नई हुंडई वरना टेस्टिंग के दौरान बस से टकराई, जानिए फिर क्या हुआ

प्रकाशित: मार्च 07, 2023 12:13 pm । सोनूहुंडई वरना

  • 384 Views
  • Write a कमेंट

नई वरना को भारत में 21 मार्च 2023 को लॉन्च किया जाएगा

New-gen Hyundai Verna test mule crashed

  • ऑफिशियल टीजर से इस सेडान के डिजाइन की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है।
  • इसमें दो इंजन ऑप्शनः 1.5-लीटर टी-जीडीआई (टर्बो) पेट्रोल और 1.5-लीटर एमपीआई (नैचुरली एस्पिरेटेड) पेट्रोल दिए जाएंगे।
  • 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।

नई हुंडई वरना इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। इसके अब तक कई टीजर जारी हो चुके हैं और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा चुका है। अब साउथ कोरिया में एक बस के साथ इसके टेस्टिंग मॉडल की टक्कर हुई है।

हादसे में क्या हुआ?

New-gen Verna crashed

हादसे की फोटोज की हमने जांच की है और इनमें हम साफ देख सकते हैं कि सबसे ज्यादा इंपेक्ट कार के बोनट पर पड़ा है और टक्कर के बाद बोनट सिकुड़ गया है। इस टक्कर में कार के फ्रंट बंपर और साइड फेंडर को भी नुकसान पहुंचा है। टक्कर के दौरान गाड़ी की स्पीड क्या थी, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। कार की विंडों और दरवाजों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है जिसका मतलब ये है कि इसके केबिन में भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।

नई वरना में मिल सकते हैं ये सेफ्टी फीचर

2023 Hyundai Verna teased

हुंडई ने नई वरना के सेफ्टी फीचर से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी साझा नहीं की है। हमारा मानना है कि इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएससी), ईबीडी के साथ एबीएस और एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया जा सकता है। एडीएएस के तहत इसमें लैन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे रडार बेस्ड सेफ्टी फीचर मिलेंगे। साउथ कोरिया में क्रैश हुआ मॉडल इसका एंट्री लेवल वेरिएंट लग रहा है जिसमें स्टील व्हील दिए गए हैं और इसमें एडीएएस फीचर नहीं दिए गए हो सकते हैं। 

यह भी पढ़ेंः 2023 हुंडई वरना Vs होंडा सिटी Vs स्कोडा स्लाविया Vs फोक्सवैगन वर्टस: साइज कंपेरिजन

डिजाइन और फीचर

2023 Hyundai Verna

नई वरना के कंपनी अब तक कई ऑफिशियल टीजर जारी कर चुकी है जिससे इसके नए डिजाइन और कुछ केबिन कंफर्ट फीचर की जानकारी सामने आ चुकी है। यह पहले से ज्यादा प्रीमियम लग रही है जिसमें स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है। इसमें आगे की तरफ काफी बदलाव किए गए हैं जिनमें नई वी-शेप्ड ग्रिल भी शामिल है। इसमें आगे और पीछे दोनों तरह कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः हुंडई वरना न्यू जनरेशन मॉडल के डिजाइन और साइज से उठा पर्दा, जल्द होने जा रही है लॉन्च

2023 Hyundai Verna

हाल ही में जारी हुए टीजर में इसके डैशबोर्ड पर नई इंटीग्रेटेड स्क्रीन (इंफोटेनमेंट और डिजिटल क्लस्टर के लिए) और स्टीयरिंग व्हील के पीछे की तरफ पडल शिफ्टर्स की झलक देखी गई है। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।

2023 Hyundai VErna

इंजन स्पेसिफिकेशन

2023 हुंडई वरना में 1.5-लीटर टी-जीडीआई टर्बो पेट्रोल (160पीएस और 253एनएम) और 1.5-लीटर एमपीआई नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115पीएस और 144एनएम) का ऑप्शन मिलेगा। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जाएगा। इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

संभावित कीमत और मुकाबला

नई हुंडई वरना को भारत में 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा और यहां इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया, फोक्सवैगन वर्टस, मारुति सुजुकी सियाज और होंडा सिटी से होगा।

इमेज सोर्स

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News
Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience