पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: मई 09, 2022 11:37 am । सोनू । महिंद्रा स्कॉर्पियो n
- 1662 व्यूज़
- Write a कमेंट
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो का टीजर जारी: महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो का पहला टीजर वीडियो जारी किया है। कंपनी ने फिलहाल इसे जेड101 कोडनेम दिया है।
जीप मेरिडियन की बुकिंग शुरू: जीप ने अपनी अपकमिंग थ्री-रो एसयूवी मेरिडियन की बुकिंग शुरू कर दी है। भारत में इसे जून में लॉन्च किया जाएगा।
2022 हुंडई क्रेटा लॉन्च: हुंडई ने क्रेटा का 2022 मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका नाइट एडिशन नाम से एक लिमिटेड एडिशन वर्जन भी पेश किया है। 2022 क्रेटा में नए ट्रांसमिशन ऑप्शन, नए वेरिएंट्स और नए कलर ऑप्शन भी शामिल किए हैं।
2022 ऑडी ए8एल की बुकिंग हुई शुरू: ऑडी ने फेसलिफ्ट ए8एल की बुकिंग शुरू कर दी है। इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। इसके केबिन में तीन स्क्रीन सेटअप दिया गया है।
होंडा सिटी हाइब्रिड लॉन्च: होंडा ने सिटी हाइब्रिड को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर, एक मोटर जनरेटर, एक छोटा बैटरी पैक और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। कंपनी ने इस हाइब्रिड सेडान की डिलीवरी भी शुरू कर दी है।
नई मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास से उठा पर्दा: मर्सिडीज भारत में 10 मई को नई जनरेशन की सी-क्लास को लॉन्च करेगी। हाल फिलहाल कंपनी ने इसके प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठाया है। यहां देखिए नई मर्सिडीज सी-क्लास में क्या मिलेगा खास।
टाटा अविन्या का प्रोडक्शन होगा शुरू: टाटा मोटर के एमडी ने कहा है कि अविन्या कॉन्सेट का प्रोडक्शन मॉडल मार्केट में उतारा जाएगा। कंपनी के एमडी के अनुसार अविन्या का प्रोडक्शन 2025 तक शुरू होगा।
सिट्रोएन सी3 से उठा पर्दा: सिट्रोएन ने सी3 से पर्दा उठा दिया है। भारत में यह कंपनी की सी5 एयरक्रॉस के बाद दूसरी कार होगी।
मारुति की कॉम्पैक्ट एसयूवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर: एक बार फिर मारुति की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग मॉडल से इसके नए अलॉय व्हील डिजाइन और 360 डिग्री कैमरा की पुष्टि हुई है।
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स का टीजर जारी: टाटा मोटर ने लंबी रेंज वाली नेक्सन इलेक्ट्रिक का टीजर जारी किया है। कंपनी के अनुसार भारत में इसे नेक्सन ईवी मैक्स नाम से 11 मई को लॉन्च किया जाएगा। टीजर वीडियो में टाटा मोटर ने इस अपकमिंग कार के नए फीचर और एक्सटीरियर व इंटीरियर हाइलाइट्स की झलक दिखाई है।
- Renew Mahindra Scorpio-N Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful