ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट की बुकिंग हुई शुरू, 28 नवंबर को होगी लॉन्च
प्रकाशित: नवंबर 14, 2024 04:07 pm । भानु । ऑ डी क्यू7 2022-2024
- 1K Views
- Write a कमेंट
- नई ग्रिल और नए 19 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं इसके एक्सटीरियर में
- मौजूदा मॉडल जैसा ही है इसके डैशबोर्ड का जिसपर दी गई है ड्युअल डिजिटल डिस्प्ले
- पैनोरमिक सनरूफ,4 जोन एसी और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे इसमें
- मौजूदा मॉडल वाला 3 लीटर वी7 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है इसमें
- 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के जरिए पावर मिलेगी इसके चारों व्हील्स को
- 90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है इसकी कीमत
ऑडी क्यू7 को दूसरी बार फेसलिफ्ट अपडेट देने की तैयारी की जा रही है जिसे 28 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। अब ऑडी ने 2 लाख रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसके अपडेटेड मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी छत्रपति संभाजीनगर स्थित प्लांट पर इस एसयूवी की असेंबलिंग भी शुरू कर दी है। 2024 क्यू7 के एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपडेट किया गया है। हालांकि, इसमें मौजूदा मॉडल वाला 3 लीटर वी6 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। क्यू7 फेसलिफ्ट में क्या कुछ हुए हैं बदलाव,जानिए आगे:
डिजाइन
पहली बार देखने पर क्यू7 फेसलिफ्ट बदलाव नजर ही नहीं आएंगे। हालांकि इसके डिजाइन में मामूली बदलाव किए गए हैं। इसका फ्रंट प्रोफाइल नया है जिसमें क्रोम एंब्लिश्मेंट्स के साथ अपडेटेड ग्रिल दी गई है। इसके अलावा इसमें एचडी मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स,डिजिटल सिग्नेचर्स के साथ नए एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और फ्रैश एयर इनटेक्स के साथ नई स्टाइल का बंपर दिया गया है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो ये पहले जैसी ही है मगर इसके रियर में बड़े बदलाव किए गए हैं। इसकी टेललाइट्स में एलईडी इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। क्यू7 के अपडेटेड इंडियन मॉडल में 5 एक्सटीरियर कलर: साखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, मिथोस ब्लैक, समुराई ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट के ऑप्शंस दिए गए हैं।
केबिन लेआउट
ऑडी ने नई क्यू7 के केबिन में ज्यादा बड़े बदलाव नहीं किए हैं और यहां से ये अपने मौजूदा मॉडल जैसी ही नजर आ रही है। ऑडी क्यू7 2024 में दो इंटीरियर कलर: सिदार ब्राउन और साइगा बैज के ऑप्शंस दिए गए हैं।
क्यू 7 में पहले की तरह ट्राय स्क्रीन सेटअप दिया गया है जिसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और क्लाइमेट कंट्रोल पैनल के लिए इंफोटेनमेंट के नीचे एक डिस्प्ले शामिल है। क्यू7 2024 मॉडल में मौजूदा मॉडल की तरह 19-स्पीकर बैंग एंड ओल्फ़सेन ऑडियो सिस्टम, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ और पार्क असिस्ट के साथ 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे।
पहले की तरह 3 लीटर वी6 टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा इसमें
नई ऑडी क्यू7 में पहले की तरह 3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (340 पीएस/500 एनएम) के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिया जाएगा। इस एसयूवी कार में ऑडी की ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन (क्वाट्रो) भी मिलनी जारी रहेगी।
संभावित कीमत और मुकाबला
ऑडी क्यू7 कार की कीमत 90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी जा सकती है। ऑडी क्यू7 की मौजूदा कीमत 88.66 लाख रुपये से लेकर 97.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। पहले की तरह इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स5, मर्सिडीज़ बेंज जीएलई और वॉल्वो एक्ससी90 से होना जारी रहेगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful