स्कोडा कुशाक एसयूवी के ऑफिशियल स्कैच जारी, जल्द लॉन्च होगी ये नई कार

प्रकाशित: फरवरी 18, 2021 01:58 pm । सोनूस्कोडा कुशाक

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट
  • कुशाक एसयूवी भारत में स्कोडा के 2.0 बिजनेस प्लान का पहला मॉडल होगी।
  • कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल से 18 मार्च 2021 को पर्दा उठाएगी।
  • यह कार केवल पेट्रोल इंजन में आएगी।
  • भारत में इसे मई 2021 में लॉन्च किया जा सकता है।
  • कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इस स्कोडा कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से होगा।

स्कोडा कुशाक एसयूवी (Skoda Kushaq SUV) इन दिनों काफी चर्चाओं में है। कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल से 18 मार्च 2021 को पर्दा उठाएगी जबकि भारत में इस अपकमिंग कार को मई 2021 तक लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसका कॉन्सेप्ट मॉडल ऑटो एक्सपो 2020 में विजन-इन कॉन्सेप्ट नाम से शोकेस किया था जबकि इसका प्रोडक्शन मॉडल कुशाक नाम से आएगा। अब कंपनी ने इसके प्रोडक्शन मॉडल का पहला ऑफिशियल स्कैच जारी किया है जिससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि वास्तव में यह कार कैसी होगी।

कंपनी द्वारा जारी कार के स्कैच पर गौर करें तो इसमें जो व्हील नज़र आ रहे हैं वो इसके प्रोडक्शन मॉडल में मिलने की संभावनाएं नहीं है। वहीं इसके फ्रंट और रियर प्रोफाइल का डिजाइन कुछ ऐसा ही होगा। इस कार का फ्रंट डिजाइन इसके कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही है। आगे की तरफ इसमें स्टाइलिश ग्रिल, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप और बड़ा एयर डेम दिया गया है। इसकी फ्रंट स्किड प्लेट इसे रग्ड लुक देती नज़र आ रही है। स्कैच को देखकर कहा जा रहा है कि इसका प्रोडक्शन काफी स्टाइलिश और आकर्षक होगा।

पीछे की तरफ इसमें कॉन्सेप्ट मॉडल जैसे ही टेललैंप, टेलगेट और रूफ स्पॉइलर दिया गया है। इसके रियर बंपर और रियर स्किड प्लेट का डिजाइन अलग है। इसमें नए बंपर के साथ फॉक्स वेंट दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें छोटी रिफ्लेक्टर स्ट्रिप दी गई है जिसे इसके टेलगेट के दोनों सिरों पर फिट किया गया है। वहीं इसके कॉन्सेप्ट मॉडल में टेलगेट के एक सिरे से दूसरे सिरे तक फैली स्ट्रिप दी गई थी।

स्कोडा कुशाक एसयूवी केवल पेट्रोल इंजन में आएगी। इसमें 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा। वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और बड़े इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें : स्कोडा कुशाक प्रोटोटाइप : फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

स्कोडा ने अभी कुशाक की फीचर लिस्ट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसके केबिन का लेआउट इसके कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा होगा। इस प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर और पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, हिल असिस्ट, स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर मिल सकते हैं।

भारत में स्कोडा कुशाक की प्राइस 9 लाख से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से होगा।

यह भी पढ़ें : स्कोडा ने दिखाई कुशाक एसयूवी की झलक,हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी ये कार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा कुशाक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on स्कोडा कुशाक

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience