पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: मार्च 13, 2023 11:33 am । सोनू । हुंडई वरना
- 261 Views
- Write a कमेंट
भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह हुंडई की तरफ से ज्यादा अपडेट मिले, वहीं इसी दौरान महिंद्रा ने अपनी कुछ एसयूवी कारों की प्राइस में इजाफा किया। इसके अलावा नई टाटा नेक्सन को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया।
पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, जानेंगे यहांः
2023 हुंडई वरना की नई जानकारियां आई सामने
हुंडई ने नई वरना का नया टीजर जारी किया है जिससे इससे जुड़ी कई और अहम जानकारियां सामने आई है। इस कॉम्पैक्ट सेडान कार में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर मिलेंगे।
महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो की प्राइस में हुआ इजाफा
हाल ही में कई कंपनियों ने अपनी कारों की प्राइस में इजाफा किया है। इसी क्रम में अब महिंद्रा ने भी कुछ एसयूवी कारों की कीमतें बढ़ाई है।
हुंडई अल्कजार नए टर्बो पेट्रोल इंजन से हुई लैस
हुंडई ने जब नई वरना से पर्दा उठाया था तब अनुमान लगाए जा रहे थे कि कंपनी नए 1.5-लीटर टी-जीडीआई (टर्बो-पेट्रोल) इंजन को सबसे पहले इसी कार में देगी। हालांकि अब कंपनी ने यह इंजन सबसे पहले अपनी थ्री-एसयूवी अल्कजार में दिया है। इसी के साथ कंपनी ने अल्कजार की वेरिएंट वाइज प्राइस का भी खुलासा कर दिया है।
किया अपनी कारों को देगी नए अपडेट
हमारे सूत्रों से पता चला है कि किया मोटर्स सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस के डीजल-मैनुअल वेरिएंट्स बंद करेगी। हमें यह भी जानकारी मिली है कि कंपनी सेल्टोस और कैरेंस के 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से रिप्लेस करेगी। यह इंजन हाल ही में हुंडई अल्कजार में शामिल किया गया है। लीक हुए डॉक्युमेंट्स के अनुसार जल्द किया कैरेंस में 5 सीटर का ऑप्शन भी मिल सकता है। किया मोटर्स की योजना अपने तीनों मॉडल की फीचर लिस्ट को भी अपडेट करने का है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस का नया मिड-वेरिएंट लॉन्च
हुंडई ने ग्रैंड आई10 निओस का नया मिड वेरिएंट स्पोर्ट्ज एग्जीक्यूटिव लॉन्च किया है। इसकी कीमत स्पोर्ट्ज वेरिएंट से कम है और इसमें केवल एक फीचर का अंतर है।
2024 टाटा नेक्सन फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी
फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी है, जिससे इस एसयूवी कार के आगे और पीछे वाले हिस्से के डिजाइन से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई है।
हुंडई क्रेटा एन लाइन एडिशन
भारत में फेसलिफ्ट क्रेटा का लंबे से इंतजार चल रहा है, वहीं ब्राजील में कंपनी ने इसके नए एन लाइन नाइट एडिशन से पर्दा उठाया है। इसके इंजन में कुछ बदलाव को छोड़कर इसका डिजाइन भारत में उपलब्ध क्रेटा नाइट एडिशन जैसा ही है।
2023 हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से जुड़ी अहम जानकारी आई सामने
हुंडई ने दिसंबर 2022 में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सेकंड जनरेशन कोना इलेक्ट्रिक से पर्दा उठाया था और उस दौरान कंपनी ने कहा था कि यह एसयूवी तीन वेरिएंट्स में मिलेगी। अब हुंडई ने इस इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी करीब सभी जानकारियां साझा कर दी है।
1 अप्रैल से मर्सिडीज-बेंज कारें होंगी महंगी
मर्सिडीज-बेंज ने अपनी सभी कारों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की है, बढ़ी हुई कीमतें एक अप्रैल से लागू होंगी। मर्सिडीज अपनी कारों के दाम 5 प्रतिशत तक बढ़ाएगी।