पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (18 से 22 मार्च): फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस के नए जीटी वेरिएंट्स से उठा पर्दा, किया की कारें होंगी महंगी, क्रैश टेस्ट में सिट्रोएन ईसी3 हुई फेल और बहुत कुछ
प्रकाशित: मार्च 26, 2024 11:17 am । सोनू । हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक
- 106 Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह कई नई कारों को शोकेस किया गया और कुछ अपकमिंग मॉडल्स से जुड़ी नई जानकारियां सामने आई। फोक्सवैगन और एमजी ने अपने नए मॉडल्स शोकेस किए, वहीं सिट्रोएन की इलेक्ट्रिक कार के क्रेश रिजल्ट सामने आए। इसी दौरान किया ने अगले महीने से अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया, और कुछ अपकमिंग कारों को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूजः
फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस के स्पोर्टी वेरिएंट्स से उठा पर्दा
फोक्सवैगन ने टाइगन और वर्टस के नए जीटी वेरिएंट से पर्दा उठाया है। इन नए वेरिएंट्स की कीमत से कंपनी जल्द पर्दा उठाएगी। इसके अलावा फोक्सवैगन ने अपनी इलेक्ट्रिक कार आईडी.4 की लॉन्च टाइमलाइन भी कंफर्म कर दी है।
सिट्रोएन ईसी3 क्रैश टेस्ट
पिछले सप्ताह सिट्रोएन की इलेक्ट्रिक कार ईसी3 का ग्लोबल एनकैप ने क्रैश टेस्ट किया और इसमें इसे 0-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। हालांकि ईसी3 का बॉडीशेल स्टेबल बताया गया, लेकिन कम सेफ्टी फीचर के चलते इसे 0-स्टार रेटिंग मिली।
अप्रैल से किया की कारें होंगी महंगी
किया मोटर्स ने अप्रैल से अपनी मास मार्केट कारों की प्राइस में इजाफा करने की घोषणा की है। इससे पहले अक्टूबर में किआ कारों की कीमत बढ़ी थी, जबकि 2024 में कंपनी पहली बार अपनी गाड़ियों के रेट बढ़ा रही है।
हुंडई ने वापस बुलाई कारें
हुंडई ने क्रेटा और वरना की कुछ यूनिट्स वापस बुलाई (रिकॉल की) है। कंपनी के अनुसार 13 फरवरी 2023 से 6 जून 2023 के बीच बनी वरना और क्रेटा कार के इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप कंट्रोलर में खराबी की हो सकती है। प्रभावित कार मालिकों से डीलरशिप वाले जल्द संपर्क करेंगे।
एमजी इंडिया के फ्यूचर प्लान से उठा पर्दा
पिछले सप्ताह एमजी मोटर इंडिया ने अपने फ्यूचर प्लान से पर्दा उठाया, जिसमें कंपनी ने केवल इलेक्ट्रिक कार ही नहीं बल्कि प्लग-इन हाइब्रिड कारें उतारने की भी योजना बनाई है। इसी के साथ एमजी ने 2-सीटर इलेक्ट्रिक रोडस्टर साइबरस्टर कॉन्सेप्ट से भी पर्दा उठाया।
टाटा टियागो ईवी में नए फीचर हुए शामिल
टाटा ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार टियागो ईवी की फीचर लिस्ट को अपडेट किया। टाटा टियागो ईवी में ऑटो डिमिंग आईआरवीएम (इनसाइड रियरव्यू मिरर) और स्मार्टफोन के लिए फ्रंट यूएसबी टाइप-सी 45वॉट चार्जिंग पोर्ट शामिल किया गया है।
टाटा पंच ईवी बनी आईपीएल 2024 की ऑफिशियल कार
टाटा पंच ईवी डब्ल्यूपीएल 2024 (वुमन प्रीमियर लीग) की ऑफिशियल कार थी, और अब यह आईपीएल 2024 (इंडियन प्रीमियर लीग) की ऑफिशियल कार भी बन गई है।
टेस्टिंग मॉडल
पिछले सप्ताह हमने तीन सबकॉम्पैक्ट एसयूवी और एक इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा। नेक्सन ईवी को लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान देखा, वहीं फेसलिफ्ट महिंद्रा एक्सयूवी300 के केबिन की झलक कैमरे में कैद हुई। पहली बार निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया, और हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में देखा गया।
ऑडी क्यू6 ई-ट्रोन से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उठा पर्दा
ऑडी ने क्यू6 ई-ट्रोन इलेक्ट्रिक एसयूवी से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पर्दा उठाया। इसे ऑडी के ग्लोबल ईवी लाइनअप में क्यू8 ई-ट्रॉन के नीचे पोजिशन किया जाएगा। यह फोक्सवैगन ग्रुप के नए पीपीई (प्रीमियम प्लेटफार्म इलेक्ट्रिक) आर्किटेक्चर पर बेस्ड है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 625 किलोमीटर तक बताई गई है।