है। यह गाड़ी दो वेरिएंट सहारा और रुबिकॉन में उपलब्ध होगी। नई रैंगलर कार के साथ अब भी 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलना जारी रह सकता है। कंपनी इस एसयूवी कार में 2.2-लीटर डीजल इंजन भी दे सकती है। चूंकि यह मेड-इन-इंडिया कार है, ऐसे में उम्मीद है कि नई जीप रैंगलर की प्राइस 63.94 लाख से 68.94 लाख रुपये (मौजूदा प्राइस) से कम रखी जा सकती है।
बीएमडब्ल्यू एम340आई : मार्च 10
अनुमानित प्राइस : 75 लाख रुपये
इनसे होगा मुकाबला : मर्सिडीज़ बेंज एएमजी सी43 कूपे
बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ कार में नया ग्रां लिमोजिन वेरिएंट कुछ दिनों पहले ही शामिल हुआ था। अब कंपनी इस सेडान का एम340आई वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। इसमें 3.0-लीटर इनलाइन 6-सिलेंडर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 380 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन भी मिलेगी। यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर/घंटे की स्पीड को 4.1 सेकंड में तय कर लेती है। बीएमडब्ल्यू एम40आई को एम किट के साथ पेश किया जाएगा जिसमें एम स्पोर्ट ब्रेक्स और सस्पेंशन भी मिलेंगे।
मर्सिडीज़ बेंज ए-क्लास लिमोजिन : मार्च 25
अनुमानित कीमत : 40 लाख रुपये के आसपास
इनसे होगा मुकाबला : बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ कूपे व 2021 ऑडी ए3 (अपकमिंग)
ए-क्लास लिमोजिन मर्सिडीज़ बेंज का सबसे किफायती मॉडल होगा। भारत में इसे 25 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे। अनुमान है कि इसके बाद इसका परफॉर्मेंस ओरिएंटेड मेड-इन-इंडिया एएमजी ए35 वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है। इसमें रेनो-निसान-मित्सुबिशी वाला 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा जो 163 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, इसके 2.0-लीटर डीजल इंजन का पावर आउटपुट 150 पीएस और 320 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ड्यूल क्लच शिफ्टर का ऑप्शन दिया गया है।
इस कार से उठेगा पर्दा
स्कोडा कुशाक : 18 मार्च
अनुमानित कीमत : 9 लाख से 17 लाख रुपये
इनसे होगा मुकाबला : हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में स्कोडा अपनी कुशाक एसयूवी को जल्द उतारने वाली है। अनुमान है कि इस कार की प्राइस 9 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इस प्राइस पर यह कंपनी की सबसे अफोर्डेबल कार होगी। स्कोडा कुशाक में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे। इन दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन स्टैंडर्ड दिया जाएगा। वहीं, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल-क्लच) गियरबॉक्स भी मिलेगा। यहां देखें स्कोडा कुशाक से जुड़ी 10 ख़ास बातें।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है।