नई हुंडई वरना टेस्टिंग के दौरान बस से टकराई, जानिए फिर क्या हुआ
प्रकाशित: मार्च 07, 2023 12:13 pm । सोनू । हुंडई वरना
- 384 Views
- Write a कमेंट
नई वरना को भारत में 21 मार्च 2023 को लॉन्च किया जाएगा
- ऑफिशियल टीजर से इस सेडान के डिजाइन की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है।
- इसमें दो इंजन ऑप्शनः 1.5-लीटर टी-जीडीआई (टर्बो) पेट्रोल और 1.5-लीटर एमपीआई (नैचुरली एस्पिरेटेड) पेट्रोल दिए जाएंगे।
- 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।
नई हुंडई वरना इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। इसके अब तक कई टीजर जारी हो चुके हैं और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा चुका है। अब साउथ कोरिया में एक बस के साथ इसके टेस्टिंग मॉडल की टक्कर हुई है।
हादसे में क्या हुआ?
हादसे की फोटोज की हमने जांच की है और इनमें हम साफ देख सकते हैं कि सबसे ज्यादा इंपेक्ट कार के बोनट पर पड़ा है और टक्कर के बाद बोनट सिकुड़ गया है। इस टक्कर में कार के फ्रंट बंपर और साइड फेंडर को भी नुकसान पहुंचा है। टक्कर के दौरान गाड़ी की स्पीड क्या थी, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। कार की विंडों और दरवाजों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है जिसका मतलब ये है कि इसके केबिन में भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।
नई वरना में मिल सकते हैं ये सेफ्टी फीचर
हुंडई ने नई वरना के सेफ्टी फीचर से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी साझा नहीं की है। हमारा मानना है कि इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएससी), ईबीडी के साथ एबीएस और एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया जा सकता है। एडीएएस के तहत इसमें लैन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे रडार बेस्ड सेफ्टी फीचर मिलेंगे। साउथ कोरिया में क्रैश हुआ मॉडल इसका एंट्री लेवल वेरिएंट लग रहा है जिसमें स्टील व्हील दिए गए हैं और इसमें एडीएएस फीचर नहीं दिए गए हो सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः 2023 हुंडई वरना Vs होंडा सिटी Vs स्कोडा स्लाविया Vs फोक्सवैगन वर्टस: साइज कंपेरिजन
डिजाइन और फीचर
नई वरना के कंपनी अब तक कई ऑफिशियल टीजर जारी कर चुकी है जिससे इसके नए डिजाइन और कुछ केबिन कंफर्ट फीचर की जानकारी सामने आ चुकी है। यह पहले से ज्यादा प्रीमियम लग रही है जिसमें स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है। इसमें आगे की तरफ काफी बदलाव किए गए हैं जिनमें नई वी-शेप्ड ग्रिल भी शामिल है। इसमें आगे और पीछे दोनों तरह कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः हुंडई वरना न्यू जनरेशन मॉडल के डिजाइन और साइज से उठा पर्दा, जल्द होने जा रही है लॉन्च
हाल ही में जारी हुए टीजर में इसके डैशबोर्ड पर नई इंटीग्रेटेड स्क्रीन (इंफोटेनमेंट और डिजिटल क्लस्टर के लिए) और स्टीयरिंग व्हील के पीछे की तरफ पडल शिफ्टर्स की झलक देखी गई है। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।
इंजन स्पेसिफिकेशन
2023 हुंडई वरना में 1.5-लीटर टी-जीडीआई टर्बो पेट्रोल (160पीएस और 253एनएम) और 1.5-लीटर एमपीआई नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115पीएस और 144एनएम) का ऑप्शन मिलेगा। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जाएगा। इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
संभावित कीमत और मुकाबला
नई हुंडई वरना को भारत में 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा और यहां इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया, फोक्सवैगन वर्टस, मारुति सुजुकी सियाज और होंडा सिटी से होगा।