स्कोडा कुशाक के बारे में जानिए 10 खास बातें
प्रकाशित: फरवरी 22, 2021 11:34 am । स्तुति । स्कोडा कुशाक
- 2.9K Views
- Write a कमेंट
स्कोडा की कॉम्पेक्ट एसयूवी कुशाक की भारत में जल्द एंट्री होने वाली है। सेगमेंट में इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से होगा। कंपनी का फिलहाल इस कार से पर्दा उठाना बाकी है। इसकी लॉन्चिंग में भी अभी देरी है। स्कोडा की इस अपकमिंग कार से जुड़ी 10 बातों के बारे में जानेंगे यहां : -
इसे कुशाक नाम क्यों दिया गया है?
स्कोडा का कहना है कि वह एक राजा या सम्राट के लिए संस्कृत शब्द से प्रेरित थे और इस तरह उन्होंने उस शब्द का इस्तेमाल अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को "कुशाक" नाम देने के लिए किया। यह इस बात का भी अनुसरण करता है कि स्कोडा ने कैसे अपनी दूसरी एसयूवी का नाम भी इसी पैटर्न पर रखा है जो 'के’ से शुरू होकर 'क्यू' पर खत्म होता है जैसे कोडिएक, कारोक, कामिक।
पेट्रोल इंजन से होगी लैस
बीएस6 इमिशन नॉर्म्स लागू होने से पहले फोक्सवैगन ने अपनी कारों में से डीजल इंजन को हटाने की घोषणा कर दी थी। ऐसे में यह आश्चर्य कि बात नहीं है कि कुशाक भी सिर्फ पेट्रोल इंजन एसयूवी ही होगी। इसमें 1.0-लीटर टीएसआई और 1.5-लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिया जाएगा।
कई सारे ट्रांसमिशन ऑप्शंस (डीएसजी समेत)
स्कोडा ने कन्फर्म किया है कि वह थ्री-पॉट 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ट्रक कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस देगी। इसमें ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टीएसआई इंजन भी दिया जाएगा जिसके साथ स्कोडा की दूसरी प्रीमियम कारों की तरह ही 7-स्पीड डीएसजी या फिर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें : पिछले सप्ताह कैसा रहा ऑटोमोबाइल जगत का हाल,जानिए टॉप 5 खबरें
इंडिया 2.0 के रूप में पहली नई पेशकश
2018 में स्कोडा और वोक्सवैगन ने विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए मॉडल तैयार करने के लिए एक रणनीति की घोषणा की थी। इस स्ट्रेटेजी को इंडिया 2.0 नाम दिया गया था। स्कोडा का ऑल-न्यू मॉडल कुशाक इंडिया 2.0 स्ट्रेटेजी के तहत आने वाला पहला मॉडल होगा।
पहला मॉडल जो होगा एमक्यूबी-ए0-इन प्लेटफार्म पर बेस्ड
भारतीय बाज़ार के लिए मॉडल्स तैयार करने के लिए फोक्सवैगन ग्रुप ने अपने स्मॉल मॉड्यूलर प्लेटफार्म एमक्यूबी-ए0 को यही पर तैयार किया है। स्कोडा कुशाक एसयूवी पहली कार होगी जिसे नए एमक्यूबी-ए0-इन प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। अपकमिंग स्कोडा-फोक्सवैगन मॉडल्स जैसे फोक्सवैगन टाइगन (कुशाक के बाद लॉन्च होने वाला मॉडल) और रैपिड व वेंटो को भी इसी प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा।
फन-टू-ड्राइव कार
ड्राइविंग के शौकीन लोगों को स्कोडा मॉडल्स बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देने के लिए बेहद पॉपुलर है। कारदेखो ने हाल ही में इस कार के प्री-प्रोडक्शन प्रोटोटाइप का टेस्ट किया था जो ब्रांड की प्रतिष्ठा को बरकार रखने में एकदम कामयाब रहा। इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो सिटी ड्राइविंग के हिसाब से बेहद अच्छा रहेगा। इसके अलावा इसमें ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा जो रोड ट्रिप्स के लिए अच्छा साबित होगा।
अच्छा-ख़ासा लेगरूम
कुशाक कार से जुड़ी कई सारी जानकारियां सामने आ चुकी हैं। कंपनी के मुताबिक, इस अपकमिंग गाड़ी के व्हीलबेस का साइज़ प्रीमियम करोक एसयूवी से ज्यादा होगा। अनुमान है कि इसका केबिन काफी स्पेशियस हो सकता है। इसमें फ्रंट और रियर पैसेंजर्स को अच्छा लेगरूम स्पेस भी मिल सकता है।
ईएससी स्टैंडर्ड मिलेगा
स्कोडा कुशाक में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल फीचर स्टैंडर्ड दिया जाएगा। पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें छह एयरबैग्स, आइएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, हिल होल्ड कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर भी मिलेंगे।
बेहतरीन रोड प्रजेंस
विज़न इन कॉन्सेप्ट मॉडल में कुशाक एसयूवी की डिज़ाइन की झलक देखने को मिली थी। कहा जा रहा था कि इस कार का फाइनल लुक भी इससे मिलता-जुलता ही होगा। कंपनी ने कुशाक प्रोडक्शन मॉडल के पहले ऑफिशियल डिज़ाइन स्केच भी हाल ही में शोकेस किए थे। अनुमान है कि कुशाक कार में फ्रंट पर बोल्ड ग्रिल, मुस्क्युलर व्हील आर्क और स्पोर्टी रियर प्रोफाइल देखने को मिल सकती है। नई स्कोडा एसयूवी अच्छी रोड प्रजेंस देने में भी सक्षम हो सकती है।
मई-जून 2021 में हो सकती है लॉन्च
स्कोडा अपनी कुशाक एसयूवी को भारत में 18 मार्च को ग्लोबल प्रीमियर के बाद लॉन्च करेगी। इस कार की सही लॉन्च डेट फिलहाल सामने नहीं आई है। अनुमान है कि इसे जून 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है।
अनुमानित कीमत व मुकाबला
भारत में स्कोडा कुशाक की प्राइस 9 लाख रुपए से 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। इसके 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस वेरिएंट ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन हो सकते हैं। वहीं, डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाला ज्यादा पावरफुल इंजन प्रीमियम ऑप्शन हो सकता है। सेगमेंट में इस कॉम्पेक्ट एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से होगा। इसके अलावा इसका कम्पेरिज़न एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर से होगा।
यह भी पढ़ें : इसुजु एमयूएक्स बीएस6 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, क्या भारत में लॉन्च होगा इसका न्यू जनरेशन मॉडल?