किया सोनेट, सेल्टोस और कैरेंस को जल्द मिलेंगे नए फीचर अपडेट

संशोधित: मार्च 10, 2023 04:52 pm | सोनू | किया सोनेट‎‌ 2020-2024

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

सबसे बड़े अपडेट इनकी सेफ्टी फीचर लिस्ट में होगा और इनमें पीछे वाली सीट पर मिडिल पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट दिया जाएगा

Kia Carens, Seltos and Sonet

  • पीछे वाली सीट पर मिडिल पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट सबसे पहले दोनों एसयूवी में दिया जाएगा और बाद में यह कैरेंस में मिलेगा।
  • सोनेट के सभी वेरिएंट्स में कंपनी आईएसओफिक्स और ईएससी (केवल डीजल में) देगी।
  • कैरेंस में जल्द 12.5 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्टैंडर्ड मिलेगा।
  • नए अपडेट से इनकी प्राइस बढ़ सकती है।

किया मोटर्स अपनी तीन कार सोनेट, सेल्टोस और कैरेंस को जल्द ही नए अपडेट देने का प्लान बना रही है। हमारे सूत्रों से पता कि कोरियन कंपनी इन तीनों मॉडल्स में कुछ नए फीचर शामिल करेगी।

यहां देखिए इसके किस मॉडल में दिए जाएंगे कौनसे फीचरः

सोनेट

Kia Sonet

फीचर अपडेट

वेरिएंट

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

सभी डीजल वेरिएंट में स्टैंडर्ड

आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड

3-पॉइंट रियर सेंटर सीटबेल्ट

सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड

एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट

सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड

एडजस्टेबल रियर सेंटर हेडरेस्ट

सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड

किया कनेक्ट के लिए एलेक्सा कनेक्टिविटी (पहले से उपलब्ध)

एचटीएक्स+, जीटीएक्स+, एक्स-लाइन

  • इस अपडेट के साथ किया मोटर्स सोनेट के सभी वेरिएंट में ज्यादा से ज्यादा सेफ्टी फीचर शामिल करने पर फोकस रखेगी। इसमें आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और एडजस्टेबल हेडरेस्ट जैसे फीचर अब बेस वेरिएंट से दिए जाएंगे, जबकि पहले ये फीचर केवल टॉप मॉडल एचटीएक्स में ही दिए गए थे।
  • कंपनी इस सब-4 मीटर एसयूवी में दो और अपडेट देगी जिनमें एक पीछे वाली सीट पर मिडिल पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट और दूसरा इस पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट भी देना शामिल है।

Kia Sonet four airbags

  • सोनेट कार में चार एयरबैग और हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम पहले से स्टैंडर्ड दिया गया है।
  • सोनेट में फोल्ड-आउट रियर आर्मरेस्ट नहीं मिलेगा।
  • किया ने हाल ही में (1 मार्च 2023 से) इसे अपडेट दिया है और सोनेट के टॉप लाइन मॉडल्स में दी गई कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी अब अमेजन एलेक्सा कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करती है। इससे यूजर किया कनेक्ट के जरिए रिमोट कमांड देकर क्लाइमेट कंट्रोल, व्हीकल स्टेटस चेक, व्हीकल लॉक/अनलॉक, फाइंड माई कार, स्पीड अलर्ट (टर्न ऑन/ऑफ), टाइम फेंस अलर्ट (टर्न ऑन/ऑफ) आदि फंक्शन को कंट्रोल कर सकता है। यह फीचर सोनेट के मौजूदा और नए दोनों ग्राहक के लिए पेश किया गया है।

सेल्टोस

Kia Seltos

फीचर

वेरिएंट

3-पॉइंट रियर सेंटर सीटबेल्ट

सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड

किया कनेक्ट के लिए एलेक्सा कनेक्टिविटी (पहले से उपलब्ध)

एचटीएक्स, एचटीएक्स+, जीटीएक्स (ओ), जीटीएक्स+, एक्स-लाइन

  • सोनेट की तरह सेल्टोस में भी पीछे वाली सीट पर मिडिल पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट का फीचर दिया जाएगा।
  • इसकी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को भी अपडेट किया गया है और अब यह भी अमेजन एलेक्सा कनेक्टिविटी के जरिए ऊपर बताए फंक्शन सपोर्ट करती है।

कैरेंस

Kia Carens

फीचर

वेरिएंट

12.5 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड

लैदर रेप्ड गियर नोब

प्रेस्टीज वेरिएंट से

3-पॉइंट रियर सेंटर सीटबेल्ट

जल्द सभी वेरिएंट में मिलेगा स्टैंडर्ड

किया कनेक्ट के लिए एलेक्सा कनेक्टिविटी (पहले से उपलब्ध)

लग्जरी, लग्जरी प्लस

Kia Carens digitised instrument cluster

  • किया मोटर्स जल्द कैरेंस के बेस मॉडल प्रीमियम से 12.5 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देगी, अभी यह फीचर सेकंड बेस वेरिएंट प्रेस्टीज से मिलता है।
  • इस एमपीवी कार के मिड वेरिएंट प्रेस्टीज प्लस से लैदर-रेप्ड गियर नोब भी दिया जाएगा, यह फीचर पहले केवल टॉप मॉडल लग्जरी में ही मिलता था।
  • इस अपडेट में कंपनी इसमें थ्री-पॉइंट रियर सेंट सीटबेल्ट नहीं देगी, हालांकि जल्द ही इसमें यह फीचर शामिल किया जाएगा।
  • सोनेट और सेल्टोस एसयूवी की तरह कंपनी इसकी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को भी अपडेट कर चुकी है और अब इसमें भी एलेक्सा कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।

कीमत और मुकाबला

Kia Sonet, Carens and Seltos

इन अपडेट के चलते तीनों कारों की कीमत बढ़ सकती है। वर्तमान में सोनेट की कीमत 7.69 लाख रुपये से 14.39 लाख रुपये के बीच, सेल्टोस और कैरेंस की प्राइस रेंज 10.19 लाख रुपये से 19.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। किया सोनेट का मुकाबला सेगमेंट में महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, निसान मैग्नाइट, मारुति ब्रेजा और रेनो काइगर से है। सेल्टोस की टक्कर हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन और मारुति ग्रैंड विटारा से है। वहीं कैरेंस का कंपेरिजन टोयोटा इनोवा और हुंडई अल्कजार से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience