2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो का टीज़र वीडियो हुआ जारी, जल्द होगी लॉन्च
संशोधित: मई 06, 2022 06:28 pm | स्तुति | महिंद्रा स्कॉर्पियो एन
- 6.6K Views
- Write a कमेंट
-
तीसरी जनरेशन की स्कॉर्पियो को जेड101 कोडनेम दिया गया है।
-
ऑफिशियल टीज़र में इस कार में दिए गए फुल एलईडी लाइटिंग के साथ सिक्वेन्शियल टर्न इंडिकेटर नज़र आ रहे हैं।
-
इसमें ड्यूल टोन ब्लैक और ब्राउन इंटीरियर थीम दी गई है।
-
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रूफ माउंटेड स्पीकर और कई सारे एयरबैग्स दिए जाएंगे।
-
इस एसयूवी कार में 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव ऑप्शंस मिलेंगे।
महिंद्रा ने नई जनरेशन की स्कॉर्पियो का पहला टीज़र जारी कर दिया है। इस अपकमिंग कार को 'जेड101' कोडनेम दिया गया है। कंपनी भारत में इस एसयूवी कार को 20वीं एनिवर्सरी के उपलक्ष्य में जून में शोकेस कर सकती है और इसके बाद इसे यहां लॉन्च किया जाएगा।
टीज़र वीडियो में इस कार में दिए गए सिक्वेन्शियल टर्न इंडिकेटर के साथ ड्यूल चैम्बर फुल एलईडी लाइटिंग, सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स और एलईडी फॉग लैंप्स नज़र आ रहे हैं। इस गाड़ी की बाकी स्टाइल डिटेल्स से लॉन्चिंग के दौरान पर्दा उठेगा।
नई महिंद्रा स्कार्पियो के केबिन और सीट अपहोल्स्ट्री पर ड्यूल टोन ब्राउन और ब्लैक कलर थीम मिलेगी। इसे 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जाएगा।
नई स्कॉर्पियो में फुल एलईडी लाइटिंग, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड, ऑटो इंजन आईडल स्टार्ट-स्टॉप, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक्सयूवी700 वाला 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर मिलेंगे।
सेफ्टी के लिए इसमें कई एयरबैग, हिल स्टार्ट-डिसेंट असिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स और वाइपर जैसे फीचर मिलेंगे।
इस गाड़ी में एक्सयूवी700 वाले 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे जिनके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे। इसमें रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम की चॉइस मिलेगी, फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन इसमें लो रेंज गियरबॉक्स के साथ दिया जाएगा।
कंपनी ने फिलहाल इसकी प्राइस का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि नई महिंद्रा स्कार्पियो की कीमत भारत में 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। 2022 स्कॉर्पियो का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान किक्स, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगन से होगा।
यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस