हुंडई अल्कजार 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स लॉन्च, कीमत 16.75 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: मार्च 09, 2023 11:25 am । सोनू । हुंडई अल्कजार 2021-2024
- 206 Views
- Write a कमेंट
नया इंजन 160पीएस की पावर जनरेट करता है और ये पहले वाले इंजन से ज्यादा माइलेज देता है
- हुंडई ने अल्कजार एसयूवी के साथ नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देना शुरू किया है।
- नए इंजन को 2-लीटर पेट्रोल इंजन से रिप्लेस किया गया है जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन पहले की तरह मिलना जारी है।
- नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
- 2023 अल्कजार में नई ग्रिल और कुछ फीचर अपडेट भी दिए गए हैं।
- इसकी कीमत 16.75 लाख रुपये से 20.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
हुंडई ने अल्कजार एसयूवी को नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने यह इंजन इसमें 2-लीटर पेट्रोल इंजन की जगह दिया है जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन को इसमें बरकरार रखा है। यहां देखिए इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः
वेरिएंट |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
2-लीटर पेट्रोल (अब बंद) |
अंतर |
प्रेस्टीज एमटी |
16.75 लाख रुपये |
16.10 लाख रुपये |
65,000 |
प्लेटिनम एमटी |
18.65 लाख रुपये |
18.60 लाख रुपये |
5,000 |
सिग्नेचर एमटी |
- |
19.04 लाख रुपये |
- |
प्लेटिनम (ओ) डीसीटी |
19.96 लाख रुपये |
19.86 लाख रुपये |
10,000 |
सिग्नेचर (ओ) डीसीटी |
20.25 लाख रुपये |
20.15 लाख रुपये |
10,000 |
सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।
ऊपर दी गई टेबल में हम देख सकते हैं कि अपडेट अल्कजार की शुरूआती कीमत पहले से 65,000 ज्यादा हो गई है। कंपनी ने इसके सिग्नेचर वेरिएंट को अब बंद कर दिया है।
इंजन स्पेसिफिकेशन
नए 1.5-लीटर टी-जीडीआई इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। यह इंजन 160पीएस की पावर और 253एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन को पहले वाले 2-लीटर पेट्रोल इंजन से रिप्लेस किया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता था।
हुंडई अल्कजार में 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलना अभी भी जारी है। कंपनी ने इन इंजन को नए बीए6 फेज2 आरडीई एमिशन नॉर्म्स के अनुरुप अपडेट किया है। यह इंजन अब ई20 फ्यूल (20प्रतिशत इथेनॉल मिले पेट्रोल) पर चल सकते हैं।
अन्य बदलाव
नए टर्बो पेट्रोल इंजन के अलावा 2023 अल्कजार में बदलाव केवल ग्रिल डिजाइन और नए पडल लैंप्स का हुआ है। इसकी फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं औंर बेहतर माइलेज के लिए आईडल स्टॉप-स्टार्ट फीचर शामिल किया गया है।
इसमें पहले से दो 10.25 इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।
कंपेरिजन
हुंडई अल्कजार का मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा एक्सयूवी700 से है।
यह भी देखेंः हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस