• English
  • Login / Register

टाटा टियागो ईवी की फीचर लिस्ट हुई अपडेट, ये दो नए फीचर्स हुए शामिल

प्रकाशित: मार्च 20, 2024 01:20 pm । सोनूटाटा टियागो ईवी

  • 415 Views
  • Write a कमेंट

टियागो ईवी में अब फ्रंट यूएसबी टाइप-सी 45वॉट फास्ट चार्जर और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम फीचर शामिल किए गए हैं जो केवल टॉप लाइन वेरिएंट्स तक सीमित हैं

Tata Tiago EV new features

  • 45वॉट फास्ट चार्जर एक्सजेड प्लस लॉन्ग रेंज और एक्सजेड प्लस टेक लक्स लॉन्ग रेंज वेरिएंट में दिया गया है।

  • ऑटो डिमिंग आईआरवीएम केवल एक्सजेड प्लस टेक लक्स लॉन्ग रेंज वेरिएंट में मिलता है।

  • इस इलेक्ट्रिक कार में 7-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर भी मिलते हैं।

  • टियागो ईवी दो बैटरी पैकः 19.2 केडब्ल्यूएच (250 किलोमीटर रेंज) और 24 केडब्ल्यूएच (315 किलोमीटर रेंज) में उपलब्ध है।

  • इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से 11.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।

टाटा टियागो ईवी को नया फीचर अपडेट मिला है। टाटा ने इसमें ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम (इनसाइड रियरव्यू मिरर) और स्मार्टफोन के लिए फ्रंट यूएसबी टाइप-सी 45वॉट चार्जिंग पोर्ट शामिल किया है। फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट इसके टॉपलाइन वेरिएंट्स एक्सजेड प्लस लॉन्ग रेंज और एक्सजेड प्लस टेक लक्स लॉन्ग रेंज में दिया गया है, वहीं ऑटो डिमिंग आईआरवीएम फीचर केवल एक्सजेड प्लस टेक लक्स लॉन्ग रेंज वेरिएंट में मिलता है।

टाटा टियागो ईवी फीचर हाइलाइट्स

Tata Tiago EV cabin

इन नए फीचर के अलावा टियागो ईवी में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर भी मिलते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रिवर्स कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।

बैटरी पैक, मोटर, रेंज और चार्जिंग टाइम

टाटा टियागो ईवी में दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है, जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

स्पेसिफिकेशन

मिडियम रेंज

लॉन्ग रेंज

बैटरी पैक

19.2 केडब्ल्यूएच

24 केडब्ल्यूएच

पावर

61 पीएस

75 पीएस

टॉर्क

110 एनएम

114 एनएम

सर्टिफाइड रेंज

250 किलोमीटर

315 किलोमीटर

टाटा की इलेक्ट्रिक कार चार चार्जिंग ऑप्शनः 15 एम्पियर सॉकेट चार्जर, 3.3 किलोवॉट एसी चार्जर, 7.2 किलोवॉट एसी चार्जर और डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है।

टाटा टियागो ईवी चार्जिंग टाइम

  • 15एम्पियर सॉकेट चार्जर: 6.9 घंटा (19.2केडब्ल्यूएच), 8.7 घंटा (24 केडब्ल्यूएच)

  • 3.3 किलोवॉट एसी चार्जरः 5.1 घंटा घंटा (19.2केडब्ल्यूएच), 6.4 घंटा (24 केडब्ल्यूएच)

  • 7.2 किलोवॉट एसी चार्जरः 2.6 घंटा (19.2केडब्ल्यूएच), 3.6 घंटा (24 केडब्ल्यूएच)

  • डीसी फास्ट चार्जरः दोनों बैटरी 57 मिनट में 10 से 80 फीसदी चार्ज

यह भी पढ़ें: महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग की खिलाड़ी एलिस पेरी ने तोड़ा टाटा पंच ईवी का शीशा, कंपनी ने फ्रेम में फिट करवा गिफ्ट में दिया

प्राइस और कंपेरिजन

Tata Tiago EV rear

टाटा टियागो ईवी की कीमत 7.99 लाख रुपये से 11.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला एमजी कॉमेट ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से है।

यह भी पढ़ेंः टाटा टियागो ईवी लॉन्ग टर्म रिव्यूः कैसा रहा इस इलेक्ट्रिक कार के साथ हमारा अब तक का सफर, जानिए यहां

यह भी देखेंः टाटा टियागो ईवी ऑन रोड प्राइस

टियागो ईवी में अब फ्रंट यूएसबी टाइप-सी 45वॉट फास्ट चार्जर और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम फीचर शामिल किए गए हैं जो केवल टॉप लाइन वेरिएंट्स तक सीमित हैं

Tata Tiago EV new features

  • 45वॉट फास्ट चार्जर एक्सजेड प्लस लॉन्ग रेंज और एक्सजेड प्लस टेक लक्स लॉन्ग रेंज वेरिएंट में दिया गया है।

  • ऑटो डिमिंग आईआरवीएम केवल एक्सजेड प्लस टेक लक्स लॉन्ग रेंज वेरिएंट में मिलता है।

  • इस इलेक्ट्रिक कार में 7-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर भी मिलते हैं।

  • टियागो ईवी दो बैटरी पैकः 19.2 केडब्ल्यूएच (250 किलोमीटर रेंज) और 24 केडब्ल्यूएच (315 किलोमीटर रेंज) में उपलब्ध है।

  • इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से 11.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।

टाटा टियागो ईवी को नया फीचर अपडेट मिला है। टाटा ने इसमें ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम (इनसाइड रियरव्यू मिरर) और स्मार्टफोन के लिए फ्रंट यूएसबी टाइप-सी 45वॉट चार्जिंग पोर्ट शामिल किया है। फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट इसके टॉपलाइन वेरिएंट्स एक्सजेड प्लस लॉन्ग रेंज और एक्सजेड प्लस टेक लक्स लॉन्ग रेंज में दिया गया है, वहीं ऑटो डिमिंग आईआरवीएम फीचर केवल एक्सजेड प्लस टेक लक्स लॉन्ग रेंज वेरिएंट में मिलता है।

टाटा टियागो ईवी फीचर हाइलाइट्स

Tata Tiago EV cabin

इन नए फीचर के अलावा टियागो ईवी में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर भी मिलते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रिवर्स कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।

बैटरी पैक, मोटर, रेंज और चार्जिंग टाइम

टाटा टियागो ईवी में दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है, जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

स्पेसिफिकेशन

मिडियम रेंज

लॉन्ग रेंज

बैटरी पैक

19.2 केडब्ल्यूएच

24 केडब्ल्यूएच

पावर

61 पीएस

75 पीएस

टॉर्क

110 एनएम

114 एनएम

सर्टिफाइड रेंज

250 किलोमीटर

315 किलोमीटर

टाटा की इलेक्ट्रिक कार चार चार्जिंग ऑप्शनः 15 एम्पियर सॉकेट चार्जर, 3.3 किलोवॉट एसी चार्जर, 7.2 किलोवॉट एसी चार्जर और डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है।

टाटा टियागो ईवी चार्जिंग टाइम

  • 15एम्पियर सॉकेट चार्जर: 6.9 घंटा (19.2केडब्ल्यूएच), 8.7 घंटा (24 केडब्ल्यूएच)

  • 3.3 किलोवॉट एसी चार्जरः 5.1 घंटा घंटा (19.2केडब्ल्यूएच), 6.4 घंटा (24 केडब्ल्यूएच)

  • 7.2 किलोवॉट एसी चार्जरः 2.6 घंटा (19.2केडब्ल्यूएच), 3.6 घंटा (24 केडब्ल्यूएच)

  • डीसी फास्ट चार्जरः दोनों बैटरी 57 मिनट में 10 से 80 फीसदी चार्ज

यह भी पढ़ें: महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग की खिलाड़ी एलिस पेरी ने तोड़ा टाटा पंच ईवी का शीशा, कंपनी ने फ्रेम में फिट करवा गिफ्ट में दिया

प्राइस और कंपेरिजन

Tata Tiago EV rear

टाटा टियागो ईवी की कीमत 7.99 लाख रुपये से 11.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला एमजी कॉमेट ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से है।

यह भी पढ़ेंः टाटा टियागो ईवी लॉन्ग टर्म रिव्यूः कैसा रहा इस इलेक्ट्रिक कार के साथ हमारा अब तक का सफर, जानिए यहां

यह भी देखेंः टाटा टियागो ईवी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा टियागो ईवी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा टियागो ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience