• English
  • Login / Register

हुंडई वरना के न्यू जनरेशन मॉडल में मिलेंगे ये सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स

प्रकाशित: मार्च 09, 2023 06:58 pm । भानुहुंडई वरना

  • 675 Views
  • Write a कमेंट

New-Gen Hyundai Verna

वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे 2023 हुंडई वरना में 

  • इंफोटनेमेंट और ऑटो एसी सिस्टम के लिए स्विचेबल टच कंट्रोल भी मिलेगा इसमें 
  • दो तरह के इंजन: 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के मिलेंगे ऑप्शंस 
  • 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू की जा चुकी है इसकी बुकिंग 

ऑफिशियल टीजर और स्पाय शॉट्स के जरिए लॉन्च से पहले 2023 हुंडई वरना की काफी सारी डीटेल्स सामने आ चुकी है। अब कंपनी ने इसके इंटीरियर फीचर्स से भी पर्दा उठाया है जिससे काफी कुछ कंफर्म हो रहा है। 

इंफोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल

New-gen Verna infotainment

न्यू जनरेशन हुंडई वरना सेडान में इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें बोस कंपनी का 8 स्पीड साउंड सिस्टम ​भी दिया जाएगा जो पिछले ​टीजर में भी दिखाया गया था। 

New-gen Hyundai Verna Climate Control Panel

हालांकि इसके डैशबोर्ड का पूरा लुक तो सामने नहीं आया है मगर इसमें नया टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है जो कि इंफोटेनमेंट कंट्रोल का भी काम करेगा और इसके दाएं बाएं फिजिकल डायल्स भी दिए गए हैं। ये प्रीमियम सेंट्रल कंसोल डिजाइन किआ ईवी6 में भी दिया गया है। इसके अलावा नई वरना कार में वेंटिलेंटेड सीट फंक्शन में अब हीटेड सीट्स का भी फीचर जोड़ दिया गया है जो कि सेगमेंट की किसी दूसरी कार में नहीं दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: नई हुंडई वरना टेस्टिंग के दौरान बस से टकराई, जानिए फिर क्या हुआ

संभावित सेफ्टी फीचर्स

2023 Hyundai Verna

सेफ्टी के लिए इस कॉम्पैक्ट सेडान में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएससी) और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स मिलेंगे। टीजर के जरिए ये भी कंफर्म हुआ है कि नई वरना में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के तहत लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो-इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

पावरट्रेन डीटेल्स

2023 Hyundai VErna

2023 हुंडई वरना में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे जिनमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन (115 पीएस/144 एनएम) और नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन (160 पीएस /253 एनएम) शामिल होगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ ऑप्शनल सीवीटी और टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: हुंडई वरना न्यू जनरेशन मॉडल के डिजाइन और साइज से उठा पर्दा, जल्द होने जा रही है लॉन्च

कीमत और कॉम्पिटशन

हुंडई वरना जनरेशन6 मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा सिटी फेसलिफ्ट,स्कोडा स्लाविया,फोक्सवैगन वर्टस और मारुति सियाज से रहेगा। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience