पढिए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (17 से 21 जून): सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन लॉन्च, स्कोडा स्लाविया और कुशाक की प्राइस में हुई कटौती, और बहुत कुछ
प्रकाशित: जून 24, 2024 02:18 pm । सोनू । सिट्रोएन एयरक्रॉस
- 197 Views
- Write a कमेंट
अपकमिंग बीएमडब्ल्यू एक्स3 एसयूवी और ऑडी ई-ट्रोन जीटी लाइनअप से भी पर्दा उठ गया है
पिछले सप्ताह भारत के कार बाजार में नई गाड़ियों के लॉन्च की रफ्तार काफी स्लो रही और इस दौरान यहां पर केवल सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को पेश किया गया, हालांकि इस दौरान अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी, फेसलिफ्ट निसान मैग्नाइट, स्कोडा सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी और सेकंड जनरेशन स्कोडा कोडिएक जैसी कारों से जुड़ी कई नई जानकारियां सामने आई। इसके अलावा न्यू जनरेशन बीएमडब्ल्यू एसयूवी और फेसलिफ्ट ऑडी ई-ट्रोन जीटी से भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्दा उठा। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूजः
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन लॉन्च
सिट्रोएन ने सी3 एयरक्रॉस का एमएस धोनी इंस्पायर्ड स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसके एक्सटीरियर और इटीरियर में कुछ अपडेट किए गए हैं और एक अतिरिक्त काम का फीचर शामिल किया गया है।
टाटा हैरियर ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर
टाटा ने हाल ही में हैरियर ईवी की लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म की है और इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेह में टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिससे इसके पावरट्रेन से जुड़ी जानकारी सामने आई है।
हुंडई क्रेटा ईवी लॉन्च टाइमलाइन से उठा पर्दा
पहले यह कंफर्म किया गया था कि हुंडई क्रेटा ईवी का सीरीज प्रोडक्शन इस साल के आखिर तक शुरू होगा। अब कंपनी ने इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की लॉन्च टाइमलाइन से पर्दा उठा दिया है। इसका डिजाइन फेसलिफ्ट क्रेटा जैसा होगा और इसके केबिन व फीचर में भी काफी समानताएं होगी।
स्कोडा कुशाक और स्लाविया की प्राइस में कटौती
स्कोडा स्लाविया और कुशाक की प्राइस में कटौती की गई है, इसी के साथ कंपनी ने इनके वेरिएंट नाम को भी अपडेट किया है। स्कोडा कुशाक की कीमत में भारी कटौती हुई है, जबकि स्लाविया के सभी वेरिएंट की प्राइस अपडेट हुई है। हमनें स्लाविया और कुशाक दोनों कार के वेरिएंट वाइज फीचर का एनालिसिस भी किया है।
स्कोडा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर
अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी को फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, इस बार इसके एक्सटीरियर की साफ झलक देखने को मिली है। स्कोडा इसे भारत में 2025 की शुरुआत में लॉन्च करेगी।
2025 स्कोडा कोडिएक टेस्टिंग के दौरान आई नजर
2023 के आखिर में न्यू जनरेशन स्कोडा कोडिएक से पर्दा उठा था और अब इसे पहली बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके एक्सटीरियर से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई है।
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान दिखी
भारत में निसान मैग्नाइट को 2020 के आखिर में लॉन्च किया गया था और अभी तक इसे बड़ा अपडेट नहीं मिला है। हालांकि जल्द ही इस सब-4 मीटर एसयूवी को मिडलाइफ अपडेट दिया जाएगा। हाल ही में फेसलिफ्ट मैग्नाइट को कवर से ढ़के हुए टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे इसके डिजाइन में होने वाले बदलाव की जानकारी सामने आई है।
2024 बीएमडब्ल्यू एक्स3 से उठा पर्दा
बीएमडब्ल्यू ने नई एक्स3 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्दा उठाया है। इसे एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और तीन माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है, साथ ही इसके इंटीरियर और फीचर को भी अपग्रेड किया गया है।
2024 ऑडी ई-ट्रोन जीटी लाइनअप
ऑडी ने 2024 ई-ट्रोन जीटी लाइनअप से पर्दा उठाया है। यह तीन वेरिएंट में मिलेगी और कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल कार होगी। इस फ्लैगशिप ऑडी ईवी में बड़ा बैटरी पैक, लंबी रेंज और फीचर लोडेड केबिन मिलेगा।
यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful