किया सोनेट, किया सेल्टोस और किया कैरेंस की प्राइस में अप्रैल 2024 से होगा इजाफा, जानिए कितने बढ़ेंगे दाम

प्रकाशित: मार्च 22, 2024 11:13 am । सोनूकिया सेल्टोस

  • 184 Views
  • Write a कमेंट

1 अप्रैल से किया की कारें 3 प्रतिशत तक महंगी हो जाएंगी

Kia logo

किया मोटर ने 1 अप्रैल 2024 से अपनी कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी के इस फैसले के बाद अगले महीने से सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस की प्राइस 3 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। इससे पहले किया कारों की कीमत अक्टूबर 2023 में बढ़ी थी, जबकि 2024 में किया गाड़ी के दाम पहली बार बढ़ रहे हैं।

प्राइस बढ़ाने की वजह

Kia Seltos

किया मोटर्स ने कहा है कि वह कमोडिटी प्राइस में वृद्धि, लागत बढ़ने, और सप्लाई चेन संबन्धित इनपुट के चलते अपनी कारों की प्राइस बढ़ा रही है।

किया इंडिया के नेशनल हेड-सेल्स और मार्केटिंग हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि ‘किया मोटर में हम लगातार हमारे ग्राहकों को प्रीमियम और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले प्रोडक्ट देने का प्रयास करते हैं। हालांकि कमोडिटी प्राइस, एक्सचेंज रेट और लागत बढ़ने के कारण हम कारों की कीमत में कुछ बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर हैं।’

वर्तमान में किया कारों की प्राइस लिस्ट

मॉडल

प्राइस

किया सोनेट

7.99 लाख रुपये से 15.69 लाख रुपये

किया सेल्टोस

10.99 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये

किया कैरेंस

10.45 लाख रुपये से 19.45 लाख रुपये

किया ईवी6

60.95 लाख रुपये से 65.95 लाख रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

वर्तमान में भारत में किआ मोटर की चार कार बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिनमें एक इलेक्ट्रिक गाड़ी किया ईवी6 भी शामिल है। ईवी6 की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी, यह एक मास मार्केट मॉडल नहीं है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किया सोनेट को जनवरी 2024 में नया अपडेट मिला था और इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस अप्रैल 2024 के आखिर तक मान्य रहेगी।

किया फ्यूचर प्लान

Kia EV9

निकट भविष्य में किया मोटर अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी किया ईवी9 को लॉन्च करेगी, इसके अलावा किया कार्निवल का नया जनरेशन मॉडल भी उतारा जाएगा। 

यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience