• English
  • Login / Register

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्स रिपोर्ट मई 2024ः हुंडई क्रेटा रही टॉप पर, जानिए सेगमेंट की बाकी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

प्रकाशित: जून 14, 2024 03:47 pm । सोनूहुंडई क्रेटा

  • 298 Views
  • Write a कमेंट

Compact SUV Sales in May 2024

मई 2024 में हुंडई क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में टॉप पर रही और यह सेगमेंट की एकमात्र कार थी जिसने पिछले महीने 10,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया। मारुति ग्रैंड विटारा की मासिक ग्रोथ में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ, हालांकि यह पिछले छह महीनों की औसत सेल्स का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। किआ सेल्टोस पहले की तरह लिस्ट में तीसरी पोजिशन पर बरकरार है। मई में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की किस कार की कितनी यूनिट बिकी ये हम जानेंगे आगेः

 

मई 2024

अप्रैल 2024

मासिक ग्रोथ

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

पिछले साल का मार्केट शेयर (%)

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसत बिक्री (6 महीने)

हुंडई क्रेटा

14662

15447

-5.08

36.26

42.19

-5.93

13575

मारुति ग्रैंड विटारा

9736

7651

27.25

24.08

25.92

-1.84

9708

किआ सेल्टोस

6736

6734

0.02

16.66

11.87

4.79

8157

टोयोटा हाइराइडर

3906

3252

20.11

9.66

9.02

0.64

4724

फोक्सवैगन टाइगन

1561

1758

-11.2

3.86

4.33

-0.47

1689

होंडा एलिवेट

1553

1731

-10.28

3.84

0

3.84

3652

स्कोडा कुशाक

1157

1159

-0.17

2.86

4.92

-2.06

1511

एमजी एस्टर

991

1019

-2.74

2.45

1.72

0.73

974

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस

125

93

34.4

0.3

0

0.3

208

कुल

40427

38844

4.07

 

 

 

 

2024 Hyundai Creta

  • हुंडई क्रेटा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी की लिस्ट में टॉप पर है और पिछले महीने इसकी 14,700 के करीब यूनिट्स बिकी। हालांकि इसकी मासिक सेल्स में करीब 5 प्रतिशत और सालाना सेल्स में 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है, लेकिन यह पिछले छह महीने की औसत सेल्स का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही।

  • मारुति ग्रैंड विटारा दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी रही। मई 2024 में इसकी 9700 से ज्यादा यूनिट्स बिकी। इसकी मासिक ग्रोथ 27 प्रतिशत से ज्यादा रही जबकि सालाना मार्केट शेयर में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।

Kia Seltos

  • किआ सेल्टोस इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। मई में इसकी 6700 से ज्यादा यूनिट बिकी। इसके सालाना मार्केट शेयर में 4.7 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

  • टोयोटा हाइराइडर ग्रैंड विटारा वाले प्लेटफार्म पर बनी है। मई में इसकी करीब 3900 यूनिट बिकी। इसकी मासिक ग्रोथ 20 प्रतिशत रही है लेकिन पिछले छह महीनों के औसत से इसकी सेल्स कम रही।

Volkswagen Taigun

  • फोक्सवैगन टाइगन पिछले महीने 1500 यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही, और एलिवेट की तुलना में इसकी 11 यूनिट ज्यादा बिकी। इसकी मासिक ग्रोथ में करीब 11 प्रतिशत की गिरावट आई है जबकि सालाना मार्केट शेयर करीब 0.5 प्रतिशत कम हुआ है।

  • होंडा एलिवेट की मासिक सेल्स में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह पिछले महीने 1500 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। पिछले छह महीनों की औसत बिक्री देखें तो मई में इसकी 2000 से ज्यादा यूनिट्स कम बिकी।

  • स्कोडा कुशाक की सेल्स स्टेबल है। इसकी सेल्स 1200 यूनिट से कम रही।

MG Astor

  • एमजी एस्टर की मासिक सेल्स में 2.7 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह पिछले महीने 1,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा भी नहीं छू पाई।

  • सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की पिछले महीने महज 125 यूनिट बिकी, हालांकि इसके बावजूद इसकी मासिक ग्रोथ सेगमेंट में ज्यादा 34.4 प्रतिशत रही।

यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience