• English
  • Login / Register

स्कोडा कुशाक और स्लाविया की कीमत में हुई कटौती,वेरिएंट्स के भी बदले गए नाम

प्रकाशित: जून 18, 2024 07:05 pm । भानुस्कोडा स्लाविया

  • 572 Views
  • Write a कमेंट

Skoda Slavia and Skoda Kushaq

स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया की मार्केट पोजिशनिंग को बेहतर करने के लिए कंपनी ने इन दोनों मॉडल्स के कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमत कम कर दी है जो सिर्फ कुछ ही समय के लिए है। इसके अलावा स्कोडा ने अपनी इन एसयूवी और सेडान कारों के मौजूदा वेरिएंट्स के नाम भी बदल दिए हैं। हालांकि इनकी फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दोनों कारों के वेरिएंट्स के नए नाम कुछ इस प्रकार से है:

कुशाक और स्लाविया के वेरिएंट्स के नए नाम

वेरिएंट का पुराना नाम

नया नाम

एक्टिव

क्लासिक

एंबिशन

सिग्नेचर 

स्टाइल

प्रेस्टीज

अब डालिए इनकी वेरिएंट अनुसार नई प्राइसिंग पर एक नजर:

स्कोडा स्लाविया

Skoda Slavia

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

1-लीटर टीएसआई

क्लासिक

11.63 लाख रुपये (सक्रिय)

10.69 लाख रुपये

(-)94,000 रुपये

सिग्नेचर 

13.78 लाख रुपये (एंबिशन)

13.99 लाख रुपये

+21,000 रुपये

एंबिशन 

15.63 लाख रुपये (स्टाइल)

15.99 लाख रुपये

+36,000 रु

सिग्नेचर एटी

15.08 लाख रुपये (एम्बिशन एटी)

15.09 लाख रुपये 

+1,000 रु

प्रेस्टीज एटी

16.93 लाख रुपये (स्टाइल एटी)

17.09 लाख रुपये 

+16,000 रु

1.5-लीटर टीएसआई

सिग्नेचर 

15.23 लाख रुपये (एंबिशन)

15.49 लाख रुपये 

+26,000 रु

एंबिशन 

17.43 लाख रुपये (स्टाइल)

17.49 लाख रुपये

+6,000 रुपये

सिग्नेचर डीसीटी

16.63 लाख रुपये (एम्बिशन डीसीटी)

16.69 लाख रुपये

+6,000 रुपये

प्रेस्टीज डीसीटी

18.83 लाख रुपये (स्टाइल डीसीटी)

18.69 लाख रुपये

(-)14,000 रुपये

  • इस सेडान के एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत 94,000 रुपये तक कम हो गई है। 
  • स्लाविया के लगभग सभी दूसरे वेरिएंट्स अब महंगे हो गए हैं और इसके टॉप लाइन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत में 36,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। 

स्कोडा कुशाक

Skoda Kushaq

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

1-लीटर टीएसआई

क्लासिक

11.99 लाख रुपये (सक्रिय)

10.89 लाख रुपये

(-)1.10 लाख रुपये

ओनिक्स

12.89 लाख रुपये

12.89 लाख रुपये

कोई फर्क नहीं

सिग्नेचर

14.54 लाख रुपये (एंबिशन)

14.19 लाख रुपये

(-)35,000 रुपये

मोंटे कार्लो

17.29 लाख रुपये

15.59 लाख रुपये

(-)1.70 लाख रुपये

एंबिशन

16.59 लाख रुपये (स्टाइल)

16.09 लाख रुपये

(-)50,000 रुपये

ओनिक्स एटी

13.49 लाख रुपये

13.49 लाख रुपये

कोई फर्क नहीं

सिग्नेचर एटी

15.84 लाख रुपये (एम्बिशन एटी)

15.29 लाख रुपये

(-)55,000 रुपये

मोंटे कार्लो एटी

18.59 लाख रुपये

16.70 लाख रुपये

(-)1.89 लाख रुपये

प्रेस्टीज एटी

17.89 लाख रुपये (स्टाइल एटी)

17.19 लाख रुपये

(-)70,000 रुपये

1.5-लीटर टीएसआई

सिग्नेचर 

15.99 लाख रुपये (एंबिशन)

15.69 लाख रुपये

(-)30,000 रु

मोंटे कार्लो

19.09 लाख रुपये

17.14 लाख रुपये

(-)1.95 लाख रुपये

एंबिशन 

18.39 लाख रुपये (स्टाइल)

17.59 लाख रुपये 

(-)80,000 रुपये

सिग्नेचर डीसीटी

17.39 लाख रुपये (एम्बिशन डीसीटी)

16.89 लाख रुपये

(-)50,000 रुपये

मोंटे कार्लो डीसीटी

20.49 लाख रुपये

18.30 लाख रुपये 

(-)2.19 लाख रुपये

प्रेस्टीज डीसीटी

19.79 लाख रुपये (स्टाइल डीसीटी)

18.79 लाख रुपये

(-)1 लाख रु

स्कोडा कुशाक की कीमत में 2.19 लाख रुपये तक की कटौती कर दी गई है। स्लाविया से अलग इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत में इजाफा नहीं किया गया है। 

इसके मिड वेरिएंट ओनिक्स की कीमत पर भी कोई असर नहीं पड़ा है। 

इंजन और ट्रांसमिशन डीटेल्स

स्लाविया और कुशाक में समान पावरट्रेन दिए गए हैं जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

Skoda Kushaq's 1-litre turbo-petrol engine

इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

115 पीएस

150 पीएस

टॉर्क

178 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड डीसीटी

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ एक्टिव सिलेंडर डिएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो जरूरत ना होने पर चार में से दो सिलेंडर बंद कर देता है, जिससे कार का माइलेज बढ़ जाता है।

कंपेरिजन

स्कोडा स्लाविया का मुकाबला होंडा सिटी, फोक्सवैगन वर्टस, हुंडई वरना, और मारुति सियाज से है, वहीं कुशाक की टक्कर फोक्सवैगन टाइगन, किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, होंडा एलिवेट और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।

यह भी देखेंः स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience