• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन पर इन तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

प्रकाशित: जून 18, 2024 02:27 pm । भानुसिट्रोएन एयरक्रॉस

  • 195 Views
  • Write a कमेंट

Citroen C3 Aircross Dhoni Edition in real life images

महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाने के तुरंत बाद ही सिट्रोएन ने सी3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन को पेश कर दिया है। सिट्रोएन ने इस स्पेशल एडिशन का ऐलान सी3 और सी3 एयरक्रॉस दोनों के लिए किया था। इनके इंटीरियर और एक्सटीरियर में कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं और इनमें पैकेज के पार्ट के तौर पर कुछ एसेसरीज भी दी गई है। ये धोनी एडिशन अब डीलरशिप्स पर पहुंचने शुरू हो गए हैं जिनकी रियल लाइफ इमेज आप देखेंगे आगे:

Citroen C3 Aircross Dhoni Edition Front

एक्सटीरियर की बात करें तो तस्वीर में नजर आ रहे धोनी एडिशन में ड्युअल टोन कॉस्मो ब्लू कलर और व्हाइट रूफ दी गई है जिसके साथ बोनट,रियर डोर और बूट पर '7' नंबर की डेकेल दी गई है।

Citroen C3 Aircross Dhoni Edition Exterior
Citroen C3 Aircross Dhoni Edition Rear

इसके साइड और रियर प्रोफाइल में 'धोनी एडिशन' का स्टिकर भी लगा है जिससे ये रेगुलर मॉडल से अलग नजर आ रहा है।

Citroen C3 Aircross Dhoni Edition Interiors
Citroen C3 Aircross Dhoni Edition Signature

हालांकि इस एडिशन में कोई एडिशनल फीचर्स नहीं दिए गए हैं और इनमें कुछ एसेसरीज दी गई है।

Citroen C3 Aircross Dhoni Edition Sill Guard

इनमें इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स और ड्राइवर सीट पर '7' नंबर की एम्बॉसिंग वाले सीट कवर्स और पैसेंजर सीट पर धोनी के सिग्नेचर वाली एम्बॉसिंग दी गई है।

Citroen C3 Aircross Dhoni Edition Interiors
Citroen C3 Aircross Dhoni Edition Seat Belt Cushion

अन्य एसेसरीज में ड्युअल कलर कुशंस और सीट बेल्ट कुशंस के साथ 'धोनी' एडिशन ब्रांडिंग और सिट्रोएन का लोगो शामिल है। इसमें नए फीचर के तौर पर केवल फ्रंट डैश कैमरा ही दिया गया है।

Citroen C3 Aircross Dhoni Edition Dashcam
Citroen C3 Aircross Dhoni Edition Dashboard

धोनी एडिशन में दी गई एसेसरीज की लिस्ट इस प्रकार से है:

धोनी डेकेल

सीट कवर्स

कुशन पिलो

सीट बेल्ट कुशन

इल्यूमिनेटेड सिल प्लेट्स

फ्रंट डैशकैम

पावरट्रेंस

Citroen C3 Aircross Dhoni Edition Exterior

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन में 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाले 1.2 लीटर टर्बो पेट्रल इंजन की चॉइस दी गई है जो कि 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। सी3 एयरक्रॉस में इस इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया गया है। 

कीमत और मुकाबला

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन की कीमत अभी सामने नहीं आई है। मगर माना जा रहा है कि रेगुलर मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है। इस समय सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी कार की कीमत 8.99 लाख रुपये से लेकर 14.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।  सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी एस्टर, हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट,किआ सेल्टोस,फोक्सवैगन टाइगन,स्कोडा कुशाक और मारुति ग्रैंड विटारा से है। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक भी इसका एक दमदार विकल्प है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन एयरक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience