किया सोनेट, सेल्टोस और कैरेंस के डीजल-मैनुअल वेरिएंट्स जल्द होंगे बंद
प्रकाशित: मार्च 07, 2023 12:35 pm । स्तुति । किया सोनेट 2020-2024
- 972 Views
- Write a कमेंट
इसमें डीजल-मैनुअल ऑप्शन को 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) से रिप्लेस किया जाएगा, वर्तमान में यह ऑप्शन सोनेट के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स के साथ मिलता है
- हमारे सूत्रों ने कंफर्म कर दिया है कि किया अपनी कारों में से डीजल-मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन हटा देगी।
- इसे 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स (मैनुअल बिना क्लच पैडल के) से रिप्लेस किया जाएगा।
- सोनेट में सेल्टोस और कैरेंस की तरह ही ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस) मिलेगा।
- डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन इन तीनों कारों में टॉप वेरिएंट्स के साथ मिलना जारी रहेगा।
- वर्तमान में इन तीनों कारों की कीमत 7.69 लाख रुपये से 19.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
कार कंपनियों ने अपकमिंग बीएस6 फेज़ 2 एमिशन नॉर्म्स लागू होने से पहले अपनी कारों को नए अपडेट्स देने शुरू कर दिए हैं, किया मोटर्स भी अब अपनी कारों को अपडेट देने वाली है। हमारे सूत्रों ने कंफर्म कर दिया है कि कंपनी ना केवल सेल्टोस में से बल्कि सोनेट और कैरेंस कार में से भी डीजल-मैनुअल ऑप्शन हटाने की प्लानिंग कर रही है।
इसकी जगह कौनसे इंजन ऑप्शन मिलेंगे?
कंपनी की योजना डीजल-मैनुअल ऑप्शन को 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स (मैनुअल गियरबॉक्स क्लच पैडल के बिना) से रिप्लेस करने की है। यह ट्रांसमिशन ऑप्शन सोनेट में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पहले से ही मिलता है।
डीजल वेरिएंट लिस्ट की जानकारी
सामने आई जानकारियों के अनुसार, इन तीनों मॉडल्स में डीजल इंजन के साथ आईएमटी और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन इन वेरिएंट्स के साथ मिलेगा:
मॉडल |
वेरिएंट |
|
आईएमटी |
एटी |
|
सोनेट |
एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+ और जीटीएक्स+ |
एचटीएक्स, जीटीएक्स+ और एक्स-लाइन |
सेल्टोस |
एचटीई, एचटीके, एचटीके+, (अप्रैल 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध), एचटीएक्स, एचटीएक्स+ |
एचटीएक्स, जीटीएक्स+ और एक्स लाइन |
कैरेंस |
प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्ज़री और लग्ज़री प्लस |
लग्ज़री प्लस |
सोनेट को मिलेगा पावर अपग्रेड
किया की सब-4 मीटर एसयूवी सोनेट में ना सिर्फ ट्रांसमिशन सेटअप बदला जाएगा, बल्कि इसके डीजल इंजन को भी नया अपग्रेड मिलेगा। वर्तमान में इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन का डीट्यून वर्जन मिलता है जो 100 पीएस की पावर और 240 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। लेकिन, डीजल-मैनुअल ऑप्शन हट जाने से अब इसमें आईएमटी गियरबॉक्स ऑटोमेटिक ऑप्शन वाला ही पावर आउटपुट 115 पीएस/250 एनएम देगा।
सेल्टोस और कैरेंस में मिलने वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन का पावर आउटपुट भी इतना ही है।
कीमत व मुकाबला
वर्तमान में किया सोनेट की कीमत 7.69 लाख रुपये से 14.39 लाख रुपये के बीच है। इसके डीजल वेरिएंट की प्राइस 9.45 लाख रुपये से शुरू होती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और मारुति ब्रेजा से है।
सेल्टोस और कैरेंस की कीमत 10.19 लाख रुपये से 19.15 लाख रुपये के बीच है। सेल्टोस के डीजल वेरिएंट की कीमत 11.89 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इस एमपीवी कार के डीजल ऑप्शन की शुरूआती प्राइस 12.15 लाख रुपये है। सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा और स्कोडा कुशाक से है, जबकि कैरेंस का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और हुंडई अल्कज़ार से है।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।
0 out ऑफ 0 found this helpful