• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन लॉन्च, कीमत 11.82 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जून 18, 2024 05:23 pm । सोनूसिट्रोएन एयरक्रॉस

  • 520 Views
  • Write a कमेंट

इस स्पेशल एडिशन की केवल 100 यूनिट्स बेची जाएगी, और इनमें से एक यूनिट के साथ महेन्द्र सिंह धोनी के साइन किए विकेट-कीपिंग दस्ताने की जोड़ी भी मिलेगी

Citroen C3 Aircross Dhoni Edition Launched

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है और इसकी कीमत 11.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस लिमिटेड एडिशन की केवल 100 यूनिट बेची जाएगी, जिन्हें एमएस धोनी बॉडी स्टीकर और एसेसरीज के साथ कस्टमाइज किया गया है। यहां देखिए सी3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन में क्या कुछ मिलेगा खासः

कॉस्मेटिक अपडेट और एसेसरीज

Citroen C3 Aircross Dhoni Edition Accessories

सी3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन को रेगुलर मॉडल वाले सभी कलर में पेश किया गया है और इसके बोनट, टेलगेट व  पीछे वाले दरवाजों पर ‘7’ नंबर वाला स्टीकर दिया गया है, वहीं फ्रंट डोर, और ओआरवीएम के नीचे ‘धोनी एडिशन’ स्टीकर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्स रिपोर्ट मई 2024ः हुंडई क्रेटा रही टॉप पर, जानिए सेगमेंट की बाकी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

इस स्पेशल एडिशन के केबिन में कॉन्ट्रास्ट ब्लू और ऑरेंज इनसर्ट के साथ ब्लैक और बैज ड्यूल-टोन सीट कवर दिया गया है, वहीं ड्राइवर सीट पर ‘7’ नंबर ब्रांडिंग की गई है और फ्रंट पैसेंजर सीट पर धोनी के सिग्नेचर मिलते हैं। इसमें कुशन, इल्लुमिनेटेड सिल प्लेट, और धोनी के जर्सी वाले नंबर और सिग्नेचर के साथ सीटबेल्ट कवर जैसे अपडेट भी दिए गए हैं। इस स्पेशल एडिशन में फ्रंट डैशकैम भी दिया गया है।

Citroen C3 Aircross Dhoni Edition Interiors

इन बदलावों के अलावा प्रत्येक स्पेशल एडिशन मॉडल के साथ धोनी गुडी बैग, और 100 लिमिटेड एडिशन में एक के साथ एमएस धोनी के हस्ताक्षर किए हुए विकेट-कीपिंग ग्लव की जोड़ी मिलेगी।

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन पर इन तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

इसमें नए फीचर के तौर पर डैशकैम जोड़ा गया है जबकि अन्य कोई अतिरिक्त फीचर शामिल नहीं किया गया है। इस एसयूवी कार में 10.2-इंच टचस्कीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेसंर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर मिलते हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन

Citroen C3 Aircross Dhoni Edition Exterior

सी3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 205 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

प्राइस

Citroen C3 Aircross Dhoni Edition Front

अभी केवल सिट्रोएन सी3 एयरक्रसॅस धोनी एडिशन की कीमत का खुलासा हुआ है जिसकी प्राइस 11.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। रेगुलर सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, और एमजी एस्टर से है।

यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन एयरक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience