होंडा सिटी हाइब्रिड की डिलीवरी हुई शुरू
प्रकाशित: मई 04, 2022 07:04 pm । स्तुति । होंडा सिटी हाइब्रिड
- 2011 व्यूज़
- Write a कमेंट
-
इस सेडान कार पर छह महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
-
भारत में सिटी हाइब्रिड की प्राइस 19.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है।
-
होंडा सिटी हाइब्रिड में सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 126 पीएस और 253 एनएम है।
-
कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 26.5 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है।
-
इसमें सेगमेंट फर्स्ट एडीएएस के साथ अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ऑटो हाई बीम असिस्ट फीचर दिए गए हैं।
होंडा ने सिटी हाइब्रिड की डिलीवरी शुरू कर दी है। भारत में यह हाइब्रिड कार केवल एक टॉप वेरिएंट में ही उपलब्ध है। इसकी प्राइस 19.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। इस नई सेडान कार पर छह महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
नई होंडा सिटी हाइब्रिड में सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है जो मास मार्किट कारों के लिए एकदम नया फीचर है। इस कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (98 पीएस) के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का संयुक्त आउटपुट 126 पीएस और 253 एनएम है। सिटी हाइब्रिड तीन ड्राइव मोड प्योर ईवी, हाइब्रिड और पेट्रोल के साथ आती है।
इस कार में सेगमेंट फर्स्ट एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया गया है जिसके साथ अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ऑटो हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें छह एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा, ईएससी और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल भी दिए गए हैं।
सिटी हाइब्रिड कार में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें रेगुलर मॉडल वाले फीचर्स भी मिलते हैं जिनमें फुल एलईडी लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलेक्सा इंटीग्रेशन के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सेमी- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं।
सेगमेंट में होंडा सिटी हाइब्रिड का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है। लेकिन, इसका कम्पेरिज़न स्कोडा स्लाविया और फोक्सवैगन वर्ट्स से जरूर रहेगा।
यह भी पढ़ें : होंडा सिटी हाइब्रिड भारत में हुई लॉन्च, कीमत 19.5 लाख रुपए
- Renew Honda City Hybrid Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful