जल्द किया कैरेंस में मिल सकता है 5-सीटर ऑप्शन
प्रकाशित: मार्च 09, 2023 12:49 pm । स्तुति । किया केरेंस
- 321 Views
- Write a कमेंट
यह सीटिंग ऑप्शन इसमें केवल बेस वेरिएंट के साथ ही मिल सकता है।
- आरटीओ डॉक्यूमेंट से संकेत मिले हैं कि किया जल्द कैरेंस का 5-सीटर वर्जन लॉन्च कर सकती है।
- इस एमपीवी कार के बेस पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के साथ नया सीटिंग ऑप्शन मिल सकता है।
- नया 5-सीटर बेस वेरिएंट शामिल होने से इसकी शुरूआती कीमत कम हो सकती है जो वर्तमान में 10.20 लाख रुपये है।
- इसमें नया डीजल-आईएमटी वेरिएंट, ज्यादा पावरफुल टर्बो वेरिएंट और बीएस6 फेज़ 2 नॉर्म्स पर अपडेटेड इंजन जैसे अपग्रेड मिलेंगे।
किया कैरेंस, सेल्टोस और सोनेट को जल्द नए अपडेट्स मिलने वाले हैं। इन तीनों ही कारों में बीएस6 फेज़2 नॉर्म्स पर अपडेटेड इंजन दिया जाएगा जिनमें नया टर्बो-पेट्रोल इंजन और डीजल-आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) ट्रांसमिशन ऑप्शन शामिल होगा। नए आरटीओ डॉक्युमेंट से हमें कैरेंस में मिलने वाले एक और नए अपडेट की जानकारी मिली है।
लीक हुए डॉक्युमेंट के अनुसार किया मोटर्स जल्द कैरेंस के 5-सीटर वर्जन को उतार सकती है। वर्तमान में यह एमपीवी कार 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में आती है। 5 सीटर का ऑप्शन शामिल होने से यह गाड़ी उन लोगों के लिए अच्छी साबित होगी जिन्हें तीसरी रो की आवश्यकता नहीं है और जो कार में ज्यादा बूट स्पेस चाहते हैं।
सामने आए नए डॉक्युमेंट के अनुसार, इसमें 5-सीटर वर्जन को केवल बेस पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के साथ दिया जा सकता है। इस ऑप्शन के साथ कैरेंस की शुरूआती कीमत कम हो सकती है जो वर्तमान में 10.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
कैरेंस कार में से जल्द डीजल-मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन हट जाएगा, इसकी जगह इसमें कंपनी डीजल-आईएमटी का ऑप्शन देगी। इसमें 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140 पीएस) को नई वरना वाले 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस) से जल्द रिप्लेस कर दिया जाएगा। वहीं, इस कार में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलना अभी भी जारी रहेगा। डीजल इंजन के साथ इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
हालांकि, इन अपडेट्स के चलते कैरेंस की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं होंगे। इस गाड़ी में अब भी 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, छह एयरबैग्स, और टीपीएमएस जैसे फीचर्स मिलेंगे।
यह भी देखेंः किया कैरेंस ऑन रोड प्राइस