हुंडई क्रेटा और वरना में मिली तकनीकी खामी, कंपनी ने वापस बुलाई 7698 कारें
प्रकाशित: मार्च 21, 2024 01:21 pm । सोनू । हुंडई क्रेटा
- 322 Views
- Write a कमेंट
कंपनी के अनुसार फरवरी से जून 2023 के बीच यूनिट्स के इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप कंट्रोलर में खराबी का पता चला है
-
हुंडई ने क्रेटा और वरना की कुल 7698 यूनिट वापस बुलाई है।
-
इनके इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप कंट्रोलर में खराबी का पता चला है।
-
केवल 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के सीवीटी ऑटोमेटिक वेरिएंट में यह खराबी मिली है।
-
अभी तक यह क्लियर नहीं हुआ है कि प्रभावित कार को चलाना सेफ है या नहीं।
-
ग्राहक नजदीकी हुंडई डीलरशिप या 1800-114-645 पर कॉल करके कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।
हुंडई ने क्रेटा एसयूवी और वरना सेडान की 7698 यूनिट वापस बुलाई (रिकॉल की) है। कंपनी ने इन कारों के केवल 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल से लैस सीवीटी ऑटोमेटिक वेरिएंट को वापस बुलाया है।
रिकॉल की वजह
हुंडई के अनुसार इनके इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप कंट्रोलर में खराबी हो सकती है जिससे इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप की परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है। 13 फरवरी 2023 से 06 जून 2023 के बीच बनी यूनिट्स में यह खराबी हो सकती है।
हुंडई ने अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। हमारा मानना है कि हुंडई डीलरशिप प्रभावित कार मालिकों से संपर्क करेगी और इस समस्या को सही करने के लिए जरूरी कदम उठाएगी। आप नजदीकी हुंडई डीलरशिप या 1800-114-645 पर कॉल करके कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है और पता कर सकते हैं कि आपकी क्रेटा या वरना इस रिकॉल का हिस्सा है या नहीं।
क्या इनका उपयोग जारी रख सकते हैं?
हुंडई ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि एसयूवी और सेडान की प्रभावित यूनिट चलाने के हिसाब से सुरक्षित है या नहीं, हालांकि हम आपको यही सलाह देंगे कि आप जल्दी से जल्दी पता लगा लें कि आपकी गाड़ी इस रिकॉल का हिस्सा है या नहीं। अगर है तो बिना देरी किए अपने व्हीकल का इंस्पेक्शन कराएं और यह समस्या सहीं करवाएं।
यह भी पढ़ें: वीडियोः 2024 हुंडई क्रेटा वेरिएंट एनालिसिस: आप कौनसा मॉडल लेना चाहेंगे?
अन्य पावरट्रेन
क्रेटा और वरना में ऊपर बताए 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के आलावा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। इन इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन), और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस