किया सेल्टोस और कैरेंस में मिलेगा हुंडई वाला नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
संशोधित: मार्च 07, 2023 03:22 pm | स्तुति | किया सेल्टोस 2019-2023
- 881 Views
- Write a कमेंट
यह इंजन हुंडई अल्कज़ार में 160 पीएस की पावर देता है
- रिपोर्ट्स से संकेत मिले हैं कि कैरेंस और सेल्टोस कार के साथ मिलने वाले 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से रिप्लेस किया जाएगा।
- हुंडई की कारों में दिया गया यह इंजन ज्यादा पावरफुल है। यह 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
- किया की कारों में टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।
- नए टर्बो वेरिएंट्स की कीमतें ज्यादा रखी जा सकती हैं।
किया सेल्टोस और कैरेंस को जल्द नया अपडेट मिलने वाला है। इन कारों में नया इंजन शामिल किया जाएगा जो बीएस6 फेज़ 2 नॉर्म्स पर अपडेटेड होगा। डीलर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन दोनों ही कारों में हुंडई अल्कज़ार वाला नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यही इंजन अपकमिंग न्यू जनरेशन वरना में भी मिलेगा।
ज्यादा पावरफुल इंजन
नया 1.5-लीटर टी-जीडीआई इंजन हुंडई की कारों में 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। अनुमान है कि यह इंजन किया की कारों में भी इतना ही पावर आउटपुट दे सकता है। इस लिहाज से यह सेल्टोस और कैरेंस में मिलने वाले 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के मुकाबले 10 पीएस की ज्यादा पावर और 11 एनएम का ज्यादा टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ सेल्टोस और क्रेटा सेगमेंट की सबसे ज्यादा पावरफुल कार बन जाएगी। क्रेटा में भी टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस) का ऑप्शन मिलना फिलहाल बाकी है।
यह भी पढ़ें: किया कैरेंस को भारत में एक साल हुआ पूरा, जानिए अब तक क्या कुछ हुआ है इसमें अपडेट
ट्रांसमिशन ऑप्शंस
सेल्टोस और कैरेंस में से डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन जल्द हट जाएगा, इसकी जगह कंपनी इसमें नया टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन देगी जिसके साथ 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स (मैनुअल क्लच पैडल के बिना) मिलेगा। हालांकि, इसमें डीजल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलना अभी भी जारी रहेगा।
कैरेंस के सभी वेरिएंट्स में नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जबकि सेल्टोस के वेरिएंट वाइज़ इंजन ऑप्शन की डिटेल्स फिलहाल सामने आनी बाकी है।
संभावित कीमत
यह भी पढ़ें: हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी कार टेस्टिंग के दौरान आई नजर, टाटा पंच को देगी टक्कर
अनुमान है कि सेल्टोस और कैरेंस के नए टर्बो पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट्स की कीमतें ज्यादा रखी जा सकती है। सेल्टोस में यह नया इंजन फेसलिफ्ट मॉडल में देखने को मिल सकता है। फेसलिफ्ट सेल्टोस को भारत में 2023 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है।
किया की कारों के सभी वेरिएंट्स नए इंजन अपडेट मिलने के बाद पहले से महंगे हो सकते हैं। वर्तमान में सेल्टोस एसयूवी की कीमत 10.69 लाख रुपए से 19.15 लाख रुपए के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, टोयोटा हाइराइडर और फोक्सवैगन टाइगन से है। वहीं, किया कैरेंस की प्राइस 10.19 लाख रुपए से शुरू होकर 18.45 लाख रुपए तक जाती है। इसे मारुति एक्सएल6 और टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के बीच में पोज़िशन किया गया है।
यह भी देखेंः किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful