महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो निओ की कीमत में 31,000 रुपये का हुआ इजाफा

संशोधित: मार्च 09, 2023 04:56 pm | भानु | महिंद्रा बोलेरो

  • 245 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Bolero and Bolero Neo prices hiked

बीएस6 2.0 एमिशन नॉर्म्स लागू होने से पहले कई कारमेकर्स अपने मॉडल्स में दिए गए इंजन को इनके अनुरूप बनाने के लिए अपडेट देने के साथ ही कारों की कीमत में इजाफा कर रही है। इसी तरह महिंद्रा ने अपनी बोलेरो और बोलेरो निओ की कीमत में इजाफा कर दिया है। हालांकि फिलहाल ये मालूम नहीं है कि कंपनी इन दोनों कारों के इंजन को भी अपडेट करेगी कि नहीं। 

वेरिएंट अनुसार नई कीमत 

बोलेरो 

Mahindra Bolero

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

कीमत में अंतर

बी4

9.53 लाख रुपये

9.78 लाख रुपये

+ 25,000 रुपये

बी6

10 लाख रुपये

10 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

बी6 (ऑप्शनल)

10.48 लाख रुपये

10.79 लाख रुपये

+ 31,000 रुपये

  • महिंद्रा ने बोलेरो कार की कीमत में 31,000 रुपये का इजाफा किया है। 
  • इस कार के मिड वेरिएंट बी6 की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

बोलेरो निओ 
Mahindra Bolero Neo

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

कीमत में अंतर

एन4

9.48 लाख रुपये

9.63 लाख रुपये

+ 15,000 रुपये

एन8

10 लाख रुपये

10.15 लाख रुपये

+ 15,000 रुपये

एन10

11.21 लाख रुपये

11.36 लाख रुपये

+ 15,000 रुपये

एन10 लिमिटेड एडिशन

11.50 लाख रुपये

11.50 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

एन10 (ऑप्शनल)

11.99 लाख रुपये

12.14 लाख रुपये

+ 15,000 रुपये

  • बोलेरो निओ की कीमत में कंपनी ने 15000 रुपये का इजाफा किया है।
  • इसके एन10 लिमिटेड एडिशन की कीमत में कंपनी ने कोई इजाफा नहीं किया है। 

पावरट्रेन

Mahindra Bolero diesel engine

महिंद्रा बोलेरो में 75 पीएस की पावर और 210 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। दूसरी तरफ महिंद्रा बोलेरो निओ कार में 100 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क देने वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ भी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा इस कार के टॉप वेरिएंट एन10 ऑप्शनल में मैकेनिकल लॉकिन्ग डिफ्रेंशियल का फीचर भी दिया गया है। 

कॉम्पिटशन

महिंद्रा की ये सब 4 मीटर एसयूवी कारें अपने दमदार लुक्स के लिए जानी जाती है जिनका मुकाबला टाटा नेक्सन,हुंडई वेन्यू,मारुति ब्रेजा और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एसयूवी कारों से है। 

कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) के अनुसार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा बोलेरो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience